मुजफ्फरपुर. हर तरफ से प्रयास हो रहा है कि बिहार में लागू शराबबंदी सफल हो.परन्तु ऐसा नहीं हो पा रहा है.फिर भी शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नये-नये प्रयोग किया जा रहा है.इस संदर्भ में मद्य निषेध पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. मद्य निषेध विभाग द्वारा पुलिस विभाग को 25 मोटरसाइकिल दिए गए. मद्य निषेध विभाग द्वारा मुजफ्फरपुर पुलिस को 25 मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया गया है.इन 25 टीमों द्वारा मद्य निषेध पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर लगातार गश्ती करते हुए शराब के अवैध कारोबार में लिप्त तत्वों को दबोचा जाएगा. इन सभी 25 मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया.जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि मद्य निषेध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर न केवल आसमान से निगरानी की जा रही है बल्कि जमीन पर भी ऐसे तत्वों को दबोचने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के लिए उक्त टीमों को रवानगी की गई है. मौके पर उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे.
मंगलवार, 22 मार्च 2022
बिहार : डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें