बेगूसराय 26 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा की शराबबंदी लागू करने के साथ ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह इससे किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे। श्री कुमार ने शनिवार को यहां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पनहास में आयोजित समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रारंभ से ही हमलोग शराबबंदी के पक्ष में हैं और वर्ष 2011 से ही हमने अभियान चलाना शुरू कर दिया था। शराब बिक्री से राज्य सरकार को पांच हजार करोड़ रुपये की आमदनी हो रही थी। हमने इसकी परवाह नहीं करते हुए जनहित में शराबबंदी को लागू किया। 09 जुलाई 2015 को पटना में जीविका के एक कार्यक्रम में महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर आवाज उठाना शुरु किया उसके बाद मैं वापस माइक पर आया और कहा कि अगर आपलोगों ने फिर से सेवा का मौका दिया तो बिहार में शराबबंदी लागू करेंगे। उसके तीन माह बाद ही बिहार में विधानसभा का चुनाव था। बिहार की जनता ने पुनः हमलोगों को काम करने का मौका दिया और हमने शपथ लेने के बाद 26 नवंबर को ही बैठक बुलाकर शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया।"
रविवार, 27 फ़रवरी 2022
बिहार : शराबबंदी से किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे : नीतीश
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें