पटना, प्रत्य अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ विभाग, बिहार द्वारा कोविड मेडिकल किट पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 में आज के अन्तिम कार्यक्रम में कोविड मेडिकल किट पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन । डाक महाध्यक्ष अदनान अहमद के पहल पर डाक विभाग एवं बिहार के स्वास्थ विभाग के साथ एक समझौता हुआ जिसके तहत कोविड मेडिकल किट सभी डाक घरों में उपलब्ध कराया गया है तथा पीड़ित मरीजों का पता स्वास्थ विभाग से मिलते ही उसी दिन उसके घर पर पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ विभाग, बिहार मुख्य अतिथि के रूप में एवं संजय कुमार अपर सचिव , शिक्षा विभाग, बिहार तथा रजनी कान्त, मुख्य महाप्रबंधक (आपूर्ती) बी. एम. एस. सी. आई. एल., पटना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे l प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव ने कोविड काल के दौरान डाक विभाग द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की l इस अवसर पर “ब्लैक क्राउन नाइट हेरॉन पक्षी ” पर एक ऑडियो पोस्टकार्ड का अनावरण किया गया जिसमे एक QR कोड दिया गया है जिसको स्कैन करने पर ब्लैक क्राउन नाइट हेरॉन पक्षी की आवाज सुनाई देती है l डाक विभाग द्वारा विलुप्त होती जा रही ब्लैक क्राउन नाइट हेरॉन पक्षी की आवाज लोगों तक पहुचानें की एक अनूठी पहल की गयी है l
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022
बिहार : डाक विभाग द्वारा कोविड मेडिकल किट पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें