पटना. आज रविवार का ऐतिहासिक दिवस है. कुर्जी पल्ली के कतिपय लोगों के प्रयास से और जनवकालत करने से सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय के द्वारा कुर्जी पल्ली को एम्बुलेंस उपहार में मिला है. इसके साथ ही बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया की तरह ही पटना धर्मप्रांत की कुर्जी में भी एम्बुलेंस उपलब्ध हो गया है.आज पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा ने प्रार्थना कर एम्बुलेंस पर पवित्र जल का छिड़काव किया.मौके पर उपस्थित पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रजनी देवी ने फीता काटकर एम्बुलेंस को जनता के हवाले कर दी. बताते चले कि सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय दानवीरों की श्रेणी में आ गये हैं.हर मौके पर लोगों की सहायता में लगे रहते हैं.वह चाहे महामारी कोरोना हो. बरसात हो,जाड़ा मौसम हो,यानी सेवा करने में लगे रहते हैं. उन्हीं के सौजन्य से एम्बुलेंस मिला है. इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लूपुरा आकर एम्बुलेंस पर पवित्र जल का छिड़काव किया.प्रार्थना की एम्बुलेंस में सवार होने वाले घर से सुरक्षित जाएं और वहां से सुरक्षित आएं। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि आज भी मानवता बाकी है. मानव ही दूसरे मानव की जरूरतों को पूरी करते हैं. जो आज यहां हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुर्जी पल्ली के कुछ लोग आएं थे.बता रहे थे कि सामाजिक कार्यकर्ता एम्बुलेंस उपहार में देना चाहते हैं. उनसे कहा गया कि गहन विचार विमर्श कर लीजिए. दस से बारह बार बैठक किये हैं. उनलोगों को बता दिया गया कि लोकधर्मी ही एम्बुलेंस की देखरेख करेंगे.एक नौ सदस्यों की समिति बनेगी. उसमें पल्ली पुरोहित सदस्य के रूप में भाग लेंगे. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बल पर यह अवसर मिला है कि आपको कुछ दे सकूं. मौके पर पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रजनी देवी,राजकुमार,भाई धर्मेंद्र, सुशील लोबो,आलोक बेसरा,शालिनी, फादर डेनिस, फादर राजीव रंजन, अजय फ्रांसिस, विक्टर फ्रांसिस, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एस.के.लाॅरेंस, कुर्जी पल्ली परिषद के पूर्व सचिव गाब्रिएल जोन आदि उपस्थित थे. बता दें कि बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली में दो एम्बुलेंस है.एक एम्बुलेंस बेतिया पैरिश सोसाइटी के सौजन्य से प्राप्त हुआ है.द्वितीय एम्बुलेंस आनंद सिरिल सेराफीम के द्वारा संचालित लाइफलाइन चैरिटेबल ट्रस्ट से उपहार में मिला है.दोनों एम्बुलेंस को बेतिया चर्च परिसर में रखा जाता है.एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क है. आनंद सिरिल सेराफीम का कहना है कि एंबुलेंस, सेवा के लिए एकदम तैयार है और अब तक लगभग दर्जन भर लोगों की सेवा स्थानीय, राज्यीय और अंतरराज्यीय स्तर पर कर चुका है.उन्होंने कहा कि लाइफलाइन का अत्याधुनिक एंबुलेंस पूरे पश्चिमी चंपारण जिले में अपने किस्म का एकमात्र एंबुलेंस है.यह न केवल ईसाइयों की अपितु समाज के हर वर्ग के मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है.
सोमवार, 14 मार्च 2022
बिहार : एम्बुलेंस को जनता के हवाले किया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें