भुवनेश्वर, 26 मार्च, ओडिशा में अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को नगर निगम चुनावों में भारी जीत हासिल की और 108 स्थानीय शहरी निकायों में से 76 पर कब्जा जमाया। पार्टी ने सभी 76 निकायों में अध्यक्ष और महापौर का पद भी अपने नाम किया। ओडिशा में यह पहली बार है, जब लोगों ने नगर निगमों के महापौर और नगरपालिकाओं और एनएसी के अध्यक्षों का सीधे चयन किया। नगरपालिकाओं और अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) की 105 सीटों में से बीजद 73 पर विजयी हुई, जबकि भाजपा को महज 16 सीटें मिलीं और कांग्रेस के खाते में सात सीटें गईं। नौ स्थानीय शहरी निकायों में निर्दलीयों ने जीत हासिल की। नवीन पटनायक की अगुवाई वाली बीजद ने भुवनेश्वर, कटक और बहरामपुर के तीन नगर निगमों में भी जीत दर्ज की। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा निगम चुनाव में शानदार समर्थन देने के लिए राज्य के लोगों का शुक्रिया। यह जीत बीजद को मिल रहे प्यार और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों को दर्शाती है।’’ वहीं, भुवनेश्वर नगर निगम में महापौर पद पर निर्वाचित बीजद प्रत्याशी सुलोचना दास ने अपनी जीत के लिए राजधानी के लोगों के प्रति आभार जताया।
शनिवार, 26 मार्च 2022
ओडिशा में निगम चुनावों में बीजद की भारी जीत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें