मधुबनी, आज पर्यवेक्षक, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत हुई। बताते चलें कि इस बैठक में पर्यवेक्षक द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन, 2022 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आयोजित किए जाने को लेकर गठित कोषांगों जैसे कार्मिक कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री सह मतपेटिका कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपत्र कोषांग, बज्रगृह सह मतगणना कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग एवं मीडिया कोषांग से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। पर्यवेक्षक ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी सभी प्रोटोकॉल का नियमानुकूल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आचार संहिता के संबंध में आवश्यक चर्चाएं की और कहा कि 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी के निर्वाचन कार्य में किसी भी शिकायत की स्थिति में उनसे सीधे उनके मोबाइल नंबर 9939596554 पर सूचित किया जा सकता है। उनके द्वारा सी 3 प्रपत्र के अनुरूप किसी प्रत्याशी के विरुद्ध वाद दायर रहने की जानकारी समाचारपत्रों में प्रकशित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षक के द्वारा मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था, मतदान कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण के संबंध में भी कई निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, 22 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, मधुबनी द्वारा बिहार विधान परिषद निर्वाचन के दौरान चाक चौबंद विधि व्यवस्था कायम रखने और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के सफल आयोजन हेतु व्यापक तैयारियों की जानकारियां साझा की गई। उक्त बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री किशोर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क, पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ सभी संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 22 मार्च 2022
मधुबनी : विधान परिषद निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक ने बैठक को किया संबोधित।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें