झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 मार्च

हमे पत्रकारिता का नहीं पत्रकारों का उत्थान और विकास करना है -ः राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुसुमाकर, साप्ताहिक प्रदेश जन-सेवक समाचार-पत्र का होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह का हुआ गरिमामय आयोजन


jhabua news
झाबुआ। आज पत्रकारिता जगत में संपूर्ण देश में अलग-अलग संगठन और संघ कार्यरत है, लेकिन सभी का कार्य अपने-अपने स्तरों पर पत्रकारों का उत्थान और विकास करना ही है। पत्रकार देश के लोकतंत्र का चौथा एवं सबसे शक्तिशाली स्तंभ है। हमे पत्रकारिता का नहीं पत्रकारों का उत्थान और विकास करना है। पत्रकार समाज का आईना होता है और वह समस्त प्रकार की सकरात्मक और नकारात्मक दोनो तरह की खबरों का निष्पक्षता के साथ अपनी कलम चलाकर प्रकाशन करता है। उक्त बात 30 मार्च, बुधवार को दोपहर 11 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित प्रदेश जन-सेवक (साप्ताहिक) समाचार-पत्र के विमोचन एवं पत्रकार होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुसुमाकर ने कहीं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में पत्रकार विकास परिषद् केें राष्ट्रीय सचिव शिवरतन नामदेव, राष्ट्रीय प्रवक्ता संपत्तिदास गुप्ता, मप्र सचिव धर्मेन्द्र वर्मा, मप्र उपाध्यक्ष प्रमोदसिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सोंिधया एवं राष्ट्रीय कार्यालय सचिव विकास भारद्वाज उपस्थित थे। इसके अलावा भारतीय पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष विक्रम सेन, प्रेस क्लब के मप्र अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, अखिल भारतीय भलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संस्थापक केसी यादव मौजूद रहे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या और ज्ञान की देवी महा सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इनका रहा विशेष सहयोग
अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से जिले के वरिष्ठ पत्रकारों एवं समाजसेवियों में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी, यशवंत भंडारी, योगेन्द्र नाहर, पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, आचार्य नामदेव, एमएल फुलपगारे, जयेन्द्र बैरागी आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के सूत्रधार एवं आयोजक मांगीलाल परमार ने दिया। वहीं उक्त संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने मंे विशेष सहयोग मनोज उपाध्याय पेटलावद, सुरेश समीर रानापुर, मनीष वाघेला आलीराजपुर, निलीमा डाबी, दौलत गोलानी झाबुआ, रियाज अली मकरानी, हेमेन्द्र राठौर, संतोष मिश्रा, मनीष नाहटा आदि ने प्रदान किया।

समाचार-पत्र की प्रतियों का किया विमोचन
इस दौरान अन्य सभी अतिथियों ने भी पत्रकारों की एकजुटता और एकता पर बल देते हुए सभी को एक जाजम पर आकर पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी ने प्रदेश जन-सेवक समाचार-पत्र के उद्घाटन पर इनके समस्त संचालनकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि निश्चित ही यह समाचार-पत्र भी पत्रकारिता के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा और इस क्षेत्र में नित नए आयामों को रचेगा। बाद सभी अतिथियों एवं गणमान्यजनों ने मिलकर कर्तल ध्वनि और गरिमामय माहौल के बीच इस समाचार-पत्र की प्रतियों का विमोचन भी किया। इस दौरान पत्रकार विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुसुमाकर की अनुसंशा एवं राष्ट्रीय सचिव शिवरतन नामदेव की सहमति पर मांगीलाल परमार को उक्त संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इनका किया गया अभिनंदन
समारोह के मध्य ही पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार, महेश राठौर एवं बीके सिंह का सम्मान अतिथियों द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं अभिनंदन-पत्र प्रदान कर किया गया। इस दौरान एक निर्धन वर्ग के पत्रकार को भी पत्रकार विकास परिषद् एवं समारोह के आयोजक की ओर से आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई। साथ ही पत्रकार विकास परिषद् एवं समारोह के आयोजक की ओर से भविष्य में भी जिन पत्रकारों, की आर्थिक स्थिति कमजोर है, ऐसे पत्रकारों या उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर बिमारी होने पर पूर्ण सहयोग हेतु आश्वास्त किया गया।

स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए
अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं समारोह में झाबुआ, आलीराजपुर जिले सहित मप्र के देश के अन्य राज्यों से आए पत्रकारों को वॉच (घड़ी) प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह का सफल संचालन जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव शरत शास्त्री ने किया एवं आभार प्रादेशिक जन सेवक के प्रधान संपादक मांगीलाल परमार ने माना। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकारों में सलीम शैरानी, निलेश भानपुरिया मेघनगर, विक्की शर्मा, कमल गोस्वामी, वासुदेव वाणी, शाहनवाज शेख, कादर शेख, आशीष वाघेल, रहीम शैरानी आदि भी उपस्थित रहे।


अष्टांग योेग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तीन दिवसीय संपूर्ण बॉडी चेकअप शिविर का 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ, विभिन्न प्रकार की गंभीर बिमारियों की जांच की गई


झाबुआ। अष्टांग योग प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्थानीय सिद्धेश्वर कॉलोनी में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित रजत लेबोरेट्री पर तीन दिवसीय संपूर्ण बॉडी चेकअप शिविर का सफलापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर पूज्य गुरूेदव प्रज्ञा ध्यान प्रणेता ब्रम्हचारी सत्यानंद ‘योेग ऋषि’ के आर्शीवाद एवं प्रेरणा स्वरूप रखा गया। जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के दिलीप पालिवाल एवं नरेन्द्र राठौरिया ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच की गई। जिसमें थॉईराईड प्रोफाईल, कोलेस्ट्राल, लीवर, कम्पलीट हिमोग्लोबीन, टेस्टोस्टोरॉन, इलेक्ट्रोलाईट्स, किडनी, आयरन, शुगर, विटामिन एवं सी-रियेक्विट प्रोटीन आदि समस्त प्रकार की जांच कर इसकी रिपोर्ट मुंबई लंेब में जांच हेतु भिजवाई जाएगी। जहां से रिपोर्ट आने के बाद कोई समस्या होने पर संबंधित व्यक्ति को उस बिमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाकर संपूर्ण उपचार लेना होगा। शिविर 26, 27 एवं 28 मार्च को आयोजित हुआ। समय प्रतिदिन सुबह 6 से शाम 5 बजे तक रहा। शिविर में रोगियों की जांच लेबोरेट्री संचालक जयसिंह द्वारा की गई। वहीं सहयोग स्टॉफ द्वारा प्रदान किया गया। प्रथम दिन 80, दूसरे दिन 50 एवं तीसरे दिन 90, इस प्रकार कुल 200 से अधिक लोगांे ने शिविर का लाभ लिया।


इनका रहा विशेष सहयोग
सभी लोगों से कोविड के नियमों में मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करवाया गया। तीन दिवसीय शिविर को सफल बनाने में अष्टांग योग प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े संस्था के वरिष्ठ दिलीप पालिवाल, वार्ड के सक्रिय पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, हरिश यादव, जगदीश जोशी, सतीश जादौन, हेमेन्द्र भानपुरिया, कमलेश राठौर, पिंटूभाई, कुंवरसिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) पर हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति राजवाड़ा द्वारा शहर में निकाली जाएगी प्रभात फैरी, सत्नारायण मंदिर राजवाड़ा पर 2 हजार दीपकांे से की जाएगी सुंदर सज्जा, भव्य आतिशबाजी एवं श्री राम के जयकारों से गूंजायमान होगा राजवाड़ा


झाबुआ। हिन्दू नववर्ष उत्सव समिति राजवाड़ा झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 2 अप्रेल, शनिवार को हिन्दू नववर्ष (गुड़ीपड़वा) पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन समिति द्वारा प्रातःकाल प्रभात फैरी निकाले जाने के साथ संध्याकाल राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर 2 हजार दीपकों से सज्जा कर भव्य आतिश्बाजी की जाएगी। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों से पूरा राजवाड़ा सहित शहर गूंजायमान होगा। इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक भी राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें उक्त आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही आयोजन के आमंत्रण-पत्रकों का विमोचन भगवान श्री राम, राम-लखन-जानकी, जय बोलो हनुमान की ... के जयघोष के बीच किया गया। समिति द्वारा बैठक में तय किया गया कि 2 अप्रेल, शनिवार को सुबह ठीक 7.30 बजे राजवाड़ा से प्रभात फैरी निकाली जाएगी। जिसमें समिति से जुड़े समस्त सदस्यगणों के साथ श्री राम भक्त एवं सकल हिन्दू समाज के लोग अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर भगवान श्री राम एवं हनुमानजी के जयघोष लगाते हुए सम्मिलित होंगे। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः समापन राजवाड़ा पर होगा। जहां पर सभी के लिए नीम के रस का आयोजन रखा गया है। संध्याकाल ठीक 7 बजे सत्यनारायण मंदिर एवं परिसर को 2 हजार दीपकों से जगमग किया जाएगा। रात्रि 8.30 बले भव्य आतिश्बाजी के साथ भगवान के जयकारे लगाए जाएंगे।

हिन्दू नववर्ष (गुड़ीपड़वा) पर ये करे
समिति द्वारा जो आमंत्रण-पत्र प्रकाशित करवाए गए कि उसमें भगवान श्री राम का सुंदर आदमकद चित्र होने के साथ ही हिन्दू नववर्ष वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2069 की समस्त शहरवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी गई है। समस्त शहरवासियों से अपील की है कि वे उक्त समस्त कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत भाग ले। इसके अतिरिक्त इस दिन अपने घरों पर विशेष साज-सज्जा करे। घरों की छत पर केसरिया ध्वज फहराने के साथ गुड़ी बंाधे, संध्याकाल प्रत्येक घरों पर दीप सज्जा की जाए, घरों के बाहर रांगोली बनाई जाए, आम के पत्तों का तोरण लगाया जाए। इस दिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपने समस्त ईष्ट मित्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की जाए, घरो मंे स्वादिष्ट व्यंजन एवं मिष्ठान बनवाए जाए।


प्राचीन श्री राम मंदिर राजवाड़ा झाबुआ पर धूमधाम से मनाया जाएगा राम-नवमी पर्व, अष्टमी को हवन एवं रामनवनी को सुंदरकांड पाठ, महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन श्री राम मंदिर सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

झाबुआ। शहर के राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राम नवमी पर्व आगामी 10 अप्रेल, रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन रखते हुए मंदिर में 9 अप्रेल, शनिवार को अष्टमी पर हवन एवं 10 अप्रेल, रविवार को सुबह सुंदरकांड एवं दोपहर में महाआरती बाद महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। उक्त आयोजन को लेकर श्री राम मंदिर सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक श्री राम मंदिर पर आयोजित हुई। जिसमें समिति के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, तारांचद गादिया, नीरजसिंह राठौर, लालसिंह चौहान, चेतन सोनी, युवा संरक्षक पंकज जैन मोगरा, अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष ओम सोनी, हरिश शाह लालाभाई, सचिव शशि त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, सह-कोषाध्यक्ष संदीप पोरवाल, गोपीभाई बुंदेला, ओमप्रकाश टेलर, पिंटू पटेल, राधेश्याम पटेल, प्रचार-प्रसार सचिव दीपक नीमा एवं दौलत गोलानी, भजन प्रमुख उमेश पांडे आदि द्वारा आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर समिति का नवीन अध्यक्ष सर्व-सम्मति से अशोक शर्मा को बनाए जाने के साथ ही अन्य सभी पदों र पूर्वानुसार मनोनयन ही यथावत रखा गया। बैठक में तय गया कि चैत्र नवरात्रि में श्री राम मंदिर पर रंग-रोंगन के साथ विशेष विद्युत सज्जा एवं पूरे मंदिर को केसरिया ध्वज से सुसज्जित किया जाएगा।


महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन
इस वर्ष अष्टमी पर शाम को हवन के साथ राम नवमी को प्रातःकाल मंदिर के सेवक द्वारा श्री राम दरबार का अभिषेक, पूजन आरती बाद सुबह 9 से 12 बजे तक युवा उमेश पांडे मित्र मंडल द्वारा सुंदरकांड और भजन-किर्तन के बाद दोपहर ठीक 12 बजे मंदिर के बाहर आतिशबाजी कर महाआरती की जाएगी। बाद महाप्रसादी के रूप में सभी को ड्रायफू्रटस, फल, मेवे, पंजेरी आदि का प्रसादी का वितरण होगा। प्रसादी वितरण की व्यवस्था हर बार की तरह स वर्ष भी भेरूभाई पोरवाल, गुड्डूभाई, ईश्वरभाई एवं गायत्री परिवार द्वारा संभाली जाएगी। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। अंत में आभार समिति के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव ने माना।



गच्छाधिपति श्री के मालवा प्रवेश व झाबुआ चार्तुमास को लेकर अखिल भारतीय राजैन्द्र जैन परिषद की चारो इकाइयों की बेठक सम्पन्न


झाबुआ । त्रिस्तुतिक परंपरा के सप्तम जैन आर्चाय पुण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति,अखंड सुरि मंत्र आराधक , मालवा की माटी के रत्न झाबुआ जिले के गोरव धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज सा आदि मुनि मण्डल के  झाबुआ जिले के थांदला शहर से मध्यप्रदेश में प्रवेश एवं झाबुआ शहर में चातुर्मास को लेकर अखिल भारतीय श्री राजैन्द्र जैन नवयुवक, महिला परिषद, बालिका परिषद, व तरुण परिषद की चारो इकाइयों की बेठक महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा कटारिया झाबुआ परिषद अध्यक्ष प्रमोद भंडारी श्री संघ अध्यक्ष मनोहर लाल भंडारी वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश नाकोड़ा श्री संघ सचिव अनिल रुनवाल यशवंत भंडारी भरत बाबेल अरविंद लोड़ा संतोष प्रधान संजय मेहता के मार्गदर्शन में स्थानीय श्री गोड़ी पार्श्वनाथ जैन तिर्थ किशन पुरी पर आयोजित की गई उक्त बेठक में प्रकाश छाजेड ( पारा) जितेंद्र बरमेचा संजीव वागरेचा संतोष मालवी निलेश शाह पुष्पक संघवी निखिल सेठिया प्रदीप कटारिया डाक्टर प्रदीप संघवी मुकेश लोड़ा मनोज बाबेल कांतिलाल पगारीया पंकज मोगरा रोहित शर्मा देवेन्द्र नाहर शाश्वत मेहता हुकमीचन्द छाजेड सोहनलाल कोठारी प्रकाश कटारिया अनिल संघवी अमित मेहता पंकज दयड़ा  मंजु पोरवाल निकीता नाहर किरण मेहता शिला संघवी टिना नाहर रुचि जैन डिम्पल दयड़ा दिव्या संघवी सहित सैकड़ों परिषद कायकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति  में सभी के सुझाव एवं विचारों के साथ वृहद बैठक का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक एवं झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि पूण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज साहेब अपने मुनि मण्डल के साथ मरुधर से उग्र विहार करते हुए दिनांक ०३ध्०४ध्२०२२ , रविवार को थांदला शहर में प्रवेश कर रहे हैं गुरुदेव के मध्यप्रदेश में प्रवेश को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में थांदला में पहुँच गुरु गच्छ की शोभा में अभिवृद्धि करने का आह्वान किया गयाद्य


मोहनखेड़ातीर्थ स्थित जयन्तसेन म्युझियम में नवपद ओली की आराधना  एवं चातुर्मास उद्धोषणा पर्व का होगा आयोजन
    

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य के मोहनखेड़ातीर्थ की पावन धरा पर स्थित श्री जयन्तसेन म्युझियम में सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य  पुण्यसम्राट  युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेनसूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वर महाराज , मुनिराज श्री वीररत्नविजयजी म.सा , मुनिराज श्री चारित्ररत्नविजय जी म.सा  , मुनिराज श्री प्रशमसेनविजय जी म.सा , मुनिराज श्री निपुणरत्नविजय जी म.सा ,आदि ठाणा 11  की पावन निश्रा में  चौत्र मास की शाश्वती नवपद ओली की आराधना चौत्र सुदी सप्तमी 8 अप्रैल से चौत्र सुदी पूर्णिमा 16 अप्रैल तक आयोजित होगी एवं चौत्र सुदी पूर्णिमा 16 अप्रैल को  चातुर्मास उद्धोषणा पर्व का आयोजन होगा उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  गच्छाधिपति श्री आदि ठाणा 11 गुजरात के पेपरालतीर्थ में उपधान तप की आराधना एवं राजस्थान में बोरटा नगर के प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान एवं भांडवपुर तीर्थ  आदि तीर्थ की यात्रा करते हुए 3 अप्रैल रविवार को मध्यप्रदेश राज्य में प्रवेश करेंगे, 16 अप्रैल चौत्र सुदी पूर्णिमा को  गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज एवं आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयरत्नसूरीश्वर महाराज ओर श्रमण श्रमणी भगवंतो के आगामी सन् 2022 के चातुर्मास की उद्धोषणा होगी, गच्छाधिपति श्री आदि श्रमण श्रमणी भगवंतो का नवपद ओली आराधना में निश्रा प्रदान करने हेतु मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित जयन्तसेन म्युझियम में 7 अप्रैल को प्रवेश होगा  नवपद ओली आराधना एवं चातुर्मास उद्धोषणा पर्व का लाभ   बड़नगर ( मध्यप्रदेश ) निवासी संघवी लीलाबाई शंकरलाल चंडालिया परिवार ने लिया


क्रिकेट और कबड्डी में मिलाजुला समाज (मार्निग क्लब कॉलेज मैदान) की टीम रहीं विजेता, 8 दिवसीय गणगौर उत्सव को लेकर झाबुआ के पैलेस गार्डन पर प्रतिदिन हो रहा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
सकल हिन्दू समाज की सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्तियां कर रहीं सहभागिता


jhabua news
झाबुआ। गणगौर उत्सव समिति राजवाड़ा झाबुआ द्वारा 8 दिवसीय गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत पैलेस गार्डन पर प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन महिला वर्ग के लिए किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियां भाग लेकर पूरे उत्साह और उल्लास के साथ सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपना शानदार प्रदर्शन कर रहंी है। सभी समाज की महिलाएं अपने-अपने ड्रेस कोर्ड में सम्मिलित होकर स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का उनके द्वारा खुलकर उत्सावर्धन भी किया जा रहा है। समस्त प्रतियोगिताओं की संयोजक श्रीमती कुंता सोनी एवं सुशीला भट्ट ने बताया कि 8 दिवसीय गणगौर पर्व के प्रथम दिन 28 मार्च, सोमवार शाम 630 बजे से अलग-अलग समाजों की टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच टेनिस बॉल से 5-5 ओवर का आयोजित हुआ। जिसमें ब्राम्हण समाज, माहेश्वरी समाज, मिलाजुला समाज, अनेकता में एकता समाज एवं सोनी समाज, इस प्रकार कुल 5 टीमों ने भाग लिया। सभी मैच काफी रोमांचक एवं कशकश भरे रहे। फायनल मैच मिलाजुला समाज और सोनी समाज के मध्य हुआ। यह मैच एक तरफा मिलाजुला समाज ने जीतकर विजेता टीम मिलाजुला समाज और उप-विजेता सोनी समाज रहीं।

कबड्डी में किया शानदार प्रदर्शन
इसी प्रकार 29 मार्च को भी शाम 6.30 बजे से आरंभ हुए कबड्डी मैच में सोनी समाज, मिलाजुला समाज, ब्राम्हण समाज, माहेश्वरी समाज, टेलर समाज आदि टीमों के बीच शक्ति प्रदर्शन रहा। कबड्डी-कबड्डी की आवाज के साथ महिलाआंे ने विपरित टीम के पाले में प्रवेश कर एक-दूसरे को छूने के बाद विपरित खिलाड़ी को पकड़ने के लिए होड़ मची एवं काफी खींचातानी भी हुई। मैच में एंपायर की भूमिका युवा खेल प्रशिक्षक नरेशराज पुरोहित एवं मनोज पाठक ने निभाई वहीं कामेंट्री कुंता सोनी ने की तो स्कोरर भूमिका माहेश्वरी ने बनकर कुल 4 मैच संपन्न करवाए।

मिलाजुला समाज रहा प्रथम
कबड्डी में पहला मैच सोनी समाज और मिलाजुला समाज (मार्निंग क्लब कॉलेज मैदान) का हुआ। जिसमें 9 अंकों से मिलाजुला समाज (मार्निंग क्लब कॉलेज मैदान) ने जीत हासिल की। दूसरा मैच ब्राम्हण समाज और माहेश्वरी समाज के बीच खेला गया। जिसमें 2 पाईंट से माहेश्वरी समाज ने अंतिम वक्त में जब टीम का एक ही खिलाड़ी रहा, तब शानदार प्रदर्शन कर जीत अर्जित की। इसके बाद हुए टेलर समाज और मिलाजुला समाज में मिलाजुला समाज ने टेलर समाज को कड़ी पटखनी दी। इस प्रकार फायनल मैच मिलाजुला समाज (मार्निंग क्लब कॉेलेज मैदान) वर्सेस माहेश्वरी समाज का हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में भी मिलाजुला समाज ने अपना कब्जा जमाते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर माहेश्वरी समाज की टीम रहंी।

दिया जा रहा आपसी समन्वय एवं एकता का परिचय
30 मार्च, बुधवार रात को धार्मिक अंताक्षरी एवं चेयर-रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। गणगौर उत्सव समिति के संयोजक नीरजसिंह राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष समिति द्वारा गणगौर उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिता के साथ मनाया जाता है, ताकि सकल हिन्दू समाज की मातृ शक्तियों में आपनी समन्वय एवं मिलनसारिता बढ़ने के साथ इस दौरान वे एकता का परिचय देते हुए महिलाओं का भरपूर मनोरंजन होने के साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभाएं भी खुलकर बाहर आ सके।


जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कलस्टर स्तर पर यह कैंप आयोजित होंगे आरोग्य झाबुआ एक अभिनव पहल - कलेक्टर


झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य जिला जहां 90 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या निवास करती है। जिले में स्वास्थ्य सूचकांको की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। इसे सुधार हेतु ‘‘संजीवनी हेल्थ कैम्प‘‘ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा एक अभिनव पहल प्रारंभ की है जिसके तहत हितग्राहियों की समस्याओं को दूर करते हुए प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन किया जागकर अन्य सहायक सेवाओं का भी समेकित संजीवनी हेल्थ कैंप में किया जाएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान निराम्य भारत को हितग्राही का चिन्हांकन इस कैम्प की विशेषता रहेगी। वैक्सीनेशन तथा आयुष शिविर की उपलब्धता रहेगी। इस कैम्प में संजीवनी कार्ड का वितरण होगा। जिले में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किए जाएगे। जिसमें एम.बी.बी.एस. तथा सी.एच. आफिसर उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक विकास खंड में एक दिवस में 4 कैम्प कुल 24 कैम्प आयोजित होगें। प्रत्येक सप्ताह में कुल 48 ग्राम पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प अंतर्गत 0-6 वर्ष के बच्चे एवं उनकी माताओं, गर्भवती माताओं तथा किशोर बालक, बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाएगा। इस कैम्प में स्वास्थ्य परिक्षण अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटीस-बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर संजीवनी रजिस्टर का संधारण होगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग को दायित्व सौपा गया है। कलेक्टर स्वयं संजीवनी कैम्प की सतत मानिटरिंग एवं व्यवस्था का जायजा लेगें। विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी यह कैम्प आयोजित होगा।
 


संजीवनी हेल्थ कैम्प ग्राम पंचायत तलावली में आयोजित
  • ग्रामीणों में संजीवनी हेल्थ कैम्प के लिए भारी उत्साह आरोग्य झाबुआ एक अभिनव पहल, सावधानी ईलाज से बेहतर है - कलेक्टर
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः संजीवनी हेल्थ कैम्प ग्राम पंचायत तलावली में पहुंचे यहां पर बडी संख्या में ग्रामीणों, बच्चों में अपने स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया। वहां पर जो टेन्ट की व्यवस्था की गई थी। वह कम पड गई। हेल्थ कैम्प में जहां ग्रामीणों एवं बच्चों ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया वहीं पर ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने भी अपना बीपी चेक करवाया। यहां पर स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं आयुष विभाग का अमला संयुक्त रूप से कैम्प में अपनी सेवा दे रहे थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस. ठाकुर एवं जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमीला चौहान उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने हेल्थ कैम्प में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं निर्देश दिए की सभी ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए एवं इसके अतिरिक्त इनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जिससे शासन की योजना के अनुसार यदि कोई बीमार होता है तो उसे 5 लाख रूपए दवाई आदि के लिए दिए जा सके। श्री मिश्रा ने कहा कि सभी ग्रामीणों के संजीवनी कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाए। जिससे उनके स्वास्थ्य की समस्त जानकारी इस कार्ड में रहे। इस संजीवनी कैम्प में टीकाकरण से यदि कोई रह गया हो तो अपना टीकाकरण करवा लेवे। श्री मिश्रा ने बच्चों से स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की एवं स्वास्थ्य के संबंध में क्या-क्या सावधानियां रखी जाए उसे बताया गया। सावधानी ईलाज से बेहतर है। इस कैम्प में अपना चेकअप अनिवार्य रूप से करवाए जिससे यदि कोई बीमारी हो तो उसका पता अभी लग जाए एवं उसका ईलाज किया जा सके। आदिवासी बाहुल्य जिला जहां 90 प्रतिशत आदिवासी जनसंख्या निवास करती है। जिले में स्वास्थ्य सूचकांको की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। इसे सुधार हेतु ‘‘संजीवनी हेल्थ कैम्प‘‘ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा एक अभिनव पहल प्रारंभ की है जिसके तहत हितग्राहियों की समस्याओं को दूर करते हुए प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन किया जागकर अन्य सहायक सेवाओं का भी समेकित संजीवनी हेल्थ कैंप में किया जाएगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान निराम्य भारत को हितग्राही का चिन्हांकन इस कैम्प की विशेषता रहेगी। वैक्सीनेशन तथा आयुष शिविर की उपलब्धता रहेगी। इस कैम्प में संजीवनी कार्ड का वितरण होगा। जिले में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किए जाएगे। जिसमें एम.बी.बी.एस. तथा सी.एच. आफिसर उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक विकास खंड में एक दिवस में 4 कैम्प कुल 24 कैम्प आयोजित होगें। प्रत्येक सप्ताह में कुल 48 ग्राम पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैम्प अंतर्गत 0-6 वर्ष के बच्चे एवं उनकी माताओं, गर्भवती माताओं तथा किशोर बालक, बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाएगा। इस कैम्प में स्वास्थ्य परिक्षण अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटीस-बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर संजीवनी रजिस्टर का संधारण होगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग को दायित्व सौपा गया है। कलेक्टर स्वयं संजीवनी कैम्प की सतत मानिटरिंग एवं व्यवस्था का जायजा लेगें। विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी यह कैम्प आयोजित होगा। संजीवनी कैम्प तलावली में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमीला चौहान, डॉक्टर्स, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, तहसीलदार श्री आशिष राठौर एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


ग्राम तलावली में आदिवासी कन्या आश्रम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया
  • कलेक्टर ने बच्चों के साथ छात्रावास की व्यवस्था का जायजा लिया, बच्चों ने बताया कि हमे अच्छा खाना मिलता है
 
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः संजीवनी हेल्थ कैम्प का जायजा लेने आज ग्राम पंचायत तलावली गए थे। जहां पर समीप ही आदिवासी कन्या आश्रम तलावली का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां की व्यवस्था को देखा, यहां पर कक्षा में अध्ययनरत कुमारी लक्ष्मी एवं कुमारी प्रिया से व्यवस्था के संबंध में बडे आत्मीय तरिके से चर्चा की बच्चों ने बेबाक चर्चा में बताया कि हमें यहां पर पतली दाल नहीं अच्छी गाढी दाल मिलती है और विभिन्न प्रकार की जैसे मूंग की दाल, उडद की दाल, अच्छी रोटी, चावल मिलता है, खाना हमें पेटभर मिलता है। नाश्ते की व्यवस्था भी प्रतिदिन रहती है। वह भी अलग-अलग प्रकार का होता है। टी.वी.की केबल अभी चुहों ने काट दी है। खेलने के समय हम खेलते हैं एवं पढने के समय हम प्रातः 4 बजे उठकर पढते है। यहां की व्यवस्था सब ठीक है। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के स्टाफ को बाहर ही रखा एवं बच्चों से चर्चा के दौरान किसी को भी अंदर नहीं आने दिया। बच्चो ने भी पूरे उत्साह से सभी प्रश्नों का जवाब दिया। जाते समय श्री मिश्रा ने कहा कि जो टी.वी. की केबल चुहों ने काट दी है हम तत्काल उसे सही करवा देंगे।


बेकार चीज का उपयोग कर बेहतर गार्डन बनाया, कलेक्टर ने आज इस गार्डन का निरीक्षण किया


jhabua news

झाबुआ। मेघनगर नगर परिषद में रोड साईड शहर की बेकार वस्तुओं का उपयोग कर बेहतर तरीके से उनका गमला बनाकर बढिया फूलों के पौधे लगाकर सुसज्जित किया गया। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बेहतर रूप से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ मेघनगर, सुन्दर मेघनगर की परीकल्पना को स्वयं देखा एवं मुक्तकंठ से सराहना की। यहां पर बेकार प्लास्टीक की बाटल एवं बेकार टायर का उपयोग कर उसे रंग रोगन कर इसमें मिट्टी डालकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं उसकी सुन्दरता देखने लायक थी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर उपस्थित थे।


त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2022
  • मतदाताओं के पंजीकरण तथा दावे आपत्ति दिनांक 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक प्राप्त किए जाएगें
झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2022 का कार्य प्रगति पर है। जिसके अंतर्गत ऐसे समस्त पात्र मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है। उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा और ऐसे मतदाता जो एक ग्राम पंचायत से किसी अन्य ग्राम या शहर में निवास करने लेगें है या ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है एवं ऐसी महिलाएं जो विवाह होकर अन्य स्थान पर चली गई है उनके नाम विलोपित किए जाएगें। तथा ऐसे मतदाता जिनके नाम, आयु एवं पते में कोई सुधार करना हो उनमें यथा स्थान संशोधन किया जाएगा। मतदाताओं  के पंजीकरण तथा दावे आपत्ति प्रस्तुत करने की अपील हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उसके आश्रित ग्रामों में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। आपके द्वारा निर्धारित किए गए दावे आपत्ति केन्द्रों पर, प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा 4 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: