मधुबनी (रजनीश के झा) आज दिनांक 10 मार्च 2022 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बताते चलें कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष बिहार राज्य के स्थापना की वर्षगांठ पर वर्तमान उपलब्धियों और गौरवशाली अतीत को प्रतिबिंबित करती हुई सर्व समावेशी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बिहार दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत सीमित रूप से किया गया था। परंतु विभागीय निर्देश के आलोक में इस वर्ष इसे मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन 22 मार्च 2022 को वॉटसन स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वॉटसन स्कूल से प्रभात फेरी से किया जाएगा। इसमें आमजनों के साथ साथ शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, जीविका आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में प्रभात फेरी व अन्य कार्यक्रम जैसे खेल कूद, चित्रांकन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह स्थल वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में चक्षुष कला, खेल कूद के साथ साथ सांकृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इतना ही नहीं, विभिन्न विभागों द्वारा जन जागरूकता को समर्पित स्टॉल भी लगाए जायेंगे। जीविका, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिजली विभाग, आपदा नियंत्रण विभाग, परिवहन विभाग जैसे कई विभागों द्वारा इस मौके पर अपनी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से साझा की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा परंपरागत तरीकों के अतिरिक्त कुछ अन्य रुचिकर प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। जिनमें पुष्प प्रदर्शनी, फल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी, मेंहदी प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता और जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच हेल्दी बेबी कंपीटीशन कराए जाने पर भी बल दिया। दिव्यांग प्रतिभागियों के बीच ट्राई साइकिल रेस, महिला कबड्डी व वॉली बॉल प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और दिव्यांगजनों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिले के वैसे लोगों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के आयोजन के माध्यम से जिले के लोगों में नई और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। विविध प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शकों को भी बिहार और जिले के गौरव से रू ब रू होने का अवसर प्राप्त हो। बिहार दिवस के मौके पर जिले के सभी सरकारी भवनों पर नीली रौशनी और 110 दिए जलाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बिहार दिवस के सफल आयोजन हेतु पुनः 16 मार्च 2022 को समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उक्त अवसर पर श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
मधुबनी : बिहार दिवस समारोह में हर वर्ग का हो प्रतिनिधित्व : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें