ग्राम रोटला में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा ओर महालक्ष्मी यज्ञ 22 फरवरी से
- आयोजन की तैयारियां हुई पूर्ण, व्रन्दावन धाम के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती कहेंगे कथा
पारा । समीपवर्ती ग्राम रोटला धर्म रक्षक समिति के तत्वावधान में श्रीमद भागवत ज्ञान कथा ओर महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन 22 फरवरी से आरम्भ होने जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाली इस ज्ञान यज्ञ ओर कथा का समापन 28 फरवरी को होगा। व्रन्दावन धाम के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती के मुखारविंद से होगी कथा। उक्त जानकारी देते हुवे धर्म रक्षक समिति के संयोजक वालसिह मसानिया ने बताया कि 22 फरवरी से आरम्भ होने वाली श्रीमद भागवत ज्ञान कथा के पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक महालक्ष्मी हवन का आयोजन होगा । वही 12 बजे से 5बजे तक श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का संगीत मयी वाचन व्रन्दावन धाम के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती के मुखारविंद से कही जावेगी। श्री मसानिया ने यह भी बताया कि कथा स्थल पर आकर्षक शबरी धाम से जैसी कुटिया बनाई गई है। जिसमे चौबीसों घण्टे हरे राम हरे कृष्णा का जाप होगा। कथा के सातों दिन भण्डारे का आयोजन भी रखा गया है जो कि प्रतिदिन कथा के समापन केबाद शाम को किया जावेगा। इस आयोजन की तैयारी में केसर भूरिया करण भूरिया बापू चमका विमला खपेड शम्भू भूरिया शिवम बारिया राहुल बारिया विजेंद्र बघेल केशु चोहान अर्पित भूरिया तनमन से सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। धर्म रक्षक सेवा समिति ओर सभी कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
फय्याज पठान बने पारा अल्पसंख्यक मोर्च के मण्डल अध्यक्ष
10 वर्षों से फरार लूट के ईनामी आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
जिलें की बेटी मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मंत्री संगीता सोनी को उत्तरप्रदेश की जिम्मेदारी
विभन्न भाषाओं को हिन्दी से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है डॉ रामशंकर चंचल ने मां सरस्वती वंदना का हुआ अब अंग्रेजी में भी अनुवाद
माननीय राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया
झाबुआ। माननीय राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित भ्रमण के लिए आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा हवाई पट्टी गोपालपुरा, ग्राम छगोला राणापुर, ग्राम धरमपुरी झाबुआ का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार श्री आशीष राठौर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए दिनांक 23, 24 व 25 फरवरी 2022 को कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन
झाबुआ। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 23 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत भवन मदरानी, दिनांक 24 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत भवन कुन्द नपुर एवं दिनांक 25 फरवरी 2022 को आजीविका भवन, झाबुआ में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक कौशल एवं रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यात-5वीं से 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण हैं वे इस कौशल एवं रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। कौशल एवं रोजगार मेलों में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्पनियों के भर्ती अधिकारियों से मासिक वेतन, सुविधाऐं आदि अन्य जानकारी के लिये साक्षात्कार के समय विस्तृत चर्चा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें