सदभावना के लिए भोलेनाथ के दरबार में पहुंचा मंच कार्यकर्ताओं ने भव्य प्रतिमा के समक्ष अर्पित किए पुष्प
छुआछूत और पाखंड को मिटाना नारी, शिक्षा को बढ़ावा हीं आर्यो का है लक्ष्य
बीएसआई पर जारी पीपीसीए क्रिकेट ट्राफी का शुभारंभ
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर शनिवार से आरंभ हुई पीपीसीए क्रिकेट ट्राफी के शुभारंभ मैच में विस्फोटक बल्लेबाज समीर की मात्र 42 गेंद पर 91 रन की आतिशी अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में टाइगर इलेवन टीम ने एमपीईबी इलेवन को 43 रन के अंतर से हराया। वहीं एक अन्य मैच में पीपीसीए ने रायल स्टार को 111 रन के विशाल अंतर से हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर किया। शनिवार की सुबह टाइगर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। इसमें समीर ने 91 रन, ताहीर ने 39 गेंद पर 50 रन की अर्द्ध शतकीय पारी खेली। इसके अलावा आरीश ने 17 रन बनाए। इधर एमपीईबी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेन्द्र ने तीन विकेट, विक्की दो विकेट और वरुण-प्रशांत ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीईबी इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने 39 रन और जितेन्द ने 28 रन बनाए थे। इसके अलावा टाइगर इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए फेज-समीर ने तीन-तीन विकेट आौर ताहिर ने दो विकेट हासिल किए।
- विस्फोटक बल्लेबाज समीर की 42 गेंद पर 91 रन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टाइगर इलेवन ने एमपीईबी को 43 रन से हराया
पीपीसीए ने एक तरफा मुकाबले में रायल स्टार को 111 रन से हराया
वहीं दोपहर में हुए दूसरे मुकाबले में पीपीसीए अकादमी ने रायल स्टार को 111 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मुकाबले में पीपीसीए अकादमी ने आठ विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें विकास सास्ते ने 43 रन, अतुल त्रिवेदी ने 40 रन और प्रखर ने 22 रन बनाए थे। चुनौती का पीछा करने उतरी रायल स्टार की पूरी टीम 74 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। वहीं पीपीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए स्वप्रिल भारिया ने दो ओवर में मात्र छह रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए थे। इसके अलावा मानस, अतुल त्रिवेदी, अनिरूद्ध, प्रखर और फरहान ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के अंत में एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, प्रदीप गौतम, नवनीत तोमर, उल्लास सोलके, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, प्रदीप आहुजा, इरफान हुसैन, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, संतोष पांडे, नईम खान, उल्लास सोलके, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, अक्षय दुबाने, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश धनगर, आदर्श राय, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, सुनील जलोदिया आदि ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को सुबह पहला मुकाबला काका इलेवन-जफर लाला इलेवन और दूसरा मुकाबला क्रिसेंट वारियर्स-यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा।
कांग्रेस के महासदस्यता अभियान में सक्रिय, भूमिका निभाने पर किया सम्मान
बेटियों के सशक्तिकरण के लिए किया नुक्कड़ नाटक,निकाली रैली, गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने किया ग्रामीणों को गांव में जागरूक
सीहोर। विद्यार्थियों ने बेटियों को सशक्त बनाने के प्रति ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। पचामा गांव की गलियों और चौपाल पर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन, इकोक्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सुमन तनेजा की अध्यक्षता एवं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जनभागीदारी समिति प्रतिनिधि एडवोकेट श्रीमति बरखा वर्मा के विशिष्ट अतिथि में भाजपा जिलध्यक्ष रवि मालवीय विधायक सुदेश राय के निर्देशन में महाविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को गोद ग्राम पंचामा के लिए रवाना किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत छात्राओं के द्वारा गाजर घास, गोबर खाद एवं जैविक कृषि विषय पर जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक गांव में आयोजित किए गए। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि जनभागीदारी समिति श्रीमति बरखा वर्मा ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होने बेटियों को सशक्त बनाने पर बल दिया। ईको क्लब प्रभारी डा. कलिका डोलस, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रीति देशभ्रतार आजादी के अमृत महोत्सव महाविद्यालय नोडल प्रभारी राम विकास प्रजापति एवं पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अमिता बैरागी ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। जागरूकता रैली में महिमा सोनी, सुहानी किंगर, नीलू यादव, टीना प्रजापति यश्वी शुक्ला, शोभा प्रजापति, निकिता लोधी, तनु जाटव, अनुष्का शर्मा, पूजा सेन, सोनम लोधी, नेहा सेन आदि छात्राएं शामिल रही।
- इकोक्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
'भाजपा ने ओबीसी वर्ग को वह सम्मान कभी नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे-कांग्रेस
पिछड़ा वर्ग की कार्यकारिणी में पूरे जिले को मिला नेतृत्व
शनिवार को आयोजित मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग की जिला कार्यकारिणी में आष्टा, इछावर, बुधनी, श्यामपुर, नसरुल्लागंज, दोराहा, जावर सहित अन्य ब्लाकों के पार्टी के पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सीहोर जिले में कांग्रेस पार्टी का घर चलो, घर-घर चलों अभियान निरंतर जारी है। जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता पूरे नगर में घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की रीति नीती से अवगत कराकर उनको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी दिला रहे हैं। इसके लिए रविवार को इछावर सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन किया जाएगा। शनिवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, नईम नवाब, राहुल यादव, प्रीतम दयाल चौरसिया, अरुण राय, तारा यादव, डॉ. अनीस खान, राजेन्द्र वर्मा, मुन्नवर मामू, नरेन्द्र खंगराले, कपिल उपाध्याय, निशांत वर्मा, केके गुप्ता, केके रिछारिया, विवेक राठौर, तुलसी राठौर, संतोष बैस, पंकज शर्मा, अजय रेकवार, धर्मेन्द्र रेकवार, अनीस कुरैशी, मुन्ना चाचा, ओम राठौर, मुकेश राठौर, भगत सिंह तोमर, रघुवीर सिंह दांगी, शंकर खरे, अजमेरी भाई, बाबू सूर्यवंशी, शमीम भाई, अशफाक खान आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दुबे ने किया और अंत में आभार पंकज शर्मा ने व्यक्त किया।
फसल बीमा राशि मिलने से बड़ी राहत मिली है
जैविक कृषि पर वेबीनार एवं गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित
16 फरवरी को मनाया जाएगा संत रविदास जयंती समारोह
राज्य शासन द्वारा 16 फरवरी को ग्राम एवं जिला पंचायत स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम ग्राम एवं जिला पंचायत स्तर पर प्रातः 11.30 बजे प्रारंभ होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12.00 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण को देखने एवं सुनने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समारोह में संत रविदास जी की प्रतिमा, चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात संत रविदास के अनुयायी-संतों का स्वागत किया जाएगा।
एमपीटास पोर्टल पर पीएमएस डाटा अपलोड अब 28 फरवरी तक
एमपीटास पोर्टल पर पीएमएस डाटा अपलोड अब 28 फरवरी तक होंगे। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया है कि पूर्व में यह तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित थी, निर्धारित तिथि तक विभागो द्वारा प्रवेश डाटा अपलोड नही किये जाने के कारण एमपीटास पोर्टल पर पीएमएस एवं आवास के लिए निर्धारित तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक निर्धारित किया गया है। सहायक आयुक्त ने जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि वे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त डाटा अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के समस्त पात्र विद्यार्थियों से एमपीटास पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के आवेदन एप्लाई कराया जाना सुनिश्चित करे। सभी प्राचार्य अपनी संस्था के सूचना पटल पर उक्ताशय की सूचना प्रदर्शित करे ताकि अनुसूचित जाति के पात्र विद्यार्थियों को शासन द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना का लाभ समयसीमा में प्राप्त हो सके।
मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम 15 से 18 फरवरी तक संघन पोषण पखवाड़ा
प्रदेश के मुख्यंमत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत जिले में 15 फरवरी से 18 फरवरी 2022 की अवधि में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संघन पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। राज्य पोषण नीति अन्तर्गत कुपोषित मध्यप्रदेश की संकल्पना को मूर्त रूप देने आवश्यक है कि बच्चों के पोषण समृद्धि विषय को परिवार एवं सामुदायिक सहभागिता से प्रदेश में जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएं। प्रत्येक बच्चे के माता-पिता की बच्चों के पोषण संबंधी जागरूकता ही बच्चे के पोषण स्तर को बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि सघन पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करते हुए स्वस्थ रहने के लिए परिवार और बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हुए वर्तमान में पोषण के स्तर की जानकारी प्राप्त करना है। जिले में सघन पोषण पखवाड़ा 15 फरवरी को समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें सहयोगी संस्था,क्लब,रेडक्रॉस सोसाइटी तथा अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम में सहयोगीजनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत टोले, मजरे,अनकवर्ड क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों के शारीरिक माप के लिए हितग्राही के घर-घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा पोषण दस्तक दी जाएगी। अभियान के दौरान समस्त कार्यकर्ताओं एवं दलों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। माप उपरांत सेम श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों को पूर्वानुसार मुख्यमंत्री बाल आरोग्यम संवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल कर उपचारात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
अम्बेडकर बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड हेतु नामांकन 15 फरवरी को
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं के टेक्नोलॉजी आधारित इनोवेटिव आइडिया को चिन्हित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता ‘‘अम्बेडकर यंग एण्टरप्रेन्योर लीग‘‘ आयोजित की जा रही है। इसी प्रकार देश के एमएसएमई सेक्टर के विकास में अनुसूचित जातियों के उद्यमियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए ‘‘अम्बेडकर बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड‘‘ की पहल की गई है। इस अवार्ड के लिए व्यवसायी www.ayel.in वेबसाइट पर 15 फरवरी तक नामांकन सकते हैं।
हर संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है - वित्त मंत्री श्री देवड़ा
जिला मुख्यालय स्थित मंडी प्रांगण में आयोजित फसल क्षति बीमा राशि वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों के खातों में फसल क्षति बीमा की 7618 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की है। जिसमें सीहोर जिले के 2 लाख 82 हजार 520 किसानों के खातों में 761.63 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की गयी है। यह राशि वर्ष 2020-21 की फसल क्षति की बीमा राशि है। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि कब प्राकृतिक आपदा आ जाए और किसानों की फसल बर्बाद हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन जब भी किसानों पर कोई आपदा आई है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुसीबत की घड़ी में सदैव किसानों के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने संकट की घड़ी में किसानों के आंसू पोछने का काम किया है और उन्हें हर संकट में सहारा दिया है। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि देश में विकास के काम हो या खेती को लाभ का धन्धा बनाने की बात हो, यह सारे काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किए हैं। आज हर क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा एवं नदियों को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने शुरू किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरों के विकास के साथ ही गांवों के विकास की योजना बनाकर गावों को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया। इस अवसर पर श्री देवड़ा ने किसानों को फसल बीमा की दावा राशि का चेक प्रदान किया। बैतूल से मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन ऑनलाइन देखा व सुना गया। कार्यक्रम में आए किसान श्री मोहन सिंह वर्मा, श्री सुरेश सिंह तथा रामकिशन ने कहा कि आज जो हमारे खाते में बीमा की राशि आएगी, यह हमारी खेतीबाड़ी के लिए बहुत उपयोगी है। हम जैसे छोटे किसानों के लिए यह राशि किसी संजीवनी से कम नही है।
- जिले के 2 लाख 82 हजार 520 किसानों के खातों में फसल क्षति बीमा की 761 करोड़ राशि ट्रांसफर
वर्षवार फसल क्षति बीमा राशि
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ एवं रबी वर्ष 2016-17 में 52348 किसानों को 96 करोड़ रूपये, वर्ष 2017-18 में 159656 किसानों को 519 करोड़ 16 लाख रूपये, वर्ष 2018-19 में 42469 किसानों को 53 करोड़ 33 लाख रूपये, वर्ष 2019-2020 में 137575 किसानों को 201 करोड़ 02 लाख रूपये, वर्ष 2020-21 में 282520 किसानों को 761 करोड़ 63 लाख रूपये की फसल क्षति बीमा राशि प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राजेश राठौर, श्री प्रिंस राठौर सहित जिलेभर से आए किसान उपस्थित थे।
मानवता की सेवा भाव से रक्तदान कर महान सेवा कार्य के भागी बनें- श्री सचिव दांगी
- राष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर 13 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत कोकिला सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय महिला दिवस‘‘ के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर प्रातः 11 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर से प्राप्त ब्लड यूनिट का उपयोग थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए किया जा सकेगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी रक्तदान कर करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दांगी ने आम नागरिको से शिविर में थेलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए मानवता की सेवा के भाव से रक्तदान कर महान सेवा कार्य के भागी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए अपने संपर्क के नागरिकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये मेडिकल सर्टिफिकेट भी अब ऑनलाइन
आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विद्यार्थियो के लिए हेल्पलाइन सेवा
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियो के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन में विद्यार्थियो को परीक्षा के समय में होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं अकादमिक समस्याओ के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाइन प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। विद्यार्थी परीक्षाओ एवं मण्डल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर सम्पर्क कर सकते है। हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियो को मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबन्धन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध मे परामर्श, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
होम क्वारंटाइन व्यक्तियों के लिए कोविड-19 कमांड कॉल सेंटर
जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद के लिए जिला स्तरीय कोविड–19 कमाण्ड कॉल सेंटर बनाया गया है। जिसका संपर्क नंबर -07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के मोबाइल नंबर 942540273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104 या 181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीनेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 24x7 हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस तथा साइकोलॉजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा होम आइसोलेट व्यक्तियों की सतत निगरानी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें