ग्राम मुहाना-काफ में गौशाला कांग्रेस सरकार की सौगात - विधायक शशांक भार्गव
विदिशाः- आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक शशांक भार्गव ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम मोहाना,काफ,हिरनई,खरी,भदार बड़ागांव, खापरखेड़ा,हसनापुर ग्रामों का दौराकर जनता से मूलभूत समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम मोहाना में विधायक भार्गव ने 2.36 लाख रुपए की विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया।ग्राम मोहाना में अजा बस्ती,आदिवासी बस्ती में विद्युत पोल लगवाने की स्वीकृति दी।ग्रामवासियों ने गांव में ही राशन दुकान खोलने की मांग की। ग्राम काफ में बिल जमा होने के बाद भी विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक भार्गव ने एमपीईबी अधिकारियों को विद्युत ट्रांसफार्मर भेजने के निर्देश दिए।अधूरे पड़े आंगनबाड़ी भवन को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम खरी में नलजल योजना बंद है ग्रामवासियों की मांग पर विधायक भार्गव ने नलजल योजना के लिए नया बोर करने के निर्देश दिए।गांव में क्षतिग्रस्त विद्युत केवल का स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।मंदिर परिसर, स्कूल की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश पटवारी को दिए। ग्राम भदार बड़ागांव में ग्रामीणों ने विगत तीन वर्ष से जीआरएस की अनुपस्थिति की शिकायत की और बताया जीआरएस की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली के कारण लगभग सौ परिवार प्रम आवास योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए।मंदिर मोहल्ला में विद्युत पोल विधायक निधि से स्वीकृत किए।खापरखेड़ा में विद्युत केवल बदलने के निर्देश दिए।हसनापुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से स्मार्ट क्लास की स्वीकृति दी।पुलिया निर्माण के लिए सीमांकन करने के निर्देश दिए। ग्राम हिरनई में ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा हिरनई की हाट आसपास के क्षेत्र में प्रसिद्ध है।दूरदराज के ग्रामों से आने वाले व्यापारियों, ग्रामीणों की सुविधा के लिए 3.44 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसर का आज भूमिपूजन किया है। शीघ्र ही बाजार में आनेवाले नागरिकों को सुविधा मिल सकेगी।विधायक भार्गव ने कहा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 37.84 लाख की लागत से मुहाना-काफ में बन रही गौशाला इस क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात है। कांग्रेस नेता दरबार सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष दीवान किरार ने कहा किने कहा कि ग्राम खरी में 15.35 लाख रुपए की लागत से नलजल योजना पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त विधायक जी ने ग्राम मोहाना, खरी,हिरनई में 13 लाख रुपए की विधायक निधि से विकास कार्य करवाए हैं। इस अवसर ग्राम चौपालों को मेहमूद कामिल,बसंत पीतलिया, जनपद सदस्य मनोज जैन,अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी,रामराज दांगी,सुरेंद्र दांगी,पहाड़ सिंह रघुवंशी,संतोष गुर्जर आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा सड़क,स्वास्थ, शिक्षा के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे। इस अवसर पर लालू लोधी, अमित सोनी,भूपेंद्र रघुवंशी, चंद्रपाल रघुवंशी, महेंद्र रघुवंशी,पर्वत गौड़,सुरेंद्र रघुवंशी,विनय मीणा,राजकुमार डिडोत,मुआज़ कामिल,हरिओम किरार,नोबत लोधी,माधव सिंह गुर्जर,सरदार अमरदीप सिंह,शैलेंद्र पीतलिया, सन्नी सरदार,राहुल दुबे,प्रवीण सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें