सोमू रघुवंशी बने बाल कांग्रेस के कैप्टन
मुख्यमंत्री ने बेटे को डेरी खुलवाई लेकिन विदिशा के बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं - विधायक शशांक भार्गव
385 जीआरएस को आईडी पासवर्ड जारी
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज टीएल बैठक में आयुष्मान कार्ड के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 9 लाख से अधिक नागरिकों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने हैं। इस कार्य में जिला पिछड़े न इसके लिए जिले में पदस्थ 385 जीआरएस को आईडी पासवर्ड जारी किए गए हैं। प्रत्येक कार्ड को बनाने के उपरांत पांच रूपये जीआरएस के शासन के नियमानुसार प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि ग्राम विकास की जीआरएस केन्द्र धूरी है। हर कार्य की जानकारी बेव पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु जीआरएस को दायित्व सौंपे गए हैं। उनके कार्यो में ग्राम स्तरीय अन्य अमला सहयोगप्रद कर रहा है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लक्ष्यपूर्ति हेतु समयावधि में कार्ड जारी कर हितग्राहियों को इलाज के दौरान लाभ मिल सके पर विशेष बल दिया है। गौरतलब हो कि आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही को पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया की जाती है।
सीएम हेल्पलाइन, फरवरी की शिकायतों के निराकरण पर बल
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक विभाग फरवरी माह की दर्ज शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने जिले में सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण हेतु किये गए प्रयासों पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने यह गति बनाये रखने पर बल दिया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के ऐसे विभाग जो प्रदेश स्तरीय जारी सूची में सी और डी ग्रेड में शामिल हैं उन विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु अर्धशासकीय पत्र तैयार कर विभाग प्रमुख को प्रेषित करने के निर्देश सीएम हेल्पलाइन की जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग को दी है। कलेक्टर श्री भार्गव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक के दौरान समस्त एसडीएम और तहसीलदारों को भी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के संबंध में विशेष ध्यान देते हुए कार्यों का समयसीमा में सम्पादन कराने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि जिले में फरवरी माह में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक कुल 2710 आवेदन दर्ज हुई हैं। इन आवेदनों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक कराने पर जिले के साथ-साथ विभाग के वेटेज में बढ़ोत्तरी होगी। कलेक्टर श्री भार्गव ने समस्त एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में लापरवाही प्रदर्शित हुई तो संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार का वेतन आहरण नही करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं।
सभी एसडीएम विकास कार्यों की समीक्षा करें- कलेक्टर
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अनुविभाग स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में आयोजित किया जाना अनिवार्य है। अतः जिन एसडीएम के द्वारा उपरोक्त बैठक का आयोजन नहीं किया गया है वे शीघ्र-अतिशीघ्र आयोजित कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने बैठक आयोजन की तिथि और ऐजेण्डा की समुचित जानकारी स्थानीय विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस बैठक में अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा करें। खासकर ऐसे मुद्दे जिनका निराकरण अनुविभाग स्तर पर संभव है। उन मामलों का निराकरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित हो।
विकास कार्यों की समीक्षा
नीति आयोग से प्राप्त आठ करोड़ राशि जारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समायोजन कर बीमा की पूर्ण राशि लौटाने की प्रक्रिया क्रियान्वित
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के सीईओ श्री विनय प्रकाशसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांन्तर्गत खरीफ 2020 की क्लेम राशि बीमा कंपनी द्वारा सीधे कृषकों के खातों में जमा कराई जा रही है। चूंकि खरीफ ऋण चुकौती की ड्यू डैट खरीफ फसलों के बाजार में आने से लेकर अंतिम दिनांक 28 मार्च निर्धारित है। इस कारण उक्त राशि को कृषकों के द्वारा लिए गये कर्ज के विरूद्ध समायोजित किया जा रहा है। समायोजन उपरांत समस्त ड्यू कृषकों की जो भी लिमिट निकल रही है। उस किसान को पात्रता अनुसार नया केसीसी ऋण तीन-पांच दिन में वितरित कर दिया जाएगा। सीईओ श्री सिंह ने बताया कि उक्त वितरण में ड्यू कृषकों को बीमा कंपनी से प्राप्त फसल बीमा क्लेम की पूर्ण राशि वापिस कर दी जावेगी। साथ ही कृषकों की यह मांग भी रहती है कि रबी फसल 28 मार्च तक तैयार होकर बाजार में विक्रय नहीं हो पाती है। इस कारण ड्यू डेट को 28 मार्च से बढ़ाकर 15 जून किया जाावे। अतः कृषक कालातीत न हो एवं उन्हें शासन की महत्वपूर्ण शून्य प्रतिशत योजना का लाभ मिलता रहे को दृष्टिगत रखते हुए खरीफ 2020 की प्राप्त फसल बीमा की राशि का समयोजन किया जाकर प्राप्त फसल बीमा की पूर्ण राशि कृषकों को वापिस की जा रही है। जिससे कृषकों की ऋण की चुकौती दिनांक 28 मार्च से बढ़कर 15 जून हो जावेगी। इस स्थिति में कृषक के कालातीत नहीं होने की महत्वपूर्ण शून्य प्रतिशत योजना का लाभ भी जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना सहायता राशि के सहमति पत्र प्राप्त करें
कलेक्टर श्री भार्गव की पहल पर महिलाओं ने आंगनबाड़ी गोद ली
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पात्र परिवारों दालों का वितरण
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना अन्तर्गत शेष बची दाल के वितरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना अन्तर्गत आवंटित दालों में से पात्र परिवारों को वितरण के पश्चात उचित मूल्य दुकानों एवं प्रदाय केन्द्रों पर शेष बची दालों (चना सहित) का वितरण किया जाना है। शेष बची दाल का वितरण आईसीडीएस अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज हितग्राही के मान से प्रति हितग्राही को एक किग्रा के मानसे वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि अधीनस्थ पर्यवेक्षकों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करें कि वह आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज हितग्राहियों की सूची स्व सहायता समूहों को उपलब्ध कराकर अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकान से शेष बची दालों (चना सहित) का उठाव कर प्रति हितग्राही को एक किग्रा के मान से दाल/चना का वितरण हितग्राहियों को कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन
स्वास्थ्य कार्यों का जायजा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने आज ग्यारसपुर विकासखण्ड में संचालित स्वास्थ्य कार्यों का जायजा लिया है। खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित उपरोक्त बैठक में स्वास्थ्य गतिविधियों तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारियां उनके द्वारा प्राप्त की गई हैं। सीएमएचओ डॉ एपीसिंह ने कहा कि ग्यारसपुर क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं में डिलेवरी पॉइंट संचालित किए जाने हैं। इसके लिए आवश्यक उपकरण व अन्य सामग्री की पूर्ति नीति आयोग के द्वारा मुहैया कराइ गई राशि से कराई जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन कर क्षेत्र में पदस्थ चिकित्सक अपने उच्च कार्यों से जाने जाएं। उपरोक्त बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने विभिन्न प्रकार के टीकाकरणों के क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्थाओं में, आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों में एक भी टीकाकरण से वंचित न रहे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। डीपीएम श्री आशुतोष घुटे ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धियों का ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि धरातल स्तर पर यह कार्य होने के उपरांत उसे ऑनलाइन दर्ज करना अति आवश्यक है। ताकि जिले की प्रोगे्रस में वृद्धि परिलीक्षित हो। डाटा एंट्री में यदि कहीं किसी को दिक्कत आती है तो सीएमएचओ कार्यालय में पदस्त डाटा ऑपरेटरों से संपर्क कर समाधान प्राप्त करें। जिला क्षय अधिकारी डॉ पुनीत माहेश्वरी डीसीएम डॉ राकेश कुमार पंथी द्वारा ग्यारसपुर ब्लॉक में उपस्वास्थ्य केन्द्रवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कर लक्ष्य के विरुद्ध जिन उप स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धि कम परिलीक्षित होने पर संबंधितों को लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें