मधुबनी : बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के यातायात पर सख्त जुर्माना : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मार्च 2022

मधुबनी : बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के यातायात पर सख्त जुर्माना : डीएम

strict-for-helmet-belt-seat-madhubani-dm
मधुबनी , जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी दुर्घटना जनित क्षेत्र या ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनके किनारे निर्देश सूचक बोर्ड के निर्माण और अन्य प्रभावी उपायों के अपनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है, वहां पर गति अवरोधक व्यवस्था की जाए ताकि लोग सचेत होकर सड़क पर पंहुचे। उन्होंने सकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरते समय साइन बोर्ड लगाने तथा अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि दिनांक 15 सितंबर 2021 से पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त हुए अथवा घायल लोगों को दिए जाने वाले मुआवजे तथा उक्त तिथि के बाद के ऐसे ही मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपस्थापीत करें। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से सड़क सुरक्षा को लेकर कई गतिविधियों के आयोजन पर भी बल दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी रैश ड्राइविंग करने वालों पर सख्त नाराज दिखे। उन्हें कहा कि जिले भर से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ युवा अपने जीवन को दांव पर लगा कर यातायात नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते हैं। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से लगातार ड्राइव चलाकर ऐसे लोगों को पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पार्किंग स्थल का निर्धारण करने पर भी बल दिया ताकि लोग अपने वाहन को ठीक प्रकार पार्क कर सकें और अनावश्यक भीड़ भाड़ और जाम से बचा जा सके। उक्त बैठक में श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री शशिशेखरण, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुनील कुमार झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, श्री अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी, श्री शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर के साथ साथ सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: