मधुबनी (रजनीश के झा) जिला पदाधिकारी, मधुबनी मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में अपने कार्यालय कक्ष से शामिल हुए। बताते चलें कि उक्त बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य होली से पूर्व विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासनिक गतिविधियों की तैयारी की समीक्षा करना था। इस बैठक के दौरान मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा मद्य निषेध पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। बैठक में इसके लिए छापेमारी, गिरफ्तारी और शराब जब्ती पर विशेष बल दिया गया। होली के त्योहार के मद्देनजर शराब की बढ़ती खपत की आशंका को देखते हुए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में राज्य से नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। शराब के सेवन पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से ब्रिथ एनलाइजर का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया गया, ताकि शराब का सेवन करने वालों की पुष्टि करने में आसानी हो। इतना ही नहीं, सेवन करने वाले के द्वारा देशी अथवा विदेशी शराब में से किस प्रकार के शराब का सेवन करते पाया गया है, इससे संबंधित प्रतिवेदन भी प्रेषित करने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पंहूचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस संदर्भ में अफवाह फैलाने वालों पर ससमय अंकुश लगाने को कहा गया है। त्यौहार को देखते हुए विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से शराब के साथ साथ अन्य सभी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन पर भी रोक लगाने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में एसएसबी की सहायता से सीमा पर शराब तस्करी की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर ट्रैक्टर से भी गस्ती की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे सीमा पार से शराब की आवक पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके। जिले में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी बढ़ाने को भी कहा गया है। उक्त बैठक में श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री गणेश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी के साथ साथ एसएसबी के कमांडेंट श्री अरविंद और सहायक कमांडेंट श्री चंद्रशेखर भी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
मधुबनी : डीएम मुख्य सचिव के ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें