बेतिया : 213 ओवर लोडेड वाहनों से वसूले गये 8336008 रूपये जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

बेतिया : 213 ओवर लोडेड वाहनों से वसूले गये 8336008 रूपये जुर्माना

  • * अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की हुई समीक्षा
  • *बालू के अवैध खनन में 147 वाहनों को किया गया जब्त, 53 प्राथमिकी दर्ज, 55.62 लाख रूपये वसूला गया जुर्माना

betiyah-dm
बेतिया। प.चम्पारण के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग की रोकथाम से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि वाहनों पर ओवरलोडिंग के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कारगर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। इसके लिए नियमित रूप से औचक जांच की जाय। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 एवं बिहार मोटर नियमावली, 1992 में निहित प्रावधानों के आलोक में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। वाहनों पर ओवरलोडिंग करने वाले दोषी वाहन मालिक, संवेदक सहित अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों पर ओवर लोडिंग होने से बहुमूल्य पुल एवं सड़क क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, आधारभूत संरचनाओं का क्षरण हो जाता है, सड़क दुर्घटनाओं से आर्थिक एवं मानवीय क्षति होती है, वाहनजनित प्रदूषण में इजाफा होता है और सरकारी राजस्व पर प्रभाव पड़ता है। ओवरलोडिंग पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान, जांच अभियान चलाया जाय। मुख्य मार्गों पर हो रहे ट्रकों के परिचालन का नियमित रूप से जांच कर कड़ी कार्रवाई करें। बालू का अवैध स्टॉक करने वालों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलायें। बिना चालान, फर्जी चालान (अवैध चालान) तथा एक ही चालान पर दो बार बालू की ढुलाई करने वाले ट्रकों, टै्रक्टरों को जब्त कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय।  सभी एसडीएम, एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वाहनों पर ओवर लोडिंग एवं बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कारगर तरीके से रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करें। समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक अवैध खनन से संबंधित कुल-53 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अवैध खनन में पुलिस द्वारा 42 एवं खनन विभाग द्वारा 09 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। वहीं 28900 सीएफटी बालू, 1600 सीएफटी पत्थर एवं 400 सीएफटी गिट्टी को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल-147 वाहनों को जब्त किया गया है। अवैध खनन से संबंधित मामलों में कुल-55.62 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। ओवर लोडिंग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अप्रैल 2021 से अबतक 767 वाहनों की जांच की गयी है। जिसमें से 213 ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 8336008.00 रूपये की वसूली की गयी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: