मधुबनी (फ़िरोज़ आलम) मधुबनी :- AITUC, CITU मधुबनी द्वारा जन बचाओ -देश बचाओ, 4 नये लेबर कोड, निजीकरण,ठेकाकरण, हायर एंड फायर एवम बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में व 26 हजार रुपया वेतन और सामाजिक सुरक्षा के लिए, केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच के आहवान पर 28-29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर-27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन - थाना चौक, मधुबनी में किया गया । उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एटक जिला महासचिव कॉमरेड सत्य नारायण राय, ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पूंजीपतियों व उद्योगपत्तियो के हित मे, राष्ट्रीय सम्पति और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का लगातार निजीकरण, ठेकाकरण, हायर एंड फायर की नीति पर काम कर रही है, और मजदूरों के हित मे बने 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 लेबर कोड बनाकर, मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे किसी भी सूरत में मजदुर वर्ग बर्दास्त नही करेगी। गणपति झा महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार देश की सम्पत्ति और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हाथों बेच एवम निजीकरण कर रही है । देश के किसान और मजदूरों के भविष्य को बर्बाद कर रही है। उपरोक्त कार्यक्रम को कॉमरेड मंतौर देवी अध्यक्ष, मधुबनी जिला निर्माण श्रमिक यूनियन मधुबनी, कॉमरेड मोती लाल शर्मा शहर मंत्री cpi शहर, मधुबनी, कॉमरेड सीताराम ठाकुर, कॉमरेड रवि कुमार, कॉमरेड मनोज दास, कॉमरेड लक्ष्मण चौधरी सचिव किसान सभा, कॉमरेड कलाम, महेश चौधरी, संजय मंडल, गणपति झा महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ,कॉमरेड नरेश यादव सीटू, कॉमरेड प्रीति नारायण दास, कॉमरेड चन्दन कुमार, पूजा कुमारी, कॉमरेड श्याम नारायन सिंह, कॉमरेड दिलीप झा एवम अन्य ने संबोधित किया।
रविवार, 27 मार्च 2022
मधुबनी : AITUC, CITU मधुबनी ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें