इस्लामाबाद 04 मार्च, पाकिस्तान में पेशावर की एक मस्जिद में शुक्रवार को आत्मघाती बम विस्फोट में 50 लोगों की मौत हो गयी और करीब 60 अन्य घायल हो गये। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद आसिम ने बताया कि 20 घायलों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ गई वहीं करीब 60 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में 10 से 15 लोगों की हालत गंभीर है। जिनके इलाज के लिए और चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल बुलाया गया है। पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अभियान) हारून रशीद ने बताया कि दो आतंकवादियों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। भीषण विस्फोट होने से पहले एक अन्य पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच के बाद अधिकारी ने कहा कि यह नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक आत्मघाती हमला था। प्रत्यक्षदर्शी मुश्ताक खान ने बताया कि नमाज के दौरान जब विस्फोट हुआ उस वक्त मस्जिद की दो मंजिला इमारत में बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद थे। उन्होंने कहा , “ विस्फोट के बाद, जगह-जगह लाशें बिखरी हुई थीं और लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। यह मेरे जीवन में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट था।”
शनिवार, 5 मार्च 2022
पेशावर की मस्जिद में विस्फोट से 50 की मौत , 60 घायल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें