नई दिल्ली। गैर सरकारी संस्था चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन एवं शहीद भगत सिंह विद्यार्थी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में शहीदे आजम भगत,राजगुरु व सुखदेव की याद में महिलाओं और बच्चों के कल्याणार्थ कई प्रकल्प चलाये जा रहे हैं। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बुराड़ी केकौशिक एंक्लेव में गैर सरकारी संस्था चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में एक सिलाई मशीन व बच्चोँ के लिए स्कुल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन श्री जगदीश यादव व विशिष्ट अतिथि आयोग सदस्य कोर्डिनेटर नई दिल्ली और आप नेता कमल किशोर थे। कार्यक्रम के संयोजक जय किशन ठाकुर ने मुख्यअतिथि जगदीश यादव व विशिष्ट अतिथि कमल किशोर का पुष्प माला व अंग वस्त्र उढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश यादव ने अपने संबोधन में उपस्थित मातृ शक्ति व बच्चों को शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के निर्माण में सहयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने केजरीवाल सरकार के शिक्षा और दिल्ली मॉडल पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज शिक्षा क्रांति ने महिलाओं को नया जीवन और सम्मान दिया। घर की दहलीज पार करके उन्होंने पुरुषों की बराबरी करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करना शुरू किया। उन्होंने उन क्षेत्रों में भी अपनी छाप छोड़ी है, जहां पहले सिर्फ पुरुषों का ही वर्चस्व था। इस मौके पर आयोग के सदस्य कोऑर्डिनेटर कमल किशोर ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि हमारे देश को महिलाओं की स्थिति सुधारने की जरूरत है। शिक्षा को निचले स्तर तक पहुंचा कर हम नारियों को सशक्त करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को भी अपने अधिकार और समाज का ध्यान रखना चाहिए। एक सही दिशा में ही चलकर महिलाओं का सही विकास संभव है। कमल किशोर ने इस मौके पर अपनी और से सिलाई मशीनों को जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए भेंट किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक जय किशन ठाकुर ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों कला,साहित्य,समाज सेवा व शिक्षा जगत से जुड़ी जानी मानी शख्सियत मौजूद रहीं।
रविवार, 27 मार्च 2022
कमल किशोर ने जरूरतमंद महिलाओं को भेंट की सिलाई मशीनें
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें