मधुबनी : बिहार के विकास के लिए हम सभी संकल्पित हों : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : बिहार के विकास के लिए हम सभी संकल्पित हों : डीएम



मधुबनी, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा वॉटसन स्कूल, मधुबनी के परिसर में मनाए जा रहे बिहार दिवस समारोह 2022 के मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलावासियों को अपनी शुभेक्षा प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार बिहार दिवस का थीम जल जीवन हरियाली है। इसके बारे में हमें साकांक्ष होना होगा। उन्होंने जल संरक्षण के ग्यारह तरीके गिनाए, जिसमें जल श्रोतों का जीर्णोद्वार, जल संचय, जल संरक्षण, नदियों पर चेक डैम का निर्माण, नए जल संसाधनों की खोज, ऊर्जा की बचत के लिए प्रयास, अक्षय ऊर्जा के लिए हमारे प्रयास, वृक्षारोपण, भवनों के ऊपर जल संचय की योजना, वैकल्पिक खेती और जन जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में इन प्रयासों में अपनी भूमिका तलाशनी होगी। जनभागीदारी के बगैर कोई भी अपेक्षित बदलाव  साकार नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार ( मैथिली) से सम्मानित श्री जगदीश प्रसाद मंडल  एवं पर्वतारोहण के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले श्री मनीष कुमार झा को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कबड्डी और बॉलीबॉल जैसे खेलों के आयोजन को भी सराहा और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री मत्स्य विकास योजना अंतर्गत चार चौपहिया वाहन, छह तिपहिया वाहन और इक्कीस मोपेड सह आइस बॉक्स वाहन की चाभी भी लाभुकों को सौंपी। विभिन्न स्टॉल का मुआइना करते हुए उन्होंने सभी से उनकी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह सभी स्टॉल कल भी बने रहेंगे जिसमें अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं विशेषकर कृषि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बताते चलें कि दिन में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। संध्या कालीन आयोजनों में भी जिले के अलग अलग हिस्से से आए हुए विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: