मधुबनी : जिला टीम को प्रशिक्षित करेंगें BCCI कोच मनीष व चन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मधुबनी : जिला टीम को प्रशिक्षित करेंगें BCCI कोच मनीष व चन्द्र

bcci-coach-will-train-madhubani-team
मधुबनी, बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में दरभंगा में आयोजित होने बाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए , मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की टीम को प्रशिक्षित करेंगें, बीसीसीआई  ए ग्रेड कोच व पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मनीष ओझा व चन्द्र मोहन झा। इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ ने बहरबन बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान पर  21 मार्च 2022 से 24 मार्च 2022 तक हेमन ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  किया जा रहा है।जिसमें  मधुबनी जिला क्रिकेट के इतिहास में पहली वार बीसीसीआई कोच व पूर्व बिहार, झारखंड व रेलवे खिलाड़ी चन्द्र मोहन झा प्रशिक्षण देंगें। वहीं मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ओंकार नाथ झा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में  बीसीसीआई के ए ग्रेड कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा भी 22,23,24 मार्च को प्रशिक्षण देने के लिए आ रहे हैं।  सचिव कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हेमन ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ जिले के सभी आयु वर्ग के प्रतिभावान खिलाड़ी भी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं। सचिव कालीचरण ने बताया कि  इस प्रशिक्षण शिविर के बाद मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हेमन ट्रॉफी टीम की घोषणा की जाएगी जो 25 मार्च से दरभंगा पोलो मैदान नेहरू स्टेडियम के टर्फ पिच पर शुरू होने बाले मैच में भाग लेगी।  सचिव कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टीम पहला मैच 27 मार्च को शिवहर जिला की टीम से, दूसरा मैच 29 मार्च को सीतामढ़ी जिला की टीम से, तीसरा मैच 2 अप्रिल को मुजफ्फरपुर जिला की टीम से और चौथा मैच 3 अप्रिल को दरभंगा जिला की टीम से खेलेगी। क्रिकेट विशेषज्ञ व राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि बीसीसीआई कोच मनीष ओझा व सी एम झा से प्रशिक्षण प्राप्त कर मधुबनी जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी निश्चित रूप से बुलंदियों को छुएंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: