- नालसा की गरीबी उन्मूलन योजना के तहत बैठक का आयोजन
प्रतापगढ़, आज दिनांक 23.03.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अवकाशागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रतापगढ़ (प्रतिनिधि), श्री उपनिदेशक कृषि विस्तार, प्रतापगढ़ (राज.), श्री कृषि प्रसार अधिकारी, प्रतापगढ़ (राज.), श्री संयुक्त सचिव, पशुपालन विभाग, प्रतापगढ़ (राज.), श्री सहायह निदेशक उद्यानिकी विभाग, प्रतापगढ़ (राज.), श्री प्रभारी अधिकारी, कृषि तकनीकी प्रबंधन ऐजेन्सी (।ज्ड।) प्रतापगढ़ उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण के साथ देशी कीटनाशक, देशी खाद, वर्मी कम्पोस्ट, देशी बीजोपचार, मृदा परिक्षण, फसल चक्र, औषधीय महत्व के पौधे, जल संचय, ड्रीप सिंचाई, फव्वारा सिंचाई, एस.एच.जी., मधुमक्खी पालन, डेयरी पालन, मछली पालन, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, पलायन कैसे रूके, उन्नत खेती, कृषि यंत्र, आदर्श गांव, फसल की भिन्नता, भंडारण, मार्केटिंग आदि विषयों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि वीरावली-अरनोद, कचौटिया-सुहागपुरा, सियाखेड़ी-छोटीसादड़ी, रतनीयाखेड़ी-प्रतापगढ़, पिपलिया-धरियावद, उगमनापाड़ा-पीपलखूंट, निनोर-दलोट को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा और उक्त कार्य हेतु कृषि विभाग व पशुपालन विभाग अपने स्तर पर डाटा कलेक्ट करेंगे जिसके बाद पुनः मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ, कृषि के उन्नत तरीके और जैविक खेती, स्वरोजगार, जल संचय आदि को अपनाने और लाभ प्राप्त करने के बारे में ग्रामीणों को मोटिवेट किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें