पटना. ईसाई भक्त एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में पूर्व की तरह ही ईसाई बहुल इलाकों तथा विभिन्न चर्चों में ‘मुसीबत‘ नामक गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम जारी है. यह गत 02 मार्च से जारी आगामी 15 अप्रैल के बीच पड़ने वाले हर बुधवार तथा शुक्रवार को किया जाता है. ईसाई भक्त एस.के.लाॅरेंस ने कहा कि निर्दोष होते हुए भी प्रभु येसु को प्राणदंड देने के लिए उनके साथी ही पकड़वा दिया था. इस दरम्यान प्रभु येसु को काफी यातना देकर सूली पर चढ़ा दिए गए.इस संपूर्ण घटना को ईसाई समुदाय मुसीबत कहते हैं. हर बुधवार और शुक्रवार को जाकर चर्च में चौदह मुकाम में शामिल होते हैं.उसके बाद मिस्सा में शामिल होते हैं.उन्होंने कहा कि निर्दोष प्रभु येसु को प्राण दंड देने की संपूर्ण घटना को मुसीबत नामक बुक में गीत के रूप में संग्रहित किया गया है.इसी को भक्तगण गाते हैं.यह परम्परागत गीत है.जो लुफ्त होने के करार पर है. बेतिया मूल के ईसाई परम्परागत गीत को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें पटना में एस.के.लॉरेंस की टीम और बेतिया में रंजीत केरोबिन की टीम लगे हुए हैं.के.आर.हाई स्कूल के टीचर जेम्स माइकल ने कहा कि बेतिया चर्च और घर-घर में जाकर परम्परागत गीत के गायक हैं केविन क्लारेंस, दादू भाई, रंजीत केरोबिम, बेनेदिक्त सर आदि. बताते चले कि गुड फ्राइडे की तैयारी के उपलक्ष्य में चालीसा के दिनों में पूर्व की तरह ही एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व एवं सफल प्रयास तथा भक्तजनों के सहयोग से प्रभु येसु के दुखभोग से सम्बन्धित ‘मुसीबत‘ नामक भजन गीत में समावेश किया गया है. भजन,गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम ईसाई बहुल इलाकों में 02 मार्च पवित्र राख बुध के दिन से प्रारंभ हुआ था. जो गुड फ्राइडे के दिन 15 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस बीच पड़ने वाले हर बुधवार तथा शुक्रवार को मुसीबत कराया जाता है. यह भी बता दें कि भक्तिमय सफल कार्यक्रम एस.के. लॉरेंस के द्वारा गत बारह वर्षों से कराया जा रहा है. अबतक चश्मा सेंटर गली,कुर्जी के रिचर्ड अब्राहम,मगध कॉलोनी के पास्कल पीटर ओस्ता,क्रिश्चियन कॉलोनी के जोसेफ फ्रांसिस, बालूपर के सुजीत ओस्ता,शिवाजी नगर दीघा के प्रदीप केरोबीन, विकास नगर के कमल डेविड,बालूपर के रंजीत ओस्ता, शिवाजी नगर के ए.के.लुईस, बांस कोठी के विजय कुमार पौल तथा बुधवार 23 मार्च 2022 को फेयर फील्ड कॉलोनी में फ्रैंक अन्थोनी के निवास स्थान पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. इस गीत,भजन के गायक के रूप में एस.के.लॉरेंस के साथ-साथ क्लारेंस हेनरी, रंजीत ओस्ता, सुजीत ओस्ता, इग्नासियुस पीटर, श्रीमती रोजलिन, सिरील मरान्डी, कमल डेविड, प्रकाश, करुणा कमल, रीता अगस्टीन, प्रदीप केरोबिम , अलका पौल, रोजी युजिन, इ.बर्नर्ड, प्रवीण, फ्रैंक अन्थोनी तथा कई भक्त जनों ने साथ दिया जाता है.काफी संख्या में भक्तजन इस कार्यक्रम में भक्ति पूर्वक शामिल हो परमेश्वर की आशीष प्राप्त करते हैं. मुसीबत गान के साथ-साथ विभिन्न मतलबों के लिए प्रार्थना विभिन्न लोगों के द्वारा अर्पित की जाती है.प्रार्थना के दौरान रोगों से पीड़ित तथा दुर्घटनाग्रस्त लोगों की चंगाई ,विश्व तथा अपने देश में भाईचारा तथा धार्मिक सद्भावना बने रहे ,यूक्रेन तथा रूस के बीच हो रहे युद्ध को जल्द समाप्त होने,अन्य समस्याओं के समाधान तथा लोगों की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये परमेश्वर से प्रार्थना की जाती है. आने वाले दिनों में संत मैरी चर्च (फ्रेंड्स कॉलोनी),विन्सेंट लुईस(बालुपर),शील केरोबिम (विकास नगर),सुधीर कुमार(शिवाजी नगर),ग्रोटो (बांस कोठी),दिव्या रानी हांसदा(फेयर फील्ड कॉलोनी),न्यू पाटलिपुत्र चर्च तथा गुड फ्राईडे के दिन कुर्जी चर्च में यह भक्तिमय कार्यक्रम होगा.
शनिवार, 26 मार्च 2022
बिहार : चर्च में चौदह मुकाम में शामिल होते हैं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें