धर्मशाला, 27 फरवरी, जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की नाबाद 73 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में रविवार को 19 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया और अफगानिस्तान के लगातार 12 टी 20 मैच जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रीलंका ने कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 74) के शानदार अर्धशतक और उनकी चमिका करुणारत्ने (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 7.5 ओवर में 86 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। भारत की जीत के एक बार फिर हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 45 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन की मैच विजयी पारी खेली। अय्यर ने सीरीज के तीनों मैचों में नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए हैं, जो ख़ुद में एक रिकॉर्ड है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। कप्तान रोहित शर्मा के पांच रन बनाकर छह रन के टीम के स्कोर पर आउट होने के बाद अय्यर ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। अय्यर ने फिर दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन और रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की जबरदस्त अविजित साझेदारी की। सैमसन ने 12 गेंदों पर 18 रन, दीपक हुड्डा ने 16 गेंदों में 21 रन और जडेजा ने 15 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 22 रन बनाये । वेंकटेश अय्यर इस बीच पांच रन बनाकर आउट हुए। जब भारत स्कोर का पीछा करने उतरी तो भले ही रोहित का विकेट जल्दी गिर गया लेकिन श्रेयस जैसे ही बल्लेबाज़ी करने उतरे, उसके बाद कभी लगा ही नहीं कि भारतीय टीम किसी भी प्रकार के मुश्किल में है।अय्यर ने छक्का मारकर अपना लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया और मैच फिनिश कर नाबाद पवेलियन लौटे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 13वें ओवर की पहली गेंद तक उसके पांच विकेट मात्र 60 रन पर गिर चुके थे लेकिन इसके बाद शनाका ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका। शनाका ने 38 गेंदों पर नाबाद 74 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। करुणारत्ने ने 19 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन जोड़े। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने 27 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
सोमवार, 28 फ़रवरी 2022
3-0 की क्लीन स्वीप के साथ भारत की विश्व रिकॉर्ड जीत
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें