मधुबनी : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2022

मधुबनी : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालक बैडमिंटन समापन

junior-badminton-finish-in-madhubani
मधुबनी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अंडर 14/17/19 आयु वर्ग के खेल प्रतियोगिता के फाईनल का परिणाम इस प्रकार है अंडर 14 सिंगल में रोहतास के अमन कुमार ने एकलव्य टीम के मो० आसिफ अली को 21-6, 22-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया जबकि तीसरे स्थान पर समस्तीपुर के कौशल राज 15-12 के अंतर से पीछे रहे। अंडर 17 सिंगल में पटना के कार्तिक ने दरभंगा के माजीद नबी को 21-2, 21-17 से हराया वहीं आदित्य कुमार चौधरी 15-9 से तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 सिंगल में पूर्णिया के रामविलास ने पूर्णिया के ही सन्नीफ रजा को 22-20, 24-22 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। जबकि तीसरे स्थान पर जहानाबाद के हिमांशु कुमार 15-13 के स्कोर पर रहे। वहीं अंडर 14 डबल  मे मुंगेर टीम के प्राग सिंह व मो० अब्दुल्लाह की जोड़ी ने कैमूर के श्रवण राज व हर्ष राज की जोड़ी को 21-19, 21-10 से हराकर जीत हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर रोहतास के रितेश व अमन की जोड़ी 15-12 के स्कोर पर रही। अंडर 19 डबल में पूर्णिया के रामविलास एवं सन्नीफ रजा की जोड़ी ने औरंगाबाद  के रोहित आनंद व अविनाश की जोड़ी को 21-13, 21-14 से हराया। वहीं तीसरे स्थान पर कुमार सुप्रसल व निहाल खगड़ीया की जोड़ी 15-9 के स्कोर पर रही है। अंडर 17 डबल में जहानाबाद के प्रियांशु और सौरव सचिन की जोड़ी ने समस्तीपुर के हर्ष एवं ऋषभ को 21-14, 21-16 से पराजित किया। भव्य समापन समारोह के दौरान सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को जिलाधिकारी मधुबनी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। मौके पर श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी सहित सभी वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: