प्रतापगढ़: ’’राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन हेतु पैदल रैली एवं शिविर का आयोजन’’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 मार्च 2022

प्रतापगढ़: ’’राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन हेतु पैदल रैली एवं शिविर का आयोजन’’

rally-for-national-lok-adalat
प्रतापगढ़/05 मार्च, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.03.2022 के सफल आयोजन हेतु माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शिविर एवं रैली का आयोजन ग्राम मानपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्राधिकरण सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर में उपस्थित बालिकाओं को विधिक जानकारी दी एवं रैली का आयोजन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया।   आयोजित शिविर में बालिकाओं को विधिक जानकारियां देते हुए महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, पी.सी.पी.एन.डी.टी., जन्म मृत्यु पंजीकरण, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई। उपस्थित बालिकाओं को कौशल विकास हेतु प्रेरित किया गया एवं कागज की थैली, गुलकंद एवं अमृतधारा बनाने की विधि प्राधिकरण सचिव द्वारा स्वयं बताई गई। प्राधिकरण सचिव द्वारा बालिकाओं को स्वरोजगार के महत्व के बारे बताया गया तथा शिविर के पश्चात् बालिकाओं जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामीणजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जागरूक करने का प्रयास किया गया।  आयोजित शिविर में विद्यालय स्टाफ एवं अधिवक्ता श्री अशोक राठौड़ उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: