सफलता की कहानी : राहत राशि मिलने पर कृषकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया
दो के विरूद्ध रासुका, एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा पुलिस अधीक्षक डाॅ मोनिका शुक्ला के पालन प्रतिवेतन पर दो प्रकरणों में रासुका और एक प्रकरण में जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्यवाही करते हुए 2 अनावेदकों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरपुरा निवासी देवीसिंह कुचबंदिया पुत्र फूलसिंह तथा सिविल लाइन क्षेत्र के पीतलमील निवासी महेन्द्र उर्फ टिंग्गी यादव पुत्र रामसिंह यादव के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करते हुए सेन्ट्रल जेल, भोपाल भेजे जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार एक प्रकरण में अनावेदक कुरवाई विकासखण्ड के रूसिया थाना निवासी मुकेश पारधी पुत्र कल्लू पारधी के विरूद्ध जिला बदर के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में उल्लेख है कि अनावेदक जिले से लगने वाली सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से छः माह के लिए निष्कासित किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : समायोजन कर बीमा की पूर्ण राशि लौटाने की प्रक्रिया क्रियान्वित
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित विदिशा के सीईओ श्री विनय प्रकाशसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांन्तर्गत खरीफ 2020 की क्लेम राशि बीमा कंपनी द्वारा सीधे कृषकों के खातों में जमा कराई जा रही है। चूंकि खरीफ ऋण चुकौती की ड्यू डैट खरीफ फसलों के बाजार में आने से लेकर अंतिम दिनांक 28 मार्च निर्धारित है। इस कारण उक्त राशि को कृषकों के द्वारा लिए गये कर्ज के विरूद्ध समायोजित किया जा रहा है। समायोजन उपरांत समस्त ड्यू कृषकों की जो भी लिमिट निकल रही है। उस किसान को पात्रता अनुसार नया केसीसी ऋण तीन-पांच दिन में वितरित कर दिया जाएगा। सीईओ श्री सिंह ने बताया कि उक्त वितरण में ड्यू कृषकों को बीमा कंपनी से प्राप्त फसल बीमा क्लेम की पूर्ण राशि वापिस कर दी जावेगी। साथ ही कृषकों की यह मांग भी रहती है कि रबी फसल 28 मार्च तक तैयार होकर बाजार में विक्रय नहीं हो पाती है। इस कारण ड्यू डेट को 28 मार्च से बढ़ाकर 15 जून किया जाावे। अतः कृषक कालातीत न हो एवं उन्हें शासन की महत्वपूर्ण शून्य प्रतिशत योजना का लाभ मिलता रहे को दृष्टिगत रखते हुए खरीफ 2020 की प्राप्त फसल बीमा की राशि का समयोजन किया जाकर प्राप्त फसल बीमा की पूर्ण राशि कृषकों को वापिस की जा रही है। जिससे कृषकों की ऋण की चुकौत्ी दिनांक 28 मार्च से बढ़कर 15 जून हो जावेगी। इस स्थिति में कृषक के कालातीत नहीं होने की महत्वपूर्ण शून्य प्रतिशत योजना का लाभ भी जारी रहेगा।
281 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिला पंचायत सीईओ ने परीक्षा केन्द्र का लिया जायजा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन हुआ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन क्लिक से 202.90 करोड़ की राहत राशि किसानों के खातों में जमा की
- ओलावृष्टि से प्रभावित जिले के 2570 किसानों के खातों में 5 करोड़ से अधिक राशि जमा हुई
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से क्षति हुई फसलों की कुल 202.90 करोड़ की राहत राशि किसानों के बैंक खातों में वन क्लिक के माध्यम से जमा की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि पीड़ित कृषकों को राहत राशि के अलावा बीमा राशि का भी शीघ्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित कृषकों से संवाद कर ढांढस बंधाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विदिशा जिले के लटेरी तहसील अंतर्गत जिन 18 गांव में ओलावृष्टि से फसल क्षति हुई थी। उन पीड़ित कृषकों को भी वन क्लिक के माध्यम से राशि जमा की है। एनआईसी के वीसी कक्ष में मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्धोधन देखने सुनने हेतु शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीसिंह, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन, श्री मुकेश टण्डन, श्री संदीप डोंगर के अलावा पीड़ित कृषकगण समेत कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं राहत राशि प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी सुश्री अनुभा जैन के अलावा एनआईसी के डीआईओ एमएल अहिरवार, लटेरी तहसीलदार अजय शर्मा मौजूद रहे।
डेमो चेक प्रदाय-
एनआईसी के वीसी कक्ष में लटेरी तहसील क्षेत्र के ग्राम उनारसी कला के तीन पीड़ित कृषक श्री राजेश कुमार सेन, श्री सुरेन्द्रसिंह यादव, श्री विवेक जैन सहित प्रत्येक को एक लाख 20 हजार रूपए का और श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा को 60 हजार रूपए का जबकि ग्राम छोटी राघौगढ़ के कृषक मलखानसिंह यादव को जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक लाख 20 हजार रूपए का डेमो चेक प्रदाय किया गया।
18 ग्रामों के 2570 किसानों के खातों में राशि 51727988 रूपए जमा हुए
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बुधवार को वन क्लिक के माध्यम से जिले के जिन पीड़ित कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि जमा की गई है के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आज वन क्लिक के माध्यम से लटेरी तहसील के जिन 18 ग्रामों के पीड़ित कृषकों को राहत राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई गई है। उनमें ग्राम चमरउमरिया के 43 कृषकों को 536109 रूपए, हैदरपुर के 81 कृषकों के खातों में 1550483 रूपए, मूडरारतनसी के 178 कृषकों के खातों में 1236942 रूपए, भीलवावड़ी के 59 कृषकों के खातों में 2574529 रूपए, राधोगढ़ के 44 कृषकों के खातों में 3221169 रूपए, चैपना नौआवाद के 74 कृषकों के खातों में 572095 रूपए, मुक्ताखेड़ा के 120 कृषकों के खातों में 2794039 रूपए, झूकरउमरिया के 72 कृषकों के खातों में 789346 रूपए, अम्हाई के 148 कृषकों के खातों में 2052147 रूपए, उनारसीकला के 495 कृषकों के खातों में 26872371 रूपए उमरियामीना के 150 कृषकों के खातों में 1008504 रूपए, बामोरी के 129 कृषकों के खातों में 1474742 रूपए, शेरगढ़ के 141 कृषकों के खातों में 672832 रूपए, वनारसी के 121 कृषकों के खातों में 2458975 रूपए, सालरा के 81 कृषकों के खातों में 720392 रूपए, मुनीमपुर के 126 कृषकों के खातों में 1425888 रूपए, महोटी के 241 कृषकों के खातों में 982060 रूपए तथा ग्राम वापचा के 267 कृषकों के खातों में 785365 रूपए की राशि जमा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें