मधुबनी : डीएम ने स्कूली बच्चों को बिहार दिवस समारोह में भाग लेने हेतु किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : डीएम ने स्कूली बच्चों को बिहार दिवस समारोह में भाग लेने हेतु किया रवाना

madhubani-dm-depart-children-for-bihar-diwas
मधुबनी ,
आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा बिहार दिवस 2022 के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिले के स्कूली बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि जिला स्तरीय इस दल में बालक संवर्ग से कुल 15 एवं बालिका संवर्ग से कुल 15 बच्चों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। ये बच्चे क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सुगम संगीत प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित गतिविधियों में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में तनाव मुक्त होकर भाग लें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता में शामिल होने से हमारी प्रतिभा और निखरती है। जिले को अपने दल से उम्मीदें हैं। सभी प्रतिभागी पूरी तन्मयता से अपनी अपनी विधा में भाग लें।  दल के साथ श्रीमती मीनाक्षी कुमारी तथा श्री शिव नारायण मिश्र शिक्षक मंडल के रूप में साथ में हैं। मौके पर श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: