झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 29 मार्च

प्रधानमंत्री श्री मोदी 29 मार्च को प्रदेश के 5.5 लाख हितग्राहियों का वर्चुअली गृह प्रवेश

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान छतरपुर से हुए कार्यक्रम में शामिल, आवासों के गृहप्रवेशम् कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित हितग्राही उपस्थित थे

jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 5.5 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए तथा वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेे। इसके साथ ही प्रदेश के जिलो में मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद रहेे।  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, अन्य चैनल्स, वेब कास्टिंग एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स के माध्यम से दोपहर 12.30 बजे से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। हर गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उसका पक्का मकान हो आज उसका सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले भर में हितग्राहियों को पक्के आवास की सोगात गृह प्रवेश के माध्यम से कराई गई। जिला स्तर का यह आयोजन जिला पंचायत के नवीन सभागृह में आयोजित था। जिसमें कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक, भाजपा पदाधिकारी श्री किशोर भाबर उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि के द्वारा 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जिले के सभी ग्राम स्तरिय अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीणजन, पंचायत पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने का अनुरोध किया गया था। इस आयोजन में बडी संख्या में जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे। आयोजन स्थल पर वर्चुअल रूप से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सभी के द्वारा सुना गया।

जनसुनवाई में 28 आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे - कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त किये गए। जनसुनवाई के आवेदन पत्र  का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को जनसुनवाई में 28 आवेदन प्राप्त किए गए। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन जिसमें प्रार्थी श्री लाला पिता मगन हटिला ग्राम सासापुर राणापुर द्वारा आवेनद प्रस्तुत किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने बाबत प्रस्तुत किया है। प्रार्थी सुरजबाई पति स्व. नरसिंह भारती निवासी रायपुरिया पेटलावद द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें मॉ भद्रकाली माताजी मंदिर ग्राम सागडिया ग्राम पंचायत माता पाडा में अपनी स्वेच्छा से एवं निजी खर्च एवं व्यय से धर्मशाला एवं कुटिया बनाए जाने की अनुमति के संबंध में प्रस्तुत किया है। प्रार्थी गोपाल पिता स्व. भूरसिंह राठौर ग्राम उमरदरा तहसील मेघनगर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें ग्राम खोखर खादन में कृषि भूमि क्रमांक 124, 125 कुल रकबा 4338 हेक्टर के नामांतरण करने बाबत प्रस्तुत किया है। प्रार्थी श्रीमती पिरू पति शंभु भाबर आंगनवाडी कार्यकर्ता छायनपाडा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें आवेदिका को 62 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पूर्व 10 वर्ष पहले ही सेवा निवृत्त कर दिया गया जो गलत है। आवेदक श्री देवीसिंह सिगांड पिता श्री रूपसिंह सिंगाड एवं 5 अन्य द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें जिला सरकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा रामा कालीदेवी (उमरकोट) के प्रबंधक द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों को खाद बीज एवं राशि नहीं दी जा रही है। हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।  कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रति जनसुनवाई में सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शहरी विकास, अनिवार्य रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश हैे कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।


ग्राम भांजी डुंगरा में खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक पर डाक्यूमेन्टरी फिल्म गेट्स वेंचर द्वारा तैयार की

  • खाटला बैठक में टीकाकरण एवं विकास की योजनाओं से ग्रामीणों से कलेक्टर द्वारा रूबरू चर्चा      

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्राम खाटला बैठक में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की जिसमें ग्रामीणों को शत प्रतिशत टीकाकरण एवं टीकाकरण नहीं करवाने पर कोरोना का संक्रमण पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में चर्चा की एवं उचित मुल्य की दुकान से मिलने वाला राशन अब वाहन से आपके गांव तक उपलब्ध कराए जाने की सुविधा दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लोग छुट गए है। वह अपना आवास प्लस में नाम अनिवार्य रूप से जुडवा लेवे। आयुष्मान कार्ड सभी परिवार के लोग बनवा ले घर के किसी सदस्य या स्वयं के बीमार होने पर अस्पताल में लगभग 5 लाख रूपए की दवाईयां / ईलाज की राशि प्राप्त हो सकती है। वर्तमान में आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के बनाए जा रहे है। इसका लाभ लेवे यह कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे है। बीमारी में घर की सभी जमा पूंजी खर्च हो जाती है एवं लोग कर्ज में पड जाते है। इसके लिए अभी से आप आयुष्मान कार्ड बना ले । गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन निःशुल्क प्राप्त करे। राज्य शासन एवं भारत शासन की समस्त योजना जो ग्रामीणों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाती हैं एवं समाज में स्वाभीमान से खडे रहने के लिए बनाई गई है। इसका लाभ ले। किसी भी प्रकार की योजना में यदि कोई समस्या हो तो समीप की ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या जिला स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है। आज खाटला बैठक में मुख्य रूप से डाक्युमेंटरी फिल्म गेट्स वेंचर की टीम द्वारा तैयार की जा रही है। जिसमें कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं विकास के मुद्दो पर टीकाकरण के जन जागरूकता, टभ्काकरण के लिए भ्रांतियों को दूर करना एवं गांव के विकास में सभी का योगदान के संबंध में आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजाराम खन्ना, गेट्स वेंचर की टीम एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


मीडिया प्रतिनिधियों का हेल्थ चेकअप कैम्प के लिए कलेक्टर ने चर्चा की

       

jhabua news
झाबुआ। आज दोपहर कलेक्टर श्री सोमश मिश्रा के द्वारा समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य कैम्प लगाकर पत्रकारों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। श्री मिश्रा ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे अपना स्वास्थ्य चेकअप शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय जिला चिकित्सालय में करवाए। इस स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटिज बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच निःशुक्ल की जाएगी। श्री मिश्रा ने अनुरोध किया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। इस बैठक में पत्रकारगण श्री श्याम त्रिवेदी, श्री अहद खान, श्री अमित शर्मा, श्री दौलत गोलानी, श्री राजेन्द्र सिंह राठौर, श्री हरिश जादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजारामा खन्ना, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

 

झाबुआ। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यालय के परिसर में जनप्रतिनिधि, पटेल, तड़वी, स्व. सहायता समूह के लिए उन्मूखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री बन्टी डामोर, पार्षदगण श्री लक्ष्मणसिंह राठौर श्री पीटर बबेरिया, श्री रोहित बैरागी, श्री अली अजगर, श्री विकास रावत, श्री आनंद चौहान, एवं परियोजना स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री बन्टी डामोर एवं श्री लक्ष्मणसिंह राठौर के द्वारा सम्बोधन कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक श्री बालूसिंह सस्तिया द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आभार व्यक्त किया गया।


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित’, महिला मोर्चा के 19 मंडल अध्यक्ष भी नियुक्त


झाबुआ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्रीमती माया नारोलिया जी की सहमति एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक के अनुशंसा पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार द्वारा भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ की जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणा इस प्रकार है श्रीमती सुनीता  गोविंद अजनार जिला अध्यक्ष रानापुर कुमारी शालिनी यादव उपाध्यक्ष पेटलावद श्रीमती मंजू बाला प्रदीप पिपाड़ा उपाध्यक्ष कल्याणपुरा कुमारी पिंकी पाठक उपाध्यक्ष थांदला श्रीमती विनिता कमलेश नाहर उपाध्यक्ष रानापुर श्रीमती केसरी हीहोर महामंत्री पारा श्रीमती जानवी संजय भाबर जिला मंत्री नोगामा श्रीमती कविता हिंदू मसानिया जिला मंत्री कुंदनपुर श्रीमती चित्रा गोतम जिला मंत्री पिटोल श्रीमती कामिनी रुनवाल जिला मंत्री थांदला श्रीमती वर्षा पंकज जखेटीया कोषाध्यक्ष रानापुर कुमारी नैना पनीहार मिडिया प्रभारी रानापुर श्रीमती श्रीमती मीनू मकवाना कार्यालय मंत्री झाबुआ इसी प्रकार श्रीमती प्रीति पांचाल सदस्य श्रीमती हुमा दल सिंह रावत ममता दिलीप डामोर  श्रीमती धापू बाई राम लाल पाटीदार सदस्य श्रीमती उर्मिला कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह राठौर श्रीमती लीला भाबोर श्रीमती माया अग्रवाल श्रीमती शिल्पा वर्मा श्रीमती उषा सोनी श्री श्रीमती लक्ष्मी दिनेश मेवाड़ श्रीमती अंजलि मोहनिया श्रीमती अनीता चोहान श्रीमती मार्था डामोर श्रीमती सब्बू किंगा डामोर श्रीमती कलमा बामणिया श्रीमती अनीता उपाध्याय श्रीमती रेखा शर्मा श्रीमती पदमा सोलंकी श्रीमती सुनीता अजनार श्रीमती सुनीता भुरीया श्रीमती कविला गणावा सदस्य नियुक्त किए गए श्रीमती सुनीता अजनार द्वारा 19 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा निम्नानुसार की गई श्रीमती सुनीता वर्मा मंडल अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती राधा वसुनिया मंडल अध्यक्ष रानापुर श्रीमती अंजू मेड़ा मंडल अध्यक्ष पिटोल श्रीमती अन्नबाई राकेश डामोर मंडल अध्यक्ष देवझीरी श्रीमती शारदा रावत मंडल अध्यक्ष बोरी कुमारी राधा सिंगाड़ मंडल अध्यक्ष बन  श्रीमती रमिला सर्वे सिंह हटीला मंडल अध्यक्ष कुंदनपुर श्रीमती गौराबाई बहादुर मालीवाड़ मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा श्रीमती दीपमाला बामणिया मंडल अध्यक्ष मेघनगर श्रीमती शारदा बालू चरपोटा मंडल अध्यक्ष मदरानी श्रीमती आशा प्रकाश बामणिया मंडल अध्यक्ष नौगांवा श्रीमती कांता अर्जुन मेड़ा मंडल अध्यक्ष काकनवानी श्रीमती आरती सिसोदिया मंडल अध्यक्ष थांदला श्रीमती ममता चरपोटा मंडल अध्यक्ष खवासा श्रीमती ज्योति बैरागी मंडल अध्यक्ष पेटलावद श्रीमती संगीता कैलाश चंद डामोर मंडल अध्यक्ष रायपुरिया श्रीमती किरण बाई डामोर मंडल अध्यक्ष पारा श्रीमती सविता अमलियार मंडल अध्यक्ष रामा श्रीमती रेशम भेरूलाल भुरीया मंडल अध्यक्ष सारंगी सभी नियुक्तियों पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर प्रदेश मंत्री संगीता सोनीभाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल सहित जिला भाजपा पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ प्रेशित की है


वृद्धजन-पेंषनर गंभीर बीमारी के इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवायें ।


झाबुआ । वृद्धजनों को  गंभीर बीमारी के ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की अत्यन्त आवश्यतका होती हैे जो कलेक्टोरेट परिसिर स्थित लोक सेवा केन्द्र झाबुआ पर बनाये जाते हे । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि जिन वृद्धजन/पेंशनरों को आयुष्मान काार्ड बनवाना हो वे आधार कार्ड की छाया प्रति एवं समग्र आईडी लेकर स्वयं लोक सेवा केन्द्र कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते है । श्री राठोर ने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिये वे ही वृद्धजन पात्र होगें जिनका नाम वर्ष 2011 की जनगणना में होगा ।2011 की जनगणना में जिनका नाम नही होगा वे अपात्र माने जायेगें ।


गच्छाधिपति श्री के मालवा प्रवेश व झाबुआ चार्तुमास को लेकर ’अखिल भारतीय राजैन्द्र जैन परिषद की चारो इकाइयों की बेठक सम्पन्न’


jhabua news
झाबुआ  । त्रिस्तुतिक परंपरा के सप्तम जैन आर्चाय पुण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति,अखंड सुरि मंत्र आराधक , मालवा की माटी के रत्न झाबुआ जिले के गोरव धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज सा आदि मुनि मण्डल के  झाबुआ जिले के थांदला शहर से मध्यप्रदेश में प्रवेश एवं झाबुआ शहर में चातुर्मास को लेकर अखिल भारतीय श्री राजैन्द्र जैन नवयुवक, महिला परिषद, बालिका परिषद, व तरुण परिषद की चारो इकाइयों की बेठक महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा कटारिया झाबुआ परिषद अध्यक्ष प्रमोद भंडारी श्री संघ अध्यक्ष मनोहर लाल भंडारी वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश नाकोड़ा श्री संघ सचिव अनिल रुनवाल यशवंत भंडारी भरत बाबेल अरविंद लोड़ा संतोष प्रधान संजय मेहता के मार्गदर्शन में स्थानीय श्री गोड़ी पार्श्वनाथ जैन तिर्थ किशन पुरी पर आयोजित की गई उक्त बेठक में प्रकाश छाजेड ( पारा) जितेंद्र बरमेचा संजीव वागरेचा संतोष मालवी निलेश शाह पुष्पक संघवी निखिल सेठिया प्रदीप कटारिया डाक्टर प्रदीप संघवी मुकेश लोड़ा मनोज बाबेल कांतिलाल पगारीया पंकज मोगरा रोहित शर्मा देवेन्द्र नाहर शाश्वत मेहता हुकमीचन्द छाजेड सोहनलाल कोठारी प्रकाश कटारिया अनिल संघवी अमित मेहता पंकज दयड़ा  मंजु पोरवाल निकीता नाहर किरण मेहता शिला संघवी टिना नाहर रुचि जैन डिम्पल दयड़ा दिव्या संघवी सहित सैकड़ों परिषद कायकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति  में सभी के सुझाव एवं विचारों के साथ वृहद बैठक का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक एवं झाबुआ श्री संघ प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि  पूण्य सम्राट के पटृधर गच्छाधिपति धर्म दिवाकर आर्चायदेव श्री मद् विजय नित्यसेन सुरिस्वरजी महाराज साहेब अपने मुनि मण्डल के साथ मरुधर से उग्र विहार करते हुए दिनांक ०३ध्०४ध्२०२२ , रविवार को थांदला शहर में प्रवेश कर रहे हैं गुरुदेव के मध्यप्रदेश में प्रवेश को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या में थांदला में पहुँच ज्ञ गुरु गच्छ की शोभा में अभिवृद्धि करने का आह्वान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: