नयी दिल्ली,18 फरवरी, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उनका लक्ष्य जनता का हित नहीं बल्कि सिर्फ सत्ता हासिल करना है। श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को वर्चुअल आधार पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी दलों का लक्ष्य सिर्फ सत्ता में रहना है। वे कभी नहीं चाहते कि जनता आत्मनिर्भर बने इसलिए ये दल चुनाव के समय कभी भी विकास की बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक सिलेंडर मुफ्त देने की योजना चलाई और तकरीबन सबको सिलेंडर मिला लेकिन उस सिलेंडर को भरना इतना महंगा कर दिया कि उसे भरना कठिन हो गया है। उनका कहना था कि महिला को सशक्त बनना है तो उनकी पढ़ाई-लिखाई, उनकी सुरक्षा और सेहत पर ध्यान देने के साथ ही उनको रोजगार भी देना चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असंख्य युवकों को रोजगार चाहिए लेकिन युवा दुखी हैं क्योंकि वे भर्ती के इम्तिहान देते हैं लेकिन भर्ती हुई नहीं होती क्योंकि पेपर लीक हो जाता है और परीक्षाएं रद्द हो जाती हैं। नौकरी के इंतजार में बेचारे इस चक्रव्यूह में फंस जाते हैं और इंतजार करते रहते हैं क्योंकिउन्होंने पैसा खर्चा किया है, मेहनत की है, परीक्षाएं दी है तो आशा तो होती है कि रोजगार मिलेगा। सरकार के पास 12 लाख खाली पद हैं लेकिन भर्ती की प्रक्रिया है को ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जब वोट डालने जाएं तो एक ऐसी पार्टी को वोट दें जो उनके विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हो और यह समर्पण सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही है इसलिए आपसे आग्रह करती हूं कि पोलिंग के दिन जब आप वोट डालने जाएंगे तो कांग्रेस के प्रत्याशियों को जरूर जिताइए।
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
सिर्फ सत्ता पाना है भाजपा, सपा, बसपा का लक्ष्य : प्रियंका गाँधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें