पटना,31 मार्च, जल-शक्ति राज्य मंत्री, प्रहलाद सिंह पटेल ने आज लोक सभा में अतारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार ने बिहार सरकार को 6,608.25 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं। सदस्य चन्देश्र्वर प्रसाद ने अतारांकित प्रश्नह के माध्यम से पूछा कि क्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्तुत की गई वार्षिक कार्य योजना के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान निधियां किस तारीख को जारी की गई है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिहार को और निधियां आबंटित किए जाने की संभावना है । जल-शक्ति राज्य मंत्री ने सवाल के जवाब में बताया कि आंकड़ों के अनुसार, बिहार सरकार ने 2021-22 के लिए वार्षिक कार्य योजना (एएपी) प्रस्तुभत नहीं की है और न ही वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए निर्धारित बैठक में भाग लिया है। अक्तूिबर, 2021 में बिहार सरकार ने यह सूचित किया है कि राज्य में जेजेएम के तहत कोई भी परियोजना प्रस्ताअवित किए जाने हेतु शेष नहीं है, अत: जेजेएम के तहत किसी निधियों की अपेक्षा नहीं है।
गुरुवार, 31 मार्च 2022
बिहार : जल जीवन मिशन को 6,608.25 करोड़ रुपए का आवंटन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें