पटना,5 फरवरी, बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिज़ीपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्राहक (philatelist) भी हिस्सा ले रहें हैं I इन डाक टिकट संग्राहकों का, डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का एक अहम् हिस्सा बनेगीI बिहार डिज़ीपेक्स-2022 को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से प्रदर्शित करने के सम्बन्ध में, चीफ पोस्टमास्टर जनरल (प्रभारी), अदनान अहमद के निर्देशानुसार, रंजय कुमार सिंह, चीफ पोस्टमास्टर, पटना जी.पी.ओ. के द्वारा आहूत बैठक में पटना शहर से उपस्थित 30 से ज्यादा गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की बैठक पटना जी.पी.ओ. के फिलाटेलिक ब्यूरो में आज की गई I इनमें प्रमुख प्रदीप्तो मुखर्जी, एल.के. मिश्रा, पी.के. मल्लिक, सुरेन्द्र कृष्ण रस्तोगी, पंकज चौबे, टी.रहमान एवं अन्य थे। इनके साथ-साथ बिहार के राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ता / फिलाटेलिस्ट ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बैठक में सभी ने अपना पूर्ण सहयोग देने के साथ-साथ अपनी अपनी सहभागिता एवं विषयक डाक संग्रह को प्रदर्शित करने का सुनिश्चित करने का दृढ़ निश्चय दिखाया I इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नये युग के युवाओं को इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा अपना डाक संग्रह प्रदर्शित करने का प्राथमिकता दिया जाये जिससे नयी पीढ़ी में डाक संग्रह करने की रूचि एवं जिज्ञासा विकसित हो सके। बिहार से सम्बंधित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत इत्यादि से जुड़े मुद्दों पर विशेष आवरण का विमोचन करने का आग्रह भी किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सिलाव खाजा, बेलगामी मिठाई इत्यादि शामिल है I ज्ञात हो कि पटना जी. पी. ओ. के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIHAR DIGIPEX-2022) को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जायेगाI इसका अवलोकन एवं सहपाठी बिहार के सभी जिले के छात्र-छात्राएं , युवा इत्यादि कर सकेगें I इस प्रदर्शनी का थीम “इंडिया रिच कल्चर हेरिटेज” रखा गया है I इस प्रदर्शनी का संचालन/आयोजन बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (प्रभारी), माननीय अदनान अहमद के मार्गदर्शन एवं सकुशल निर्देशन में एवं पटना जी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर रंजय कुमार सिंह के देख-रेख में वर्चुअल तरीके से हो रहा है I इस बार के डाक प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण 15 वर्ष के प्रतिभागियों (छात्र-छात्राएं ) द्वारा पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर देता है I पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय (थीम) “ शराब बंदी के फायदे (Benefits of Liquor Ban)” है I इस विषय पर प्रतिभागी अंतर्देशीय पत्र पर दिये गए थीम पर 500 शब्दों में अपना लेखन 15.02.2022 तक भेज सकते हैं I इसी तरह स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) का विषय/थीम “मेरे सपनों का आधुनिक पत्र-पेटी (My Dream on modern Letter Box)” है ,जिसे A4 पेपर में बना कर 15 फरवरी 2022 तक भेज सकते हैं I इन प्रतिभागीओं में से बेहतरीन स्टाम्प डिजाईन (पेंटिंग) को 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक चलने वाले प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जायेगा एवं इनमें से तीन सर्वश्रेष्ट प्रतिभागी को परिमंडलीय स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा I इन टिकटों के माध्यम से छात्र-छात्राएं एवं अन्य सामान्य ज्ञान, एतिहासिक, अध्यात्मिक इत्यादि की जानकारी, इस प्रदर्शनी के माध्यम से अपने ज्ञान रूपी झरोखों में सजों सकते है।
शनिवार, 5 फ़रवरी 2022
बिहार : राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 24 फरवरी से
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें