दिल्ली : लखीसराय विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा दिल्ली पहुंचने के बाद बिहार प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट की है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मुलाक़ात को औपचारिक मुलाक़ात बताया। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र यादव से हाल के दिनों में विधानमंडल के अंदर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच महत्वपूर्ण घटना पर बात हुई। मुलाक़ात के बाद विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गलती जीवन का एक पन्ना है और रिश्ता पूरी तरह किताब है। गलती एक पन्ना होता है और किसी एक गलती के कारण पूरे किताब को नष्ट नहीं किया जा सकता, ज्यादा से ज्यादा उस एक पन्ने को हटा दिया जायेगा। इसके अलावा सिन्हा ने किसी भी तरह के बदलाव की बातों को सिरे से खारिज किया है। साथ ही विस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राजनीतिक घटना से मुझे मतलब नहीं है। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि वीआईपी प्रकरण के बाद अब भारतीय जनता पार्टी एक और बड़ा ऑपरेशन करने जा रही है। इसलिए विजय सिन्हा को दिल्ली बुलाया गया है। चर्चाओं की माने तो बिहार से कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों की संख्या समाप्त हो सकती है, वर्तमान में कांग्रेस के 19 विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कुछ नेता, जो कि महत्वपूर्ण पद पर हैं वे दल के अंदर के नेताओं को मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जिस दिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हरी झंडी मिलेगी, उस दिन कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में विलय हो जाएगा।
रविवार, 27 मार्च 2022
बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मिले बिहार विधानसभा अध्यक्ष
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें