झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 22 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 22 मार्च

लोकसभा में उठी रतलाम के मल्टी लॉजिस्टिक पार्क की बात


झाबुआ । देश की संसद लोकसभा में मध्यप्रदेश के रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के हक की बात उठी। इस आवाज को उठाया क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद डामोर ने सड़क व परिवहन के मामलों को उठाया। लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर ने सदन के माध्यम से क्षेत्र में सड़क परिवहन की सुविधा मजबूत करने लिए कई सुझाव रखें। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर ने जिला मुख्यालय को अनिवार्य रुप से फोरलेन से जोडऩे की वकालत की। इतना ही नहीं, तहसील क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोडऩे को कहा। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा इस समय प्रधानमंत्री रोड का काम पूरे देश में हो रहा है। इसकी केपेेसिटी 20 टन की है, जबकि इसका अपग्रेडेशन होकर यह निर्माण 80 टन तक का वजन सहने का होना चाहिए। दिल्ली मुंबई ग्रीन फील्ड 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे जो रतलाम शहर के करीब से निकल रहा है, उसके लिए रतलाम में मल्टी लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना करने की बात भी सांसद गुमानसिंह डामोर ने की। सांसद गुमानसिंह डामोर ने भारतमाला प्रोजेक्ट में रतलाम से झाबुआ को फोरलेन को जोडऩे की बात कहते हुए बोला झाबुआ से आलीराजपुर टोल रोड होने के कारण इसको शामिल नहीं कर पाए है। इसके लिए समाधान होना जरूरी है। इसके अलावा रतलाम - इंदौर को पेटलावद - बदनावर तक फोरलेन रोड से जोडऩे की बात कही। इससे लाभ यह होगा कि अहमदाबाद तक रतलाम से सड़क मार्ग से दूरी कम हो जाएगी। सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा बड़ोदा से खंडवा तक नेशनल हाईवे घोषित तो किया गया, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस काम को तेज गति से शुरू करने सहित लोकसभा क्षेत्र रतलाम के अंतर्गत अलीराजपुर शहर में से निकल रहे हाईवे के करीब बाईपास मार्ग बनाने की बात कही। राजस्थान के बांसवाड़ा से कुशलगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश के थांदला व झाबुआ को फोरलेन से जोडऩे की बात की गई। इससे मध्यप्रदेश व राजस्थान के बीच सड़क संपर्क आसानी से जुड़ जाएगा। संसदीय रतलाम में आने वाले जनजातीय बाहुल्य गांव को अब तक मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है, उनको जोडऩे की बात की गई। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे नंबर 47 में आने वाले पिटोल व माछलिया गांव क्षेत्र की जर्जर रोड को सुधार करने की बात भी संासद ने कही। सांसद गुमानसिंह डामोर समय समय पर संसद के साथ ही विभिन्न मंचों से लोकसभा क्षेत्र के सभी अंचलों को लेकर गंभीरता पूर्वक समस्याओं के साथ ही तेजी से क्षेत्र के विकास के लिये आवाज उठाते रहे है, जिसका सकारात्मक परिणाम भी अंचल में दिखाई देने लगा है। सोमवार को सांसद गुमानसिंह डामोर ने सदन के माध्यम से क्षेत्र में सड़क परिवहन की सुविधा सुदृढ़ करने लिए सुझाव रखे। जिसमें मुख्यतः जिला मुख्यालय रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर को अनिवार्य रूप से फोरलेन से जोडने तथा विकासखंड मुख्यालयों  एवं तहसील मुख्यालयों को फोरलेन से जोडे जाने की मांग दोहराई । श्री डामोर ने यह भी कहा कि क्षेत्र के रतलाम से झाबुआ को फोरलेन से जोड़ने के लिए आपने भारतमाला 2 प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया है। लेकिन झाबुआ से आलीराजपुर टोल रोड होने के कारण सम्मलित नही कर पाये कुछ समाधान निकाल कर इसे भी जोड़ा जाना जनहित मे जरूरी है। वही रतलाम-इंदौर को पेटलावद-बदनावर तक फोरलेन रोड से जोड़ा जाये जिससे अहमदाबाद गुजरात तक  शॉर्टकर्ट हो कर जा सकते है इसे भी जोड़ा जाये। साथ ही उन्होने कहा कि बड़ोदा से खण्डवा नेशनल हाइवे घोषित हुआ है, परंतु नेशनल हाइवे का कार्य शुरू नही हुआ। इस कार्य को अतिशीघ्र शुरू किया जाने के साथ ही लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर शहर में से  जो नेशनल हाइवे गुजर रहा है,इसके बाईपास का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि शहर का ट्रैफिक सुचारू  रूप से संचालित हो ओर दुर्घटना से बचा जा सके। वही उन्होने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा वाया कुशलगढ़ होते हुए हमारे मध्यप्रदेश के थांदला ओर झाबुआ को फोरलेन के माध्यम से जोड़ा जाए जिससे हमारे क्षेत्र की राजस्थान से कनेक्टिविटी बड़े। सांसद गुमानसिंह के अनुसार उनका लोकसभा क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है ,यहां गाँवो की जो रचना है, जो फलिये है को जो सड़क से जुड़े हुए नहीं है उन्हें पक्की सड़को से जोड़ा जाए तथा इन्विलेज रोड बनाये जाए। नेशनल हाइवे क्रमांक 47 जो गुजरात से जुड़ता है उसका लम्बे समय से संधारण नहीं हुआ है पिटोल मछलिया तक ज्यादा खराब है । सांसद डामोर ने लोकसभा में सरकार से अनुरोध किया कि इसका भी संधारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।


सामाजिक महासंघ ने फाग यात्रा निकालकर ढोल पर किया जमकर नृत्य, रंगों से सराबोर होकर नेहरू मार्ग स्थित गांधी बस्ती में निर्धन वर्ग के लोगों को मिठाई-नमकीन आदि का किया वितरण

  • कलेक्टर निवास पर पहुंचकर कलेक्टर के साथ जमकर खेली होली, स्वल्पाहार का भी उठाया लुत्फ

झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा इस वर्ष से नई शुरूआत करते हुए शहर में फाग यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नेहरू मार्ग स्थित गांधी बस्ती पहुंचकर यहां निर्धनजनों को सामाजिक महासंघ की ओर से मिठाई-नमकीन आदि का वितरण किया गया। आगे चलने पर कलेक्टर निवास पर पहुंचकर सभी ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी होली खेलने का आनंद लिया। बाद यहां स्वल्पाहार का भी लुत्फ उठाया। जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि सामाजिक महासंघ के बेनर तले शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक, साहित्यक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य पैलेस गार्डन पर एकत्रित हुए। बाद यहां कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को जल बचत के तहत सूखे रंग-बिरंगे रंग लगाकर होली एवं रंग पंचमी सहित आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की। ढोल पर सभी ने जमकर नृत्य किया। जयेन्द्र बैरागी द्वारा अपने चित-परिचित अंदाज में होली का आनंद लिया तो वहीं हरिश शाह लालाभाई, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, प्रदीप ओएल जैन, कमलेश पटेल, दौलत गोलानी, हार्दिक अरोरा, मनोज अरोरा, हिमांशु त्रिवेदी, प्रवीण सोनी, रामप्रसाद वर्मा आदि ने सभी पर सूखे रंगों की बौछार की। कार्यक्रम में विशेष रूप से सामाजिक महासंघ के संरक्षक एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, साहित्य प्रमुख शरतचन्द्र शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, अशोक शर्मा, पं. गणेप्रसाद उपाध्याय, पीडी रायपुरिया ने सम्मिलित शोभा में अभिवृद्धि की।


गांधी आश्रम में मिठाई-नमकीन आदि का किया वितरण

पैलेस गार्डन पर ढोल के साथ दो पहिया वाहन से रैली निकालकर राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, नेहरू मार्ग पर गांधी बस्ती पहुंचकर सभी ने यहां ढोल के साथ निर्धन वर्ग के महिला-पुरूषों, युवा और बच्चों को केसरिया दुपट्टा पहनाकर उन्हें रंग लगाया और त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित की। उनके साथ ढोल पर फाग और होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान बस्ती में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह नजर आया। सभी ने आनंदपूर्वक भगवान श्री राम, भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष भी लगाए। यहां कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने किया।


कलेक्टर के साथ होली खेलने का लिया आनंद

रैली के आगे चलकर डीआरपी लाईन तिराहा, हाईवे मार्ग होते हुए सभी कलेक्टर निवास पर पहुंचे। जहां सभी ने ढोल के साथ कलेक्टर निवास के अंदर प्रवेश कर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, स्टेनो रितेश डावर, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम एलएन गर्ग, पीआरओ सुधीरसिंह कुशवाह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भी जमकर होली खेली और सभी को होली, रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ नृत्य किया। यहां कलेक्टर श्री मिश्रा के विशेष आग्रह पर सभी ने ठंडाई, फलाहार, ज्यूस आदि का भी आनंद लिया। यहां से सामाजिक महासंघ के सभी पदाधिकारी-सदस्य जयघोष लगाते हुए मुख्य बाजार होते हुए आजाद चौक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को नमन किया। समापन पुनः पैलसे गार्डन पर ही हुआ।


धर्म रक्षा दल एवं सकल हिन्दू समाज द्वारा आगामी 2 अप्रेल से किया जाएगा श्री राम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रथम दिन निकाली जाएगी कलश यात्रा

  • आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न 

झाबुआ। धर्म रक्षा दल द्वारा सकल हिन्दू समाज के सहयोग से आगामी 2 अप्रेल चैत्र नवरात्रि एकम से शहर के कॉलेज मार्ग स्थित मोगली गार्डन पर श्री राम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राम कथा में भोपाल से पधारे प्रख्यात कथा वाचक पं. मंथनजी शांडिल द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक 20 मार्च, रविवार शाम 6 बजे से आयोजनस्थल मोगली गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विघ्नहरा विहार धाम ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी एवं रोटरी मंडल 3040 के ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमेन यशवंत भंडारी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में संचालन करते अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के युवा इकाई के अध्यक्ष एवं ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ अश्विन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म रक्षा दल द्वारा सकल हिन्दू समाज के सहयोग से भारतीय सनातन संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने के लिए एवं मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के सिद्धांतों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनूेठ आयोजन के तहत श्री राम कथा का आयोजन चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन 2 अप्रेल, शनिवार से रखा गया है, जो 9 अप्रेल, राम नवमी तक चलेगी। कथा स्थल मोगली गार्डन होकर कथा समय प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा।


भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

अश्विन शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कथा का संगीतमय वाचन भोपाल से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पं. मंथनजी शांडिल के मुखारविन्द से होगा। प्रथम दिन 2 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा के साथ कथा आरंभ होगी। शोभायात्रा दोपहर करीब 11 बजे शहर के मध्य राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से आरंभ होेेकर शहर के प्रमुख मार्गों होते हुए समापन कथा स्थल मोगली गार्डन पर होगा। कलश यात्रा में 101 महिलाएं एवं बालिकाएं एक जैसे वस्त्रों में अपने सिर पर कलश लेकर सम्मिलित होने के साथ विशेष बग्घी पर कथा वाचक पं. मंथनजी शांडिल विराजमान रहेंगे। इस दौरान पूरा शहर भगवान श्री राम एवं विश्व मंगल हनुमानजी के जयकारों से गूंजायमान होगा।


सभी के सहयोग से होगा भव्य आयोजन

बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री विघ्नहर्रा विहार धाम ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी यशवंत भंडारी ने कहा कि उक्त आयोजन धर्म रक्षा दल द्वारा सकल हिन्दू समाज के विशेष सहयोग सनातन संस्कृति के प्रेरणा एवं आदर्श पुरूष भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। निश्चित ही यह आयोजन विशाल होकर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। इसमें उन्होंने भी तन-मन एवं धन से पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वासत करने के साथ अपनी ओर से भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की। भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्री एवं वार्ड के युवा पार्षद पपीश पानेरी ने आयोजन स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं में पेयजल, सफाई, ट्राफिक व्यवस्था, पांडाल एवं मंच निर्माण से लेकर समस्त व्यवस्थाओं के चॉक-चौबंक करवाने हेतु जिम्मेदारी ली। धर्म रक्षा दल के प्रमुख विरेन्द्र चौहान ने सभी से भगवान श्री राम एवं विश्व मंगल हनुमानजी के जयकारे लगवाए।


विभिन्न समितियो ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की

बैठक में श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति, श्री मनकामेश्वर युवा गणेश मंडल, सेन समाज, श्री युवा साई सेवा समिति, त्रिवेणी परिवार, ब्राम्हण समाज, राठौड़ समाज, क्षत्रिय समाज के भी पदाधिकारी एवं सदस्यांे ने भाग लेकर इस दौरान उक्त आयोजन हेतु आवश्यक आर्थिक सहयोग देने हेतु घोषणा की। साथ ही विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु भी सहमति व्यक्त की। मातृ शक्तियों की ओर से अखिल भारतीय महिला महासभा महिला संभाग प्रभारी श्रीमती रेखा अश्विन शर्मा ने भी समस्त मातृ शक्तियों से इस राम कथा में शत-प्रतिशत पधारकर लाभ लेने एवं आयोजन में मातृ शक्तियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।


सभी समाजों और संस्थाआंे की वृहद बैठक 26 अप्रेल को

इस अवसर पर सर्व सम्मति से तय किया गया कि श्री रामकथा को भव्य रूप प्रदान करने के लिए आगामी 26 मार्च, शनिवार को शाम 6 बजे से वृहद बैठक का आयोजन होगा। जिसमें शहर की समस्त धार्मिक, धार्मिैक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। अंत में आभार भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड पार्षद पपीश पानेरी ने माना।


गुरु प्रतिमा प्रतिष्ठा दिवस पर गुरु पद महा पूजन का हुआ आयोजन, गुरुदेव के चित्र के साथ निकली भव्य शोभायात्रा


झाबुआ रंग पंचमी के शुभ अवसर पर स्थानीय बावन जिनालय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मैं स्थित गुरु मंदिर मैं विश्व वंदित प्रातः स्मरणीय कलिकाल कल्पतरु अभिधान राजैन्द्र कोष के निर्माता श्री राजेंद्र सूरीश्वर  जी महाराज साहब की प्रतिमा के प्रतिष्ठा दिवस पर गुरुपद महा पूजन का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन को पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज साहब की समुदाय वर्तनी गच्छाधिपति अखंड सुरि मंत्र आराधक श्री  नित्यसेन सूरीश्वरजी  महाराज साहब एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरी जी महाराज साहब के अज्ञानु वर्तनी परम विदुषी साध्वी श्री  प्रीति दर्शंना श्री जी महाराज साहब आदि थाणा, 6ने शुभ निश्रा प्रदान की  जानकारी देते हुए श्री संघ के  उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया कि संवत 2034 में राष्ट्र संत  श्रीमद् विजय जयंत सूरीश्वर जी  महाराज साहब जो उस समय जयंत विजय जी मधुकर  के रुप में विख्यात थे उनकी पावन निश्रा में उनकी निश्रा में  गुरुदेव की प्रतिमा की प्रतिष्ठा  भव्य रुप से हुई थी तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष प्रतिष्ठा दिवस पर गुरु प्रतिमा  प्रतिष्ठा उत्सव श्री संघ के द्वारा मनाया जाता रहा है जैन श्वेताम्बर श्री संघ के प्रवक्ता योगेंद्र नाहर एवं रिंकू रुनवाल ने बताया कि  आज प्रातः6ध्30बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरु इक्कीसा के पाठ  के साथ   प्रतिष्ठा दिवस की शुरुआत हुई  इसके बाद भगवान श्री आदिनाथ एवं गुरुदेव श्री राजेंद्रसूरी जी महाराज साहब की प्रतिमाओं पर अभिषेक कर चंदन से पूजन कर स्नात्र  पूजन  पढ़ाई गई   प्रातः 8बजे से  विधि कारक  ओ ऐल  जैन के मार्गदर्शन मे गुरु पद महा पूजन संगीत के साथ पढ़ायी गई  महा  महा पूजन में निखिल भंडारी विजय कटारिया मांगू बेन  सकलेचा आदि ने सुंदर भक्ति स्तवनों की प्रस्तुति भी दी  मंत्रों का पाठ पूज्य साध्वी जी महाराज साहब के द्वारा किया गया

       

भव्य शोभायात्रा निकाली

महा  पूजन के पश्चात गुरुदेव के चित्र को लेकर समाज जनों द्वारा साध्वी जी महाराज साहब की पावन निश्रा में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाजजनो द्वारा अक्षत श्री फल से गहुली की गई ,शोभा यात्रा भगत सिंह मार्ग, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, आजाद चौक, राजवाड़ा चौक  लक्ष्मी बाई मार्ग होते हुए बावन जिनालय पर पहुंची जहां पर लाभार्थी परिवार डॉक्टर प्रदीप संघवी एवं श्री मती सुनीता संघवी द्वारा दादा गुरुदेव  राजेंद्र सुरिस्वरजी जी महाराज साहबएवं पुण्य सम्राट दिक्षा दानेश्वरी श्री मद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी महाराज साहब की  आरती उतारी गयी  श्रावक रत्न श्री धर्मचंद मेहता द्वारा गुरु वंदन की विधि कराई गई इस अवसर पर श्रीमती लीला बाई शांतिलाल भंडारी परिवार के मनोहर राजेंद्र प्रदीप भंडारी द्वारा प्रभावना वितरित की गई आयोजन में बड़ी संख्या में समाज जनों एवं श्राविकाओं ने भाग लिया


झाबुआ प्रीमियर लीग, सामाजिक सदभावना की अनुठी मिसाल साबित होगा,रात्री कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता


झाबुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ शहर के याुवाओं में सामाजिक सद्भावना पैदा करने के उद्देश्य से आगामी अपै्रेल माह के प्रथम सप्ताह में रात्रीकालीन टेनिस बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जारहा है । इसकी विशेषता यह भी है कि इसमें भाग लेने वाला झाबुआ शहर का कोई भी खिलाडी हो सकता है एवं सामाजिक समरसता का भाव रखते हुए इसमें प्रत्येक समाज के युवाओं को निर्धारित संख्या में शामिल किया जावेगा । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के अशोक शर्मा एवं अजय रामावत ने बताया कि इस आयोजन को लेकर तैेयारिया शुरू कर दी गई है । यह पहला  अवसर है जब पूरे शहर के युवा क्रिकेटरों को एक साथ खेलने का मौका मिलेगा । दुधिया रोशनी में आयोजित इस आयोजन में उम्र का कोई बंधन नही रखा गया है । 8-8 ओव्हरो के इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में 11-11 खिलाडियों का पंजीयन 26 मार्च की सायंकाल 5 बजे तक किया जारहा है । खिलाडियों के पंजीयन के बाद टीमों का गठन व फ्रेंचाईसी की घोषणा की जावेगी । सामाजिक महासंघ के हरिश लाला शाह एवं शरत शास्त्री ने बताया कि आगामी 27 मार्च को पंजीयन के उपरान्त बडी बैठक का आयोजन रात्री 7 बजे किया जावेगा जिसमें क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर सम्पूर्ण रूपरेखा पर चर्चा कर एक विस्तृत कार्ययोजना तेैयार की जायेगी । इसमें पंजीकृत खिलाडियों में से टीमों का चयन , उनका डेªस कोड एवं नियमावली पर चर्चा की जाएगी । महासंघ के नीरजसिंह राठौर, उमंग सक्सैना, मनोज अरोडा, कार्तिक नीमा, संजय कांठी, हिमांशु त्रिवेदी, डा. के के त्रिवेदी, रामप्रसाद वर्मा, गणेश उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चौहान, भेरूसिंह सोलंकी, हार्दिक अरोडा, अमित जैन, कमलेश पटेल, संतोष प्रधान, रविराजसिंह राठौर, वाहिद शेख, अजयसिंह पंवार, अंकुश कांठी, बहादूर भाटी, पराग रूनवाल, गोपाल सोनी, मनोज सोनी, डा. सुमित सोनी, विनोद जायसवाल, प्रदीप जैेन, आदि आयोजन की तेैयारियों में लग गये है ।


51000 रुपये विजेता टीम को किये जायेगें प्रदान-

महासंघ के मनोज अरोरा एवं जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में विजेता टीम को 51000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा । योजना बनाकर इस आयोजन का विशेष  आकर्षक सेट-अप तैयार किया जावेगा । महासंघ के कमलेश पटेल के अनुसार इस आयोजन को लेकर शहर मे जबरदस्त उत्साह कामाहौल निर्मित हो गया हैे । पहली बार शहर का युवा एक जाजम पर आकर क्रिकेट के माध्यम से अपने हूनर का प्रदर्शन करेगें । प्रतियोगिता में सभी ट्रॉफियां समाजसेवी उमंग सक्सैना द्वारा प्रदान की जावेगी । आयोजन को लेकर  ब्ल्यु प्रिंट भी तेयार किया जारहा है ।


भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रंगपंचमी पर झाबुआ में निकाली रंगारंग गैर, भगवान श्री राम के साथ भगवामय और रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर हुआ शहर

  • डीजे पर होली और फाग गीतों के साथ टेंकर से जमकर की गई पानी की बौछार, यात्रा राजवाड़ा से आरंभ होकर बस स्टेंड पर हुआ समापन

झाबुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा मंडल झाबुआ के सहयोग से रंगपंचमी के पावन पर्व पर 22 मार्च, मंगलवार को दोपहर 1 बजे शहर के मध्य राजवाड़ा से भव्य फाग यात्रा निकाली गई। जिसमंे बड़ी संख्या में युवाओं ने सम्मिलित होकर भारत माता और भगवान श्री राम के जयकारों के बीच यात्रा में जमकर नृत्य किया। सूखे रंगांे में रंग-बिरंगे गुलाल से होली खेलने का सभी ने जमकर आनंद लिया। वहीं जगह-जगह टेंकर से पानी की भी बौछार की गई। उक्त यात्रा राजवाड़ा से आरंभ होकर समापन बस स्टेंड पर किया गया। जानकारी देते हुए भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि यात्रा में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा के पूर्व कार्यालय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल मंत्री राजेश थापा, किशोर भाबोर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मयूर पंवार, जिला मंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, आईटी सेल प्रभारी स्वीट गोस्वामी, बजरंग सेना से गौ-रक्षा प्रमुख उत्साह बरड़िया, पार्षद अजय सोनी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, सचिव हिमांशु त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो और भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर फाग यात्रा का नेतृत्व किया। वहीं फाग यात्रा की व्यवस्था में विशेष सहयोग भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत प्रालेचा, जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली एवं प्रभव वाखला, जिला कार्यालय मंत्री मजेसिंह मकोड़िया, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, जिला आईटी सेल प्रभारी श्री गणावा, भाजयुमो झाबुआ मंडल अध्यक्ष शक्तिसिंह देवड़ा, तारणसिंह आदि ने प्रदान किया।


यह रहा खास

फाग यात्रा में आगे केसरिया ध्वज लेकर युवा चल रहे थे। इसके पीछे डीजे पर भगवान श्री राम के साथ फाग और होली के गीतों पर युवाओं और टोलियों द्वारा रंग-बरसाते हुए भगवान श्री राम, भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष लगाए गए। फाग यात्रा में बच्चों और युवाओं ने एक-दूसरे पर जमकर रंग बरसाया। इसके साथ ही शहरवासियों को भी जमकर रंगगमय किया गया। दुकानदारों और राह चलते लोगों को भी रंग लगाकर रंगपंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सभी ने उत्साहपूर्वक होली खेलने का आनंद लिया। पीछे पानी के टेंकरों से सभी पर जमकर बाल्टियांे से पानी बरसाया गया।


भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया नृत्य

यात्रा में भाजयुमो और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पूर्व जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी ने भी जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया। यह यात्रा शहर के राजवाड़ा से श्री गौवर्धनाथनाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआ। यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।

 

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा डॉ अंबेडकर अवार्ड सेरेमेनी-2022 का आयोजन आगामी 9 अप्रेल को मुंबई में, जिले से भी काउंसिल के पदाधिकारी एवं सदस्य लेंगे भाग

  • आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष डॉ. अंबेडकरजी की जयंती के उपलक्ष में देश की महानगरी मुंबई में डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्ड सेरमेनी का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी काउंसिल द्वारा आगामी 9 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्ड सेरेमनी-2022 का आयोजन मुंबई के जूहू बीच स्थित रेस्टोरेेंट में किया जा रहा है। जिसमें देश की फिल्मी हस्त्ीयों के साथ कई ख्यातनाम सिंगर, वक्ता, लेखक आदि सहित संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अवार्ड सेरेमनी में देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगांे का अभिनंदन किया जाएगा। जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि उक्त आयोजन में झाबुआ जिले से भी काउंसिल से जिला पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे। आयोजन संबंधी काउंसिल की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 22 मार्च, मंगलवार को जिला चिकित्सालय मार्ग पर काउंलिस के कार्यालय पर हुआ। जिसमें मुख्य रूप से संगठन द्वारा जिला स्तरीय सदस्यता अभियान चलाकर संगठन की सदस्यता में अभिवृद्धि करने एवं मुंबई समारोह में शामिल होने वाले पदाधिकारी एवं सदस्यों का नाम चयनित किया गया। जिसमें काउंसिल के संरक्षक के रूप मंे बेनेडिक्ट डामोर, बोर्ड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष अरूण डामोर, जिला सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य  ओमप्रकाश मेड़ा आगामी 8 अप्रेल की शाम मेघनगर से ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे। 9 अप्रेल को अवार्ड सेरेमनी में सम्मिलित होने के बाद 10 अप्रेल की शाम को पुनः मुंबई से मेघनगर एवं मेघनगर से झाबुआ लौटेंगे।


विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

अवार्ड सेरेमनी का आयोजन काउंलिस के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि शाह के मार्गदर्शन में होगा। जिसमें देशभर की फिल्मी जगत की हस्तीयांें के साथ सिंगिंग, प्रसिद्ध लेखक, प्रसिद्ध वक्ता आदि सम्मिलित होकर देश के विभिन्न स्थानों से आए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का अवार्ड देकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। काउंसिल की जिला स्तरीय बैठक में संगठन से जुड़े रवि बारिया, दुर्गाप्रसाद तिवारी, मुनंसिंह डामोर, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


मुमुक्षु बहन सिद्धि रांका का तीन दिवसीय दीक्षा अभिनंदन समारोह, दिनांक 24, 25, 26 को सकल संघ द्वारा आयोजित होंगे कार्यक्रम


jhabua news
रायपुरिया। संयम के पथ पर चलकर आत्मा के परिष्कार के लिए तत्पर बालिका सुश्री सिद्धि रांका आगामी 6 अप्रैल 2022 को मुंबई में जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेगी, यह रायपुरिया सहित समूचे डूंगर अंचल के लिए समाधि के फलित होने का स्थान होगा। इस दौर में जबकि मनुष्य मात्र अपने क्षुद्र स्वार्थ और छोटे छोटे लोग के वशीभूत होकर कर्मों से ढेर सारे बंधन अपने चारों ओर बांध लेता है, ऐसे समय में जब मनुष्य मात्र सुविधाओं पर बिकने मिटने वाला हाड मास का पुतला बन गया है, ऐसे दौर में 18 वर्ष की किशोर वय में बालिका सिद्धि में जैन तप परंपरा को सिंचित किया है, बालिका सिद्धि रायपुरिया एक सामान्य जैन परिवार में जन्मी तथापि प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा भी उसने रायपुरिया से ग्रहण की तत्पश्चात उसकी मनोभाव भूमि पर गुरु कृपा से वीतराग का बीजारोपण हुआ, सिद्धि गुरु के संरक्षण में निरंतर तप व्रत उपवास और आराध्या के मार्ग मार्ग पर आगे बढ़ती रहे नतीजा यह हुआ कि एक समृद्ध तथा परिपूर्ण मुमुक्षु के रूप में वह भगवती दीक्षा के लिए पूर्णरूपेण तैयार हो गई गुरु भगवन ने उसकी सन्तत्व की गहरी प्यास को देखते हुए 06 अप्रैल का दिन भगवती दीक्षा के लिए तय कर दिया। सिद्धि की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उसे जैन दर्शन के 14 आगम कंठस्थ याद है तथा साधु जीवन के लिए पर्याप्त ग्रंथों का स्वाध्याय वह पूर्ण कर चुकी है और तपस्या के सारे अभ्यास उसने लगन पूर्वक पूर्ण करें , अब वह अपने आत्मस्वरूप निखारने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरा अंचल अपने आप को इस अवसर पर धन्य अनुभव कर रहा है, रायपुरिया नगर मे इस प्रसंग पर भारी उत्साह का माहौल है। हर कोई सिद्धि बहन की वितराग राह पर जाने की अनुमोदना कर रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सकल संघ द्वारा दीक्षा महोत्सव समिति का गठन भी किया गया, जिसके तत्वाधान में दिनांक 24 को माताजी पूजन दिनांक 25 को केसर हल्दी मेहंदी बड़ी चौबीसी एवं रात्रि में अनीस राठौर एंड पार्टी मुंबई द्वारा भक्ति एवं अभिनंदन समारोह दिनांक 26 मार्च को प्रातः शोभा यात्रा वर्षी दान एवं 11ः00 बजे स्वामी वात्सल्य संघ द्वारा रखा गया।


चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का रानापुर झाबुआ भ्रमण


jhabua news
झाबुआ । चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा जिले मे झाबुआ एवम् रानापुर में औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूने एकत्रित कर मौके पर ही जाँच की गई, जिसमे बादाम शेक और लस्सी मे सेकरिन होने की आशंका के आधार पर लीगल नमूने लिए गए है। राणापूर मे कुल 08 दुकानों से कुल 42 नमूने जाँच के लिए लिये गए थे, वही झाबुआ नगर मे भी कुल 6 दुकानों से रेंडमली कुल 31 नमूने जाँच के लिए लेकर मौके पर ही जाँच किये गए है। 


’जागरूक उपभोक्ता द्वारा चलित प्रयोगशाला को देखकर करवाई जाँच’

राणार्पू मे चलित परीक्षण प्रयोगशाला के भृमण के दौरान  एक स्थानीय उपभोक्ता द्वारा चिप्स की जाँच करवाई गई, जाँच का विषय जैन समाज के लिए तैयार किये जाने वाले चिप्स को लेकर था, चिप्स को उपभोक्ता द्वारा दाहोद से लाया गया था जिसे कद्दू की चिप्स के नाम से दुकानदार द्वारा विक्रय किया गया था, मौके पर जाँच के दौरान टेस्ट मे आलू की सम्भावना आंशिक पाई गई किंतु स्टार्च के आधार पर पूर्ण रूप से निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता था, चूंकि उपभोक्ता द्वारा घर पर खाने के लिए कम मात्रा मे ही दाहोद से क्रय करना बताया था जिस कारण नमुना लेना सम्भव नहीं हो सका।  सभी ग्राहको से खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला झाबुआ अपील करता है कि आप भी जागरूक बने और आंशिक शिकायत की सम्भावना होने पर भी चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में अपने नगरध्कस्बेध्तहसील में भ्रमण के दौरान जाँच अवश्य करवाये, जिसका शासन द्वारा न्युनतम शुल्क 10ध्- रखा गया है। उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक जिले मे हर माह में प्रयोगशाला संभाग से भेजी जाना शासन स्तर से तय किया गया है।


जनसुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे -- कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त किये गए। जनसुनवाई के आवेदन पत्र  का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को जनसुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन जिसमें प्रार्थी मगन पिता पुनिया मेडा निवासी उदयपुरिया तहसील झाबुआ ने अपना आवेदन दिया कि श्री अन्तोन मेडा द्वारा गाली गलोच करना एवं मारने पिटने की धोस देने के संबंध में, कमलेश पिता गवला भाबोर निवासी ढेबर बडी तहसील झाबुआ ने आवेदन दिया कि मैं विकंलाग और शिक्षित होकर भी बेरोजगार हूॅ, गुला पिता हवसिह भुरिया निवासी ग्राम भैसाकराई तहसील रामा जिला झाबुआ ने आवेदन दिया कि गांव में प्रधानमंत्री सडक का निर्माण करवाने, गुलचंद पिता मडिया निनामा निवासी ग्राम सेमलपाडा तहसील थांदला ने अपना आवेदन दिया कि कब्जे की भूमि का पटटा देने के लिए, सेतु पिता धीरजसिंह भाबोर निवासी मोहनपुरा जिला झाबुआ ने सरकारी योजनाओं का लाभ मंत्री व संचिव द्वारा नहीं दिये जाने संबंधी आवेदन दिया। कुवरसिंह पिता खसरा सिगाड एवं समस्त ग्रामवासियों निवासी जामदा तहसील मेघनगर ने आवेदन दिया कि शासकीय उचित मूल्य की दूकान का समूह जय बजरंग समुह को हटाकर नये समुह को दिये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।  कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रति जनसुनवाई में सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शहरी विकास, अनिवार्य रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश दिये कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। अपर कलेक्टर श्री जे एस बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।


षीतला सप्तमी पर रहेगा स्थानीय अवकाश


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जारी आदेश मे 24 मार्च को षीतला सप्तमी के अवसर पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह स्थानीय अवकाश कोषालय,उप कोषालय एवं बैंको के लिए प्रभावषील नही रहेगा। जिन षैक्षिणिक संस्थाओ की परीक्षाए नियत है उन पर भी  यह स्थानीय अवकाश प्रभावषील नही रहेगा। परीक्षाए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित रहेगी।


सम्पूर्ण झाबुआ जिले को जल अभाव घोषित किये जाने के कारण नलकूप खनन प्रतिबंधित


झाबुआ।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 22 मार्च से झाबुआ जिले में भूमिगत जलस्तर में लगातार कमी होने एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में और अधिक पेयजल की कमी व लोकहित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा- 3 के तहत संपूर्ण झाबुआ जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित किया जाता है। उक्त अधिनियम की धारा-6 के अंतर्गत नलकूप खनन को प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश 30 जून 2022 तक अथवा वर्षा में विलंब हुआ तो वर्षा प्रारंभ होने तक लागू रहेगा। जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित होने के कारण निम्नानुसार प्रतिबंध रहेगेंः-

1. जिले के समस्त सार्वजनिक पेयजल स्त्रोतों से कोई भी व्यक्ति सिंचाई, औद्योगिक प्रयोजन,  किसी अन्य प्रयोजन के लिए जल का उपयोग बिना अनुमति नहीं करेंगें। 

2. नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन का कार्य बिना अनुमति नहीं किए जाए।

3. विशेष परिस्थितियों में निजी नलकूप खनन एवं निजी नल कनेक्शन की विधिवत् अनुमति हेतु  आवेदन-पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्धारित प्रारूप में (मय चालान  फीस रू. 50/- बैंक में जमा कर) प्रस्तुत किए जाएगें, जो पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986  में अंकित शर्तों के अधीन परिरक्षण पश्चात् अनुमति दिया जाएगा । 

4. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत संचालित राज्य पोषित नलकूप योजनांतर्गत  खनित किए जाने वाले नलकूप उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेगें। उपरोक्तानुसार आदेश का उल्लघंन करने पर उल्लघंनकर्ता को 02 वर्ष का कारावास या   रू. 2000/- के अर्थदण्ड या दोनों से दण्डनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 


कृषि उपज मंडी पेटलावद का निरिक्षण करने कलेक्टर पहुचे, 25 मार्च को उपार्जन की खरीदी का शुभांरभ होगा


झाबुआ।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता आज कृषि उपज मंडी पेटलावद का अवलोकन निरिक्षण करने पहुचे चूकि दिनांक 25 मार्च से उपार्जन खरीदी का शुभांरभ होगा। यहा पर बडी मात्रा में कृषि उपार्जन प्राप्त होता है। जिसकी पूर्व से व्यवस्था सुनिश्चित करनी होती हे। किसानो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यहां पर तोल कांटा, पानी की व्यवस्था, धूप से बचने के लिये पर्याप्त व्यवस्था जायजा लियस एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शिशिर गेमावत तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।


पेटलावद में रंगपंचमी की गैर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे


झाबुआ। रंगपंचमी के अवसर पर पेटलावद में निकाली जाने वाली गैर में आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता शामिल होकर सभी को शुभकांमना प्रेषित की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा, एसडीओपी सुश्री सोनु डावर, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अशोक शर्मा एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट  एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


रोजगार मेले का आयोजन 29 एवं 30 मार्च को लगभग 1200 पदों की वेकेन्सी प्राप्त हुई है आवेदक 8 वीं पास योग्यताधारी हो


झाबुआ,। उद्योग संचालनाय मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म, लघु और उद्यम विभाग का पत्र दिनंाक 4 मार्च 2022 में निर्देश दिए गए है कि 25 फरवरी 2022 को शहडोल में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आगामी रोजगार दिवस कार्यक्रम दिनांक 29 मार्च को आयोजित किए जाने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में झाबुआ जिले में 29 एवं 30 मार्च को पेटलावद में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज पुनः रोजगार मेले के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें महाप्रबंधक उद्योग श्री विरेन्द्र सिंह इस्किया, एलडीएम श्री राजेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्राचार्य आईटीआई श्री मोहनसिंह गरवाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री भूरिया आदि उपस्थित थे। संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा को रोजगार मेले में समन्वय एवं सतत मानिटरिंग करने के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिए गए है कि रोजगार मेले का व्यापक प्रचार प्रसार हो जिले में लगभग 1200 रिक्त पद हैं एवं बाहर से बडी कम्पनियॉं आ रही है। आवेदक कम से कम 8 वीं पास अनिवार्य रूप से हो, ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अधिक से अधिक इन रोजगार मेले में उपस्थित रहे एवं रोजगार प्राप्त करें।


व्यवसाय एवं वाहन सेवा हेतु योजना प्रारंभ, शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु नवीन योजना

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अंतर्गत आवेदन आंमत्रित

झाबुअ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वंय का उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने हेतु ‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना‘‘ का प्रारम्भ की किया गया है। योजना अंतर्गत विनिर्माण हेतु 1.00 लाख से 50.00 परियोजना लागत के तथा सेवा एवं व्यवसाय गतिविधियों हेतु 1.00 से 25.00 लाख रूपये तक का ऋण बैकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकेगा ।  मध्यप्रदेश का मूल निवासी, 12 वी कक्षा उतीर्ण, 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग, परिवार की वार्षिक आय 12.00 लाख से अधिक न हो आवेदक योजना अंतर्गत पात्र होगें । योजना अंतर्गत वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं गांरटी शुल्क की प्रतिपुर्ति अधिकतम 7 वर्षो तक देय होगी । इच्छुक आवेदक ीजजचेरूध्ध्ेंउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाईन कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ में स्वयं अथवा दूरभाष क्रंमाक 07392-243659 पर सम्पर्क कर सकते है । 


हितग्राहियों को ई-केवाईसी एवं आधार को बैंक अकाउण्ट से लिंक किया जाना अनिवार्य


झाबुआ,। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को सूचित किया जाता है, कि उक्त योजना के संबंध में कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. ग्वालियर के पत्र क्रमांक 1415ध्च्डज्ञप्ै।छध्डस्त्ैध्2021 भोपाल दिनांक 22ध्12ध्21 द्वारा हितग्राहियों को ई-केवाईसी  एवं आधार को बैंक अकाउण्ट  से लिंक किया जाना अनिवार्य है। हितग्राहियों हेतु ई-केवाईसी  की सुविधा पीएमकिसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप्प पर निःशुल्क  उपलब्ध कराई गई है, इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है, उक्त के अतिरिक्त  सीएससी केन्द्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी/बायोमेट्रिक से पूर्ण की जा सकती है, सीएससी केन्द्र के माध्यम से ई-केवाईसी  की दर कर सहित 15ध्- रूपये नियत की गई है, ई-केवाईसी एवं आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में आगामी होने वाली किश्त का भुगतान नहीं हो पाएगा। ई-केवाईसी  एवं आधार को बैंक अकाउण्ट से लिंक किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 नियत की गई है।


जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित


झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ,चने की खरीदी हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई, किसानों को गेहूॅ खरीदी एवं भुगतान में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये एवं नई खरीदी व्यवस्था में कृषकों को कोई कठिनाई ना हो इसके निर्देश दिये, इस वर्ष झाबुआ जिले में गेहूॅ खरीदी हेतु 23 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गये है एवं 9753  कृषको द्वारा गेहूॅ खरीदी एवं  915 चना खरीदी हेतु पंजीयन कराया गया सभी उपार्जन केन्द्रो पर कृषकों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाए की गई है। वर्तमान में एसएमएस व्यवस्था के स्थान पर शासन द्वारा कृषकों की सुविधा हेतु स्लाट बुकिंग व्यवस्था की गई है, ताकि कृषकों को अनावश्यक रूप से परेशानी ना हो  वर्तमान व्यवस्था में  गेहूॅ की खरीदी 2015 रू.प्रति क्ंिवटल के मान से की जावेगी सभी कृषकों से अनुरोध किया गया है। उपार्जन केन्द्रो पर गुणवत्तापूर्ण एवं साफ-सुथरा गेहूॅ विक्रय हेतु लाये ताकि अनावश्यक असुविधा ना हो। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर गेहूॅ की गुणवत्ता परिक्षण एवं किसानों को कोई असुविधा ना हो इस व्वस्था हेतु केन्द्रवार नोडल अधिकारी की व्यवस्था की गई। कलेक्टर महोदय ने अपील की है कि राज्य शासन की किसान कल्याणकारी योजना का लाभ लेवें।

कोई टिप्पणी नहीं: