नयी दिल्ली, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान ने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अखिलेश और आजम दोनों हालिया चुनाव में विधायक चुने गए हैं। माना जा रहा कि अब दोनों सपा नेता यूपी की राजनीति पर अपना पूरा ध्यान फोकस करना चाहते हैं। विधानसभा चुनाव में अखिलेश करहल से तो आजम खान रामपुर सीट से विधायक बने हैं। मंगलवार की दोपहर अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश और आजम क्रमश: आजमगढ़ तथा रामपुर संसदीय सीट से सांसद बने थे। इसके चलते दोनों पर यूपी से दूरी बनाने का आरोप कार्यकर्ता के साथ ही विरोधी भी लगते रहे। शायद अब अखिलेश ने अपनी रणनीति बदलते हुए दिल्ली की राजनीति करने की बजाय यूपी की राजनीति पर ही फोकस करना मुनासिब समझा हो। दूसरी तरफ रामपुर और आजमगढ़ सपा के लिए चुनावों के लिहाज से सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। अखिलेश को विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है। साथ ही वे यूपी में रहकर अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटना चाह रहे हैं।
मंगलवार, 22 मार्च 2022
अखिलेश और आज़म में साँसद से दिया इस्तीफा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें