सौरभ सोनू मांझी बने मछुआ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ
संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम विदिशा के ग्राम खरी में रविवार को आयोजित हुआ। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन सहित सजातीय बंधु, जनप्रतिनिधियों एवं संतों ने विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा की। संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के मंदिर में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित अन्य ने पूजन-अर्चना की। ग्राम खरी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर पहली बार प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आयोजन हेतु सभी स्तर पर राशि भी उपलब्ध कराई गई थी। शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्रामों से लेकर जिला मुख्यालयों, खण्ड मुख्यालयों सहित अन्य स्थलों पर एक साथ मनाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सामाजिक बंधुओं से आव्हान करते हुए कहा कि स्वयं शिक्षित हों और घर परिवार के समस्त सदस्यों को शिक्षित करें। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। शिक्षित युवक-युवतियां बेरोजगार न रहें इसके लिए प्रदेश में नवाचार के माध्यम से स्वरोजगार मेलों का आयोजन वृहद स्तर पर किए जा रहे हैं। इन मेलों पर एक साथ लाखों के संख्या में युवाजन स्वरोजगारमुखी अथवा निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि महापुरूषों के बतलाए गए उत्थानरूपी मार्गों का अनुसरण कर स्वयं और समाज के लिए प्रगति के द्वारा खोल सकते हैं। उन्होंने मेहनत परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जाता है। यह सिद्ध किया है सभी महापुरूषों ने कठिन परिश्रम और त्याग से। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य गतिविधियों के क्रियान्वयन में आमजनों के सहयोग के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रण करने में किए गए प्रबंधों से जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश की छाती में वृद्धि हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी ने इस अवसर को ग्राम के लिए अति गौरवमय अवसर बताते हुए कहा कि हम सब संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के बताए गए मार्ग पर चलकर सामाजिक एकता, मानवीयता के शिखर को हासिल कर सकते हैं। जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने इस अवसर को जीवन में स्मरणीय बनाए रखने के लिए हम सब संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के बताए मार्ग का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सामाजिक सजातीय व सामाजिक बंधुओं से हर प्रकार के व्यवसन से मुक्त रखने का आव्हान किया है। श्री टण्डन ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। बिना शिक्षा के प्रगति के सम्पूर्ण द्वार नहीं खुलते हैं। हमारे बच्चे कैसे आगे बढ़ें इस ओर हम सबको सफल प्रयास करने होंगे। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में आर्थिक रूप से सफल बनें। इसके लिए हर स्तर पर परिश्रम करना अति आवश्यक है। उन्होंने घर-परिवार की सुख, समृद्धि में वृद्धि हो इसके लिए परिश्रम, शिक्षा और कुरीतियों को दूर करने के उपायों को रेखांकित किया है। कार्यक्रम को समाजसेवी श्री लालाराम चैधरी ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज और भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन स्थल पर संतों को सम्मानित किया गया। वहीं सामाजिक पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों सहित अन्य के द्वारा अतिथियों एवं संतों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामकिशन अहिरवार, सचिव श्री रामबाबू अहिरवार, कोषाध्यक्ष श्री गजराजसिंह अहिरवार, शास्त्री लालदास के अलावा अन्य पदाधिकारी सजातीय बंधु जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- संतों के बताए मार्गों का अनुसरण करेः स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने पोलियो की खुराक पिलाई
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ प्रभुराम चैधरी ने आज रविवार को विदिशा जिले के अल्पप्रवास के दौरान ग्राम खरी के पोलियो बूथ सेंटर पर पहुंचकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ ही नहीं किया बल्कि एक माह की नवजात शिशु गौरी को पोलियो की खुराक भी पिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ, कलेक्टर श्री भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवजात शिशुओं को पिलाई पोलियो की खुराक
मेला स्थलों पर बनाए जाएंगे पोलिया बूथ सेंटर
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत एक मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर उदयपुर, देवपुर सहित चिन्हित मेला स्थलों पर नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाने हेतु मेला स्थलों पर पोलियो बूथ सेंटर बनाए जाएंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ततसंबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मेला स्थलों पर सुव्यवस्थित रूप से मेला समाप्ति तक पोलियो बूथ सेंटर संचालित किए जाएं। ताकि मेला में शामिल होने वाले ऐसे श्रृद्धालु, भक्तगण जिनके साथ 5 वर्ष तक के बच्चे साथ आते हैं तो वे पोलियो विमुक्ति की दवा पीने से वंचित न रह पाएं और उन्हें इन स्थलों पर यह सुविधा प्राप्त हो सके।
पौधरोपण
आज रविवार को विदिशा के ग्राम खरी के शासकीय हाई स्कूल में पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य श्री मुकेश टण्डन पौधरोपगण किया। इस मौके पर अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य नागरिकों ने भी पौधरोपण में सहभागिता निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें