पटना : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कम होने के बाद बिहार सरकार अब वर्तमान में जारी कुछ पाबंदियों पर छुट देने का विचार कर रही है। इसी को लेकर यह कहा जा रहा है कि आगामी 7 फरवरी से बिहार में शैक्षणिक संस्थान को वापस खोलने के आसार हैं। वर्तमान में राज्य के अंदर जो संक्रमण दर कायम है उसके हिसाब से प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 7 फरवरी से खोल देने की प्रबल संभावना है। हलांकि, इसको लेकर अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा। इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को इसकी घोषणा कि, शिक्षा मंत्री ने यह बात कही कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है। इसके तहत 7 फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री और कॉलेज खुल जाएंगे। बता दें कि, राज्य आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आगामी 6 फरवरी को होने वाली है,क्योंकि वर्तमान में जो नियम -कानून लागु है वह 5 फरवरी तक के लिए ही है। ऐसे में आगामी बैठक में राज्य में जो पाबंदियां लागु है उनमें कुछ छुट मिल सकती है। वर्तमान में तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद हैं,वहीं दफ्तर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी तरफ बिहार विधानमंडल के तरफ से भी यह अधिसूचना जारी कर दिया गया है कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी 2022 से शुरू होगा। यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सरकार अपना वर्ष 2022-23 का बजट भी पेश करेगी। राज्यपाल का अभिभाषण के साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट भी सदन में पेश होगा।
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022
बिहार : 25 फरवरी से बजट सत्र, 7 से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें