मधुबनी : नीलाम पत्र वाद दायर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 मार्च 2022

मधुबनी : नीलाम पत्र वाद दायर

development-work-madhubani
मधुबनी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बाबुबरही द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन के आधार पर बाबुबरही प्रखण्ड अंतर्गत कई पंचायतों/वार्डो के तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सचिव पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया। बताते चलें कि कई वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों के द्वारा मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत् अग्रीम राशि की निकासी कर प्राप्त राशि के विरुद्ध कार्य नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो मे लंबित मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना की समीक्षा उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है.। इस सम्बन्ध मे जिला पदाधिकारी द्वारा ही ऐसे सभी पंचायतों /वार्डो पर सख्त करवाई के आदेश दिए गए है जिनके द्वारा अग्रिम राशि का उठाव कर प्राप्त राशि के समतुल्य नल जल का कार्य नहीं किया गया है।  उक्त आलोक में राशि के समतुल्य कार्य  संपन्न नहीं कराये जाने को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सचिव के विरूद्ध जिला नीलाम शाखा के कार्यालय मे निलाम पत्र वाद दायर किया गया। जिसका ब्योरा निम्नवत है:-


1. ग्राम पंचायत-कुल्हरिया के कुल-05 (05, 09, 10, 11 एवं 12) वार्ड।

2. ग्राम पंचायत महेशवाड़ा के कुल-06 (08, 09, 10, 11, 12 एवं 13) । 

3. ग्राम पंचायत भटचौरा के कुल-01 (09) वार्ड।

4. ग्राम पंचायत सर्रा सोनपताही के कुल-03 (03, 05 एवं 08) वार्ड।

5. ग्राम पंचायत बेला के कुल-02 (10 एवं 11) वार्ड।

6. ग्राम पंचायत सतघारा के कुल-’02 (02 एवं 07) वार्ड।


उक्त वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव पर लंबित राशि की वसूली के लिये सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा जिला नीलाम पत्र कार्यालय मे निलाम पत्र वाद दायर किया गया है.।पंचायत सचिव द्वारा बताया गया है कि लंबित राशि नहीं लौटने  पर कुर्की-जब्ती कर राशि की वसूली की जाएगी। श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बताया गया कि इस संदर्भ में विभाग के स्तर से भी बिल्कुल स्पष्ट निर्देश प्राप्त हैं। ऐसे में जिले के, किसी भी प्रखंड के, किसी भी पंचायत /वार्ड में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत सरकारी राशि का उठाव कर कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है, उनपर कार्रवाई तय है। जबकि प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बाबूबाराही ने बताया कि कुछ पंचायतों के कतिपय वार्डो पर भी इसी तरह की करवाई शीघ्र करने की अनुशंशा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी से की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: