मधुबनी : शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

मधुबनी : शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर बैठक

shanti-samiti-meeting-madhubani
मधुबनी (फिरोज आलम) सबेबारात और,होली पर्व को लेकर शांति  समिति की बैठक नगर थाना प्रभारी अमीत कुमार कि अघ्यकक्षा मे हुई। जिसमें  सबे बारात होली पर्व के दौरान शांतिपूर्ण माहौल में सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार संपन्न कराये जाने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सदर एसडीओ अशवनी कुमार ने कहा कि सबे बारात ,होली पर्व के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगी और शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द के बीच होली पर्व संपन्न कराये जाने में सभी आमजनों का सहयोग अपेक्षित है।सबे बारात, होली पर्व के दौरान शांति भंग करनेवाले, हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर आप सभी भी पैनी नजर रखें और किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर अविलंब प्रशासन को सूचना देने का काम करें तो वही प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगी।  इस दौरान सदर डीएसपी अभिषेक कुमार ने कहा कि अधिकारी आप सभी के साथ हमेशा सहयोग करती रही है और करती रहेगी। जहां शांति कायम रहती है वहां खुशहाली भी कायम रहती है और समाज तेजी से विकास की ओर उन्मुख होता है। शांति बहाल रखने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन कृत संकल्पित है। सबे बारात , होली के दौरान अशांति फैलाने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निबटेगी। सभी चौक पर पुलिस जवान तयेनात रहेगा ।डेजे पुरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा। शहर व ग्रामीणों ने भी प्रशासन को आश्वस्त कराया कि शांति और सामाजिक सद्भाव बनाये रखने में प्रशासन को हरसंभव सहयोग किया जायेगा। इसअवसर पर  , अमानुल्लाह खान , निर्मल राय ,  शहाजाह , अब्दुल्लाह , विजय कुमार ,फहिम मुसा , सुनील कुमार , भागीरथ पासवान ,मनोज कुमार मुन्ना, ऐहतेहशाम , आलुक कुमार , अमरेश कुमार अताउर रहमान समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: