नयी दिल्ली, 26 मार्च, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर एक अप्रैल को यहां आ रहे हैं। वह वाराणसी भी जाएंगे। सूत्रों के अनुसार श्री देउबा दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे तथा अन्य सरकारी कार्यक्रमों के अलावा वह वाराणसी भी जाएंगे जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्य तीर्थों के दर्शन पूजन करेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विकास एवं आर्थिक साझीदारी, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, जनता के बीच संपर्क तथा परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए नये समझौते होने की संभावना है। गत वर्ष जुलाई में नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री देउबा की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। इससे पहले भी वह नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में चार बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं। पिछली बार वह प्रधानमंत्री के रूप में 2017 में आये थे।
रविवार, 27 मार्च 2022
नेपाली प्रधानमंत्री देउबा एक अप्रैल को दिल्ली आएंगे
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें