शास्त्री नगर से खाटू श्याम मंदिर दौसा के लिए शुरू हुई बस यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

शास्त्री नगर से खाटू श्याम मंदिर दौसा के लिए शुरू हुई बस यात्रा

bus-starts-from-dausa
नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में भी श्याम प्रेमियों और श्रद्धालुओं की श्रद्धा अब और ज्यादा अटूट हो गई है।  अब दिल्ली से लाडले खाटू श्याम जी के दर्शनों लिये हर महीने बस यात्रा की शुरुआत की गई है।  इस महीने के अंत मे भी इस बस यात्रा में श्री खाटूश्याम जी जाने के लिये अनेक श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा की।  इस बस यात्रा के आयोजन कर्ताओ द्वारा सभी श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा गया।  श्रद्धालु भक्तों को रास्ते मे खाना ,नाश्ता, चाय के बेहतर इंतज़ाम रहे।  यह यात्रा शास्त्री नगर मेट्रो से शुरू हुई। विधिवत रूप से पूजा अर्चना गणेश वंदना और श्री श्याम वंदना के साथ वातानुकूलित बस से शुरू हुई। इस दो दिवसीय इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने बस में यात्रा के दौरान भजन कीर्तन करते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर श्री खाटू श्याम जी के दर्शन प्राप्त किए। जिसके पश्चात वापसी में भोजन और विश्राम करने के बाद वापस दिल्ली शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर ही यात्रा संपन्न हुई। आयोजनकर्ताओं में  मुख्य रूप से रवि, संदीप, भाटिया, राजुल गुप्ता, विशु एवं विकास रहे।  जिन्होंने बताया कि यह लाडले खाटू वाले की पहली बस यात्रा थी। शास्त्री नगर से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई थी।   इस यात्रा मे सभी श्याम प्रेमियों ने दिल खोल कर बाबा खाटू नरेश की सेवा के साथ - साथ शीश के दानी खाटू नरेश के भजनों व गीतों का का गुणगान किया। पूरी यात्रा के समय श्रद्धालु सभी श्याम प्रेमी भक्ति में नाचते झूमते नज़र आये।  इस यात्रा मे सभी श्याम प्रेमियों का बहुत ही अच्छा योगदान रहा और हर महीने यह बस यात्रा जाती रहेगी जो भी श्याम प्रेमी अपनी टिकट यात्रा के लिए बुक कराना चाहते है वह रवि, संदीप, भाटिया, राजुल गुप्ता, विशु एवं विकास से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: