बिहार : भागलपुर विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14, थानाध्यक्ष निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

बिहार : भागलपुर विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14, थानाध्यक्ष निलंबित

14-died-in-bhagalpur-blast
भागलपुर, 04 मार्च, बिहार में भागलपुर शहर के तातारपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात जोरदार विस्फोट के कारण ध्वस्त हुए एक मकान के मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई वहीं क्षेत्र में बिना लाइसेंस पटाखों का अवैध निर्माण चलने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया। भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि काजवलीचक मुहल्ले में गुरुवार की देर रात को तीन मंजिला एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से मकान धराशाई हो गया और उसके मलबे में दबकर 14 लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों का इलाज भागलपुर के सदर अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस का पटाखे बनाने का अवैध धंधा बदस्तूर चल रहा था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर भारी मात्रा में बारूद, रैपर आदि सामान बरामद किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: