मधुबनी : नोमिनेशन समाप्त, वोटिंग 10 मार्च को । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 मार्च 2022

मधुबनी : नोमिनेशन समाप्त, वोटिंग 10 मार्च को ।

  • 25-26-27 मार्च को गया में माले के 11वां राज्य सम्मेलन हेतु डेलीगेट चयन को लेकर सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया जारी-माले

cpi-ml-deligate-nomination-madhubani
मधुबनी, (रजनीश के झा) 25-26-27 मार्च को गया में भाकपा माले के 11वां राज्य सम्मेलन में भागीदारी को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से डेलीगेट चयन की प्रक्रिया जारी है. इसे लेकर आज नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन तय 16 सीट पर 17  माले नेताओं , कार्यकर्ताओं व पूर्ण सदस्यों ने प्रस्तावक व समर्थक के साथ नामांकन पत्र जिला निर्वाची पदाधिकारी सह भाकपा(माले) जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण के समक्ष नगर निगम क्षेत्र के जिला संपर्क सह निर्वाचन कार्यालय में दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने बालों में -उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित, भूषण सिंह,मदन चंद्र झा,योगनाथ मंडल,बिशंम्भर कामत, योगेन्द्र यादव वगैरह प्रमुख हैं। मौके पर ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा है कि सोमवार यानि आज नामांकन का अंतिम दिन था। मंगलवार को स्क्रुटनी एवं नाम वापसी एवं गुरूवार को राज्य पर्यवेक्षक सह राज्य स्थायी कमिटी सदस्य बैद्यनाथ यादव के उपस्थिति में मतदान कराया जाएगा और गुरूवार को ही देर रात तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में शाखा सचिव, लोकल कमिटी, पंचायत कमिटी, एरिया कमिटी/प्रखंड कमिटी, जिला कमिटी के सचिव एवं सदस्य वोटर होंगे. 16 डेलीगेट का चयन किया जाएगा जो गया सम्मेलन में भाग लेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: