सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मार्च 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 12 मार्च

निस्वार्थ और समर्पण भाव से की कोरोना काल में लोगो की सेवा

  • महिला दिवस पर एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने श्रीमती परमार को किया सम्मानित

sehore news
वर्ष 2020 में जब वैश्विक महामारी (कोरोना) के संकट से सारा विश्व जूझ रहा था, ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से लोक कल्याण एवं मानवता की रक्षा के लिये सेवा प्रस्तुत करने वाली सीहोर की श्रीमती रमीला परमार को महिला दिवस के अवसर पर एसपी श्री मयंक अवस्थी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही श्रीमती रमीला को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान अंतर्गत भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। श्रीमती परमार के इस निस्वार्थ सेवा भाव से संपूर्ण समाज एवं राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है, कोरोना योद्धाओं के अभिनंदन के शुभ अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य व दीर्घ जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती परमार द्वारा सेवा में किए गए कार्यों में स्वच्छता पर्यावरण नारी जागरण कोरोना काल में लोगों को वैक्सीनेशन और मास्क के लिए प्रेरित करना तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर अपनी सेवाएं प्रदान करना सहित नि:शुल्क लोगों को मास्क का वितरण जैसे कार्य किए गए।


रोमांचक मैच में धर्मेन्द्र की हैट्रिक की बदौलत यंग स्टार ने वारियर्स को 14 रन से हराया


sehore news
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय प्रमोद पटेल स्मृति एसपीएल-4 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में प्रतिभाशाली गेंदबाज धर्मेन्द्र मेवाड़ा की शानदार हैट्रिक की बदौलत यंग स्टार ने मैच के अंतिम क्षणों में क्रिसेंट वारियर्स को 14 रन से हराकर यह मैच जीत लिया। पल-पल बदलते इस मैच में 19 वां ओवर फेक रे धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने लगातार तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर अपनी टीम को विजय दिलाई। शनिवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसमें  आदित्य ने 37 रन के अलावा टीम के कप्तान संजय पेशवानी-पवन ने 26-26 रन बनाए। इस प्रकार यंग स्टार की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, वहीं क्रिसेंट वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष शर्मा-कृष्णा शर्मा ने दो-दो विकेट, चेतन मेवाड़ा, शुभम राठौर और अजय चंदेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट वारियर्स टीम की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन मैच के मध्य में टीम लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी। मैच के अंतिम ओवर में वारियर्स को 16 रन चाहिए थे। लेकिन पूरी टीम 143 पर ढेर हो गई। मैच का टर्निंग पाइंट यंग स्टार के गेंदबाज धर्मेन्द्र मेवाड़ा का रहा। जिन्होंने अपने ओवर में हैट्रिक लेकर चेतन मेवाड़ा, जतीन यादव आदि का विकेट हासिल कर मैच में अपनी टीम की वापिसी की। क्रिसेंट वारियर्स की ओर से आशीष शर्मा ने 45 रन, आयुष ने 34 रन, जतीन यादव ने 21 रन और चेतन मेवाड़ा ने 14 रन की शानदार पारी खेली। वहीं यंग स्टार की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हैट्रिक के रूप में लिए, इसके अलावा शाहिद, हेमंत और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए थे। इधर एक अन्य मैच में काका लायंस ने कृष्णा ब्लास्टर को पांच विकेट से हराया। इस मैच में कृष्णा ब्लास्टर ने 123 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाए थे। जवाब में काका लायंस ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया।


रविवार को होने वाले मुकाबले

डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच क्रिसेंट वारियर्स और कृष्णा ब्लास्टर और दूसरा मैच यंग स्टार और काका  लायंस इलेवन के मध्य खेला जाएगा। 


कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर सासंद को सौपा मांग पत्र, विभिन्न कलाओं मेंंसर्वोत्तम प्रदर्शनकर्ता छात्र छात्राओं को किया सम्मिानित


sehore news
सीहोर। सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सासंद प्रतिनिधि एवं सीहेार भाजपा मंडल मंत्री आशुतोष त्यागी ने विभिन्न कर्मियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं विद्यार्थी हितैशी मांगों को लेकर पत्र प्रदान किया। चन्द्रशेखर आजाद कालेज में शनिवार को वार्षिंक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर विशेष अतिथि के रूप वरिष्ठ भाजपा नेता मान सिंह पवार सम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष डॉ भरत आर्य के द्वारा की गई। कॉलेज परिसर में सासंद सुश्री ठाकुर ने पौधारोपण किया। कृतिरंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का कॉलेज प्राचार्य उर्मिला सालूजा,सीहेार भाजपा मंडल अध्यक्ष युवा भाजपा नेता पिं्रस राठौर, विधानसभा सासंद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ,कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सासंद प्रतिनिधि एवं सीहेार भाजपा मंडल में नगर मंत्री आशुतोष त्यागी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी एनएसएस के छात्र छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। विभिन्न विधाओं कलाओं मेंं विभिन्न मंचों पर सर्वोत्म प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथितियों ने प्रशंन्नसा पत्र और पदक देकर सम्मिानित किया। कॉलेज परिवार के द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता और कॉलेज परिवार के सदस्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 


अग्रसेन महिला मंडल और अग्रसेन बहुरानी ग्रुप ने मनाया फागोत्सव


sehore news
सीहोर। शनिवार को अग्रवाल पंचायती भवन में फाग उत्सव मनाया गया। फागोत्सव कार्यक्रम अग्रसेन महिला मंडल और अग्रसेन बहुरानी ग्रुप ने आयोजित किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में अबीर गुलाल से होली खेली। वहीं एक दूसरे को होली पर्व की बधाई देकर उत्सव मनाया। अग्रसेन महिला मंडल और अग्रसेन बहु रानी ग्रुप द्वारा अग्रवाल पंचायती में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बहुरानियों के साथ ही सांस ने भी फाग उत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। वहीं महिलाओं ने बाल रूप राधा-कृष्ण की परिधान में आए बच्चों के साथ जमकर होली खेली। कार्यक्रम में भोपाल से छाया परमार भी शामिल हुईं। उन्होंने भी फाग उत्सव मनाया। इस मौके पर हेमा मालिनी अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, निकिता बंसल, रानी, रानू संतोष, मंजू अग्रवाल, मंजू भारतीय, तारा अग्रवाल, टिन्नी, सपना, मयूरी, ऋतु, रुचिता, ममता पितलिया, अमिता अरोरा, पम्मी, शशी विजयवर्गीय, पुष्पा सोनी, राजू पालीवाल, उमा, मीना जयपुरिया, मधु अग्रवाल आदि महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद थीं।


मोहम्मद अकरम कुरैशी बने सेवादल कांगे्रेस के जिलापाध्यक्ष


sehore news
सीहोर। सेवादल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश सेवादल कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह सीहेार जिला प्रभारी एवं मध्य प्रदेश सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महांमत्री विजय जोहरी, जिला काग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सचिव मध्य प्रदेश सेवादल कांग्रेस की सहमति से जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान के द्वारा जमीन से जुडे कांगे्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अकरम कुरैशी को सेवादल कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त कर मिठाई खिलाकर पुष्प मालाओं से स्वागत कर नियुक्ति पत्र पदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमति आरती नरेंद्र खंगराले पार्षद, जिला कांग्रेस कार्यालय के प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर, महिला सेवादल कांग्रेस सीहेर ब्लाक अध्यक्ष आशा गुप्ता, पन्नालाल खंगराले, धनश्याम जाटव, छतर सिंह चोहान  प्रेमचंद्र यादव, रिजवान भाई, खेमचंद्र रेकवार हेमंत ठाकुर, राजकुमार यादव, प्रदीप राठौर, अजय मालवीय, प्रीतम मालवीय, राजकुमार सेन, फूलवति जाटव, गीता यादव, अर्चना चौहान, रेखा यादव, सीला बाई शाक्य, लक्ष्मी यादव, ममता राठौर, रूकमणी कुशवाह, उमा, लीला विश्वकर्मा, नीलम यादव, उषा यादव, रूकमणी मालवीय आदि कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।


बिना भेदभाव सीहेार में होंगे विकास कार्य- सुदेश राय

  • भोई मोहल्ले में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन


sehore news
सीहोर। अनुसुचित जाति वार्ड क्रमांक 11 सुदामा नगर के भोई मोहल्ले में वर्षो से उपेक्षित कीचड़ युक्त  द्वारका पहलवान यादव के मकान से जीवन रैकवार के मकान तक सड़क एवं स्वर्गीय लाल सिंह ठाकुर के माकन से एलबीएस स्कूल तक नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन सीहेार के विधायक सुदेश राय के मुख्य अतिथिय तथा क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद श्रीमति आरती नरेंद्र खंगराले प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस एवं विशेष अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष तत्कालीन पार्षद नरेंद्र खंगराले पार्षद अर्जुन राठौर दिनेश कटारिया, जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर के अतिथिया में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमति आरती खंगराले के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। जिस के बाद उपस्थित नागरिको को मिठाई का वितरण किया गया। सीहेार विधायक सुदेश राय ने कहा की बिना भेदभाव के सीहेार में विकास की गंगा बहाई जाएगी। भूमि पूजन कार्य सम्पन्न होने पर क्षेत्रवासियों के द्वारा प्रंशन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा, उपयंत्री  ममता तिलवानी  वैभव, नपा ठेकेदार आशीष विश्वकर्मा, अमन दुबे, कल्लू ठेकेदार, पन्नालाल खंगराले, छतर सिंह चौहान, घनशयाम जाटव, रतन सिंह दिवान, बने सिंह मालवीय, राजकुमार सेन, प्रीतम मालवीय महावीर विश्वकर्मा, राकेश शर्मा,खेमचंद्र रेकवार, रमेशचंद विश्वकर्मा, प्रकाश व्यास, अरूण रैकवार, आशा गुप्ता, रूकमणी कुश्वाह, गीता यादव, राधा यादव, कलावति पारासर, अर्चना चोहान रेखा यादव, संगीता रेकवार, नीलत यादव ममता राठौर, पांचो बाई यादव, उषा, लीला विश्वकर्मा, लक्ष्मी यादव आदि नागरिक उपस्थित रहे।


कांग्रेस सरकार चरणबद्ध तरीके से कर रही थी किसानों का कर्जा माफ: पूर्व कृषि मंत्री

  • पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल की संकल्प पदयात्रा इछावर विधानसभा में जारी

sehore news
सीहोर। पिछले 14 दिनों से पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल की संकल्प पदयात्रा जारी है। इसके तहत शनिवार को चैनपुरा से शुरू होकर कई गांवों से होते हुए हालियाखेड़ी पहुंची। जहां रात्रि विश्राम किया गया। इस बीच संकल्प पदयात्रा में पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने के लिए योजना बनाई थी। योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से किसानों का ऋण माफ किया जा रहा था। लेकिन भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा दी और किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है। इससे अभी भी किसानों में रोष व्याप्त है। यात्रा के दौरान कई गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में संकल्प पदयात्रा का स्वागत किया गया। इस बीच संकल्प पदयात्रा के दौरान दोपहर का भोजन ग्राम झालकी में पदयात्रियों के साथ ग्रामीणजनों ने पंगत में बैठकर भोजन किया। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने भी भोजन ग्रहण कर स्वादिष्ट भोजन की तारीफ की। इछावर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल की घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत संकल्प पदयात्रा निकाली जा रही है। 14वे दिन यात्रा चैनपुरा से शुरू हुई जो कि जमोनिया फतेहपुर, गऊखेड़ी, रतनपुर तुमड़ी, झालकी, कल्याणपुर धाकड़, बालापुरा से होते हुए हालियाखेड़ी पहुंची। जहां रात्रि विश्राम किया गया। इस बीन हर गांव में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। इस बीच संकल्प पदयात्रा में पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल हुए। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों व किसानों को बताया। वहीं पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर संकल्प यात्रा में शामिल जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, लखन पटेल, हरनाम मेवाड़ा, उधम सिंह ठाकुर, अवध नारायण परमार, हेमराज कुशवाहा, हर्ष राठौर, घनश्याम जांगड़ा, राजा मियां, विजेंद्र तिवारी, ऋषभ गुप्ता, अरुण पटेल आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।


वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

  • पीजी कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

sehore news
शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शामिल हुई। कार्यक्रम में साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अकादमिक गतिविधियों में उच्चतम स्तर का प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उर्मिला सलूजा ने मुख्य अतिथि को अशोक चिन्ह स्मृति स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं सैनिक स्व. श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने छात्र जीवन के सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आज का विद्यार्थी आज का नागरिक तथा सेवा एवं सुरक्षा का आह्वान किया। महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपनी वेतन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सलूजा ने मुख्य अतिथि एवं सभी नागरिकों को महाविद्यालय में वर्ष भर में आयोजित खेल, सांस्कृतिक, अकादमिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भारत भूषण आर्य, महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: