मधुबनी, आज दिनांक-03 फ़रवरी 2022 को जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी श्री शैलेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में क्रियान्वित एवं अपूर्ण मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का वार्डवार समीक्षा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत किया गया l इस दौरान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, हरलाखी एवं सभी पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक, हरलाखी प्रखंड उपस्थित थे l समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा हरलाखी प्रखंड अंतर्गत वैसे सभी 16 अपूर्ण नल-जल योजनाओ वाले वार्डो के पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक से नल-जल योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित पृछा किया गया एवं निदेश दिया गया कि जहाँ-जहाँ नल-जल योजना अपूर्ण है एवं राशि रहते हुए कार्य आरम्भ नहीं किया गया है वहां एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारम्भ कर जलापूर्ति करना सुनिश्चित किया जाय। जिन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा पेयजल निश्चय योजना की राशि निकासी कर उक्त राशि के विरुद्ध कार्य पूर्ण नहीं किया गया है अथवा महत्वाकांक्षी योजना में रुचि नहीं लिया जा रहा है उनके द्वारा या तो निकासी राशि के अनुरूप कार्य पूर्ण कराया जाय या राशि वार्ड के खाते में वापस कर दी जाय अन्यथा उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुशंसा /निर्देश पंचायत सचिव एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।
गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022
मधुबनी : ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का वार्डवार समीक्षा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें