- उम्मीद से ज्यादा कामयाब रहेगी सदस्यता अभियान की गति : डॉ नरेश कुमार
पटना, 26 फरवरी। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार अपने पांच दिवसीय बिहार दौरे के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से 18 जिलों में प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के बाबत जानकारी दी। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान सुचारू रूप से संचालित हो रही है और इन पांच दिनों में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेसजनों में डिजिटल सदस्यता अभियान को गति प्रदान की गई। बिहार कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी सदस्यता अभियान संचालित है और इसी के माध्यम से प्रखण्ड से जिले और प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव निर्धारित है। डॉ नरेश कुमार ने बताया कि बिहार के इन पांच दिवसीय दौरे से पता चला कि आज बिहार में शिक्षा और रोजगार को ध्वस्त कर दिया है। नीतीश सरकार शैक्षणिक कैलेंडर नहीं लागू कर पा रही है और न ही युवाओं को रोजगार दे पा रही है। एक ही योजनाओं का बार बार नाम बदलकर शिलान्यास किया जा रहा है। बिहार में सूर्य अस्त और बिहार मस्त वाली कहानी चल रही है, दारूबन्दी के नाम पर होम डिलीवरी की सुविधा सरकार के आड़ में चल रही है। रात्रि भ्रमण के दौरान मैंने पाया कि पुलिस की सुचारू गश्ती तक नहीं हो रही है बिहार की सड़कों पर। बिहार में सुशासन की नहीं बल्कि कुशासन और कमीशनखोरी की सरकार चल रही है। इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से बिहार कांग्रेस के सदस्यता अभियान प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी कुमार आशीष, नागेन्द्र कुमार विकल, प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन यादव, पटना ग्रामीण के अध्यक्ष द्वय डॉ आशुतोष शर्मा, सत्येंद्र बहादुर सिंह, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी समेत अन्य नेतागण मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें