मधुबनी : काँग्रेस के सुबोध मंडल ने दाखिल किया विधान पार्षद नामांकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 मार्च 2022

मधुबनी : काँग्रेस के सुबोध मंडल ने दाखिल किया विधान पार्षद नामांकन

subodh-mandal-file-nomination-madhubani
मधुबनी (अजय धारी सिंह)  जानेमाने समाज सेवी और अखिल भारतीय काँग्रेस पार्टी के सदस्य सुबोध मंडल सोमवार को MLC चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर समाहरणालय में सैंकड़ों की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता नारे लगाते रहे. पर्चा दाखिल कर के निकलने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए सुबोध मंडल ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों के अपील पर ही वो चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में जीत निश्चित होगी. समाहरणालय से निकलने के बाद जुलूस जिला काँग्रेस कार्यालय पहुँचा. यहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि एनडीए से जनता ऊब गई है. ऐसे में काँग्रेस की अब जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता की आवाज बने. मैंने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा है. लेकिन ईमानदारी, जिम्मेदारी और नैतिकता का दामन नहीं छोड़ा. 


उन्होंने कहा कि मैं 600 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करा चुका हूँ. उसमें 250 से ज्यादा मधुबनी जिला के हैं. मैं एक-एक वार्ड पार्षद से मिलूँगा. प्रदेश काँग्रेस के सभी पदाधिकारियों की शुभकामनाएं मिल चुकी हैं. आगे अब आपको जंग लड़नी है. सुबोध मंडल के प्रेम कुमार मंडल, जय प्रकाश मंडल सहित 20 लोग प्रस्तावक थे. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक, कुटुंबा विधायक राजेश राम भी मौजूद थे. पर्चा दाख़िल करने के बाद काँग्रेस कार्यालय में सभा का आयोजन हुआ. नामांकन के बाद जनसभा को जिला काँग्रेस अध्यक्ष प्रो. शितलांबार झा , प्रेम कुमार मंडल आदि ने भी संबोधित किया. सभा में जयप्रकाश मंडल, राधेश्याम राय, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, पवन यादव, आनन्द कुमार, शिवचंद्र मिश्रा, उमानाथ मंडल, अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं: