- राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए आमजन को किया जागरूक
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज प्रतापगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री सचिव शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ द्वारा ग्राम मोवाई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव द्वारा आज ग्राम मोवाई में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.03.2022 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस लोक अदालत में के राजीनामा योग्य सिविल और फोजदारी प्रकरणों के साथ ही विभिन्न प्रकृति के राजीनाम योग्य प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाईश के माध्यम से किया जा सकता है जिससे आमजन अपने समय और धन की बचत कर सकते हैं तथा इससे पक्षकारों के बीच के विवाद का पूरी तरह से अंत भी हो जाता है। आयोजित शिविर में उपस्थित आमजन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई। आयोजित शिविर में उपस्थित आम जन को कृषि में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने, देशी कीटनाशक व देशी खाद का उपयोग कर कृषि की लागत को कैसे कम किया जा सकता है आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें