मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की तयारी अंतिम चरण में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 मार्च 2022

मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की तयारी अंतिम चरण में

mithila-vibhuti-parv-samaroh-rahika
रहिका/मधुबनी,  प्रो शीतलाम्बर झा सचिव, मैथिल समाज रहिका,मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मैथिल समाज रहिका द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह जो दिनांक 13 मार्च से 15 मार्च तक निर्धारित है ,कार्यक्रम की सभी तैयारी अंतिम चरण है। प्रो झा ने कहा है समारोह में विद्वानों, नामचीन कवियों, मैथिली मंच के प्रसिद्ध कलाकारों, जिला से सभी बिहार सरकार के मंत्रियों,विधायकों, सांसदों,विधान पार्षदों,पूर्व सांसदों,एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है जो अपना स्वीकृति दी है। इस अवसर पर संस्था द्वारा किरण पुरस्कार, यात्री पुरस्कार, महेंद्र सम्मान पुरस्कार एवं मैथिली सेनानी चुनचुन मिश्र सम्मान पुरस्कार प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिया जाएगा जो पूर्व में ही घोषणा किया जा चुका है। इस वर्ष मैथिली सेनानी चुनचुन मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कमिटियों का गठन किया जा चुका है। सचिब प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा विद्यापति टावर को भब्य सजावट किया जा रहा है,चुनचुन मिश्र प्रतिमा अनावरण स्थल को भी सजाया गया है,विशाल मंच एवं पंडाल का निर्माण भी किया जा जा रहा है जिसमे बैठने एवं पानी आदि का व्यवस्था के साथ साथ सम्पूर्ण स्थल पर भरपूर बिजली का व्यवस्था किया गया है। प्रो झा ने समस्त मिथिला मैथिली भाषा भाषियों से आग्रह है किया है कि कल 5 बजे शाम से शुभारंभ होने बाली सभी कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं: