मधुबनी (रजनीश के झा) निर्वाची पदाधिकारी 22 मधुबनी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 2022 के लिए बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना स्थल निर्माण के परिप्रेक्ष्य में आर के कॉलेज, मधुबनी का निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 04 अप्रैल 2022 को होना सुनिश्चित है। मतदान के उपरांत दिनांक 07 अप्रैल 2022 को मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में आर के कॉलेज, मधुबनी का चयन बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के रूप में किया गया है। बज्रगृह के रूप में जहां आर के कॉलेज के भूगोल विभाग के भवन का चयन किया गया है, वहीं मतगणना स्थल के रूप में पुराने मल्टीपरपस हॉल का चयन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतगणना अनुरूप अपेक्षित निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आर के कॉलेज परीक्षा भवन में अवस्थित ईवीएम मशीन के संरक्षण हेतु बनाए गए बज्रगृह का भी निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि परीक्षा भवन में रखे हुए ईवीएम मशीनों को अन्य राज्य को भेजा जाना है, जिसके लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया है। मौके पर श्री अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल, मधुबनी एवं श्री विवेक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के साथ साथ अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शुक्रवार, 11 मार्च 2022
मधुबनी : बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना स्थल निर्माण का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें