- बेतिया में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर अमवा मन में विकसित किये जा रहे विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का जिलाधिकारी ने जायजा लिया.कैंटीन, शुद्ध पेयजल, मॉड्यूलर शौचालय, प्रीफैब चेंजिंग रूम, पार्किंग, टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग आदि की समुचित व्यवस्था होगी.पेश है स्वीटी माइकल की रिपोर्ट..
बेतिया. अमवा मन को शीघ्र ही पर्यटन स्थल, एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. गत दिनों मोटर बोट, क्याक, टॉय राईड आदि वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का सफल ट्रायल किया जा चुका है.अमवा मन आने वाले पर्यटक शीघ्र ही पैरासेलिंग का आनंद ले पाएंगे.साथ ही पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्बिंग रोलर, कनू, ट्री हाउस, फ्लोटिंग प्रोमेनेड आदि का भी लुत्फ उठा सकेंगे.यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करने का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज उक्त कार्यों का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारी एवं संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है. अमवा मन अब शीघ्र ही पर्यटन स्थल, एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स के रूप में भी जाना जायेगा. अमवा मन टूरिस्ट स्पॉट आगंतुकों को वेस्ट चम्पारण जिला में स्वागत करेगा.यहां आने वाले पर्यटकों को जिले के प्रवेश द्वार वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने कहा कि मिट्टी भराई, पाईलिंग का कार्य अविलंब पूर्ण करें तथा अमवा मन के किनारे का शेप एक तरह का रखें जिससे अमवा की सुदंरता कायम रहे.उन्होंने कहा कि इंट्रेस गेट, बाउंड्री वॉल, जेटी, स्ट्रीट लाईट, शॉपिज, गजीबो, प्रीफैब, चेंजिंग रूम, गार्ड रूम, पीकेट रूम, स्टोर रूम, टिकट काउंटर, कार्यालय कक्ष, ट्री हाउस, मन में उतरने के लिए सीढ़ी आदि का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाय. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा. सभी कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट स्पॉट बन जाने के उपरांत आस पास के बेरोजगार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. इसी के मद्देनजर शोपिज का ज्यादा से ज्यादा निर्माण कराया जाय. महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम एवं स्वच्छ शौचालय का निर्माण, पार्किंग की व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था आदि कार्य ससमय करा लिया जाय. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजीव कुमार, श्री रवि प्रकाश, श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ, मझौलिया आदि उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें